केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, PM-CARES Fund से 100 नए अस्पतालों में लगाएं जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट

नई दिल्ली। पीएम केयर्स फंड  के तहत 100  नए अस्पतालों में उनका खुद का ऑक्सीजन प्लॉंट बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है। भारत सरकार ने 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन आयात करने का निर्णय भी लिया है। इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि देश के कई राज्यों से ऑक्सीजन को लेकर मदद मांगी गई है, ऐसे में मोदी सरकार ने महामारी के प्रकोप के बीच फैसला लिया है कि अब पीएम केयर्स फंड के तहत 100 नए अस्पतालों में उनका खुद का ऑक्सीजन प्लांट होगा। मतलब 100 नए अस्पतालों में अब उनका खुद का ऑक्सीजन प्लांट लगेगा। इसे लेकर सरकार ने कहा है कि 100 नए अस्पतालों में पीएम केयर फंड के तहत ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे और 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन का आयात भी किया जाएगा। केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते 50,000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी।

दरअसल, कोरानो (Coronavirus) के केस में उछाल के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी दबाव महसूस किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने पहले ही स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट में करीब डेढ़ गुना बढ़ोतरी की है। सरकार ने आयुष्मान योजना पर भी बजट पर खासा ध्यान दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *