नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का कोरोना वायरस संक्रमण के चलते निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। शेष नारायण सिंह ने कई अखबारों में बतौर संपादक काम किया था और कई समाचार पत्रों में अब भी स्तंभ लेखन करते थे। शेष नारायण सिंह मूलत: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के रहने वाले थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह के निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि शेष नारायण सिंह पत्रकारिता जगत में अपने योगदान के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।
बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। इस वायरस की चपेट में आकर लाखों लोगों ने अपनी जान गवा दी है। इन लोगों में बड़े नेताओं से लेकर आम आदमी और पत्रकार के नाम भी शामिल है।