बुलंदशहर। 26 मार्च को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। बुलंदशहर में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को पंचायत चुनाव होना है, जिसमे 17 ,18 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया की जानी है व 19,20 अप्रैल को स्क्रूटनी की प्रक्रिया होगी, जबकि 21 अप्रैल को नाम वापसी व स्माल अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 29 अप्रैल को प्रतियाशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। किसका सितारा बुलंद होगा वो 2 मई 2021 को मतगणना के बाद पता चलेगा। फिलहाल बुलंदशहर पंचायत चुनाव में 21 लाख 23 हज़ार 736 वोटर गांव की सरकार को चुनने वाले हैं।
बता दें कि ये चुनाव 3593 मतदान केंद्रों पर होना है, जिसमे 4312 पोलिंग पार्टियां चुनाव कराएंगी। इनमे कैटेगरी के हिसाब से संवेदनशील मतदान केंद्र की संख्या 432 है, अति संवेदनशील मतदान केंद्र 368 और अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र की संख्या 230 है।
निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी प्रत्याशियों के लिए जमानत राशि की सूची के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य की 500 रूपये, प्रधान पद की 2000 और जिला पंचायत सदस्य की जमानत राशि 4000 रूपये रखी गई है।
इनमे प्रधान पद के उम्मीदवार को 75 हजार रूपये, क्षेत्र पंचायत पद के उम्मीदवार को भी 75 हजार रूपये और जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी को 1 लाख 50 हजार रूपये की अधिकतम राशि ही खर्च करनी पड़ेगी।
ज़िलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से भी पर्याप्त प्रबंध किया गया है। कोविड गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा।