गोरखपुर। पिछले दिनों गगहा में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर सोमवार को प्रेस क्लब में अपने परिवारवालों के साथ आई महिलाओं ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके परिवार के लोगों को जबरन फंसाया जा रहा है।
महिला प्रियंवदा ने कहा कि मेरे पति को पुलिस ने धोखे से थाने बुलाकर गिरफ्तार कर लिया। 2 तारीख की रात मेरे पति घर पर ही थे तभी उनके मोबाइल पर फोन आया और उन्हें थाने बुलाया गया। थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने उन्हें वहीं बैठा लिया। बाद में किसी तरह मेरे पति ने घरवालों को सूचना दी की उन्हें बहुत मारा पीटा गया है और हत्याकांड में शामिल होने की बात को लेकर दबाव बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि परिवार के लोग जब थाने पहुंचे तो पुलिस वालों ने छोड़ने से इंकार कर दिया। मजबूर होकर हम सभी आज मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से गुहार लगाते हैं कि हमें और हमारे परिवार को अपनी पुलिस से बचाएं।
इतना ही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के 6 लोगों को पुलिस वालों ने जबरदस्ती उठाया है और हत्या में शामिल होने की बात कबूल करने का दबाव बना रही है।
इस दौरान अमित सिंह की मां मंजू सिंह ने कहा कि मेरा लड़का बेकसूर है वह तो खेत में काम कर रहा था अभी फसल काटने का काम चल रहा है। सारी फसल खेत में पड़ी है।