कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई मीटिंग… एक्टिव मरीज 3 हजार के पार
जिनमें से एक केस जुलाई में, दो सितंबर में और एक नवंबर....
DESK: दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। कोरोना को देखते हुए एयरपोर्ट पर विदेशी यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू की गई है। भारत में ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 और बीएफ.12 के मामले मिले हैं। ओमिक्रोन के सब वेरिएंट के मामले गुजरात और ओडिशा में सामने आए हैं। भारत में कोरोना के BF-7 वैरिएंट के चार केस है जिनमें से एक केस जुलाई में, दो सितंबर में और एक नवंबर में मिला है।
कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हाई लेवल बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना के हालात की समीक्षा बैठक करेंगे। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 185 नए केस सामने आये हैं जबकी 1 लोग की कोरोना की वजह से मौत हुई है। 185 नए केस आने से देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 3,402 पहुंच गई है जबकी देश में कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 4,46,76,515 पहुंच गई है।
देश में कोरोना से अब तक कुल 4,41,42,432 लोग ठीक हुए हैं जबकी अब तक कुल 5,30,681 मौत कोरोना का वजह से हो चुकी है। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.80%, एक्टिव केस 0.01%, डेथ रेट 1.19% है। देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक कुल 2,20,02,12,178 डोज़ लगाई जा चुकी है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 66,197 डोज़ लगाई गई है।