सीरम इंस्टीट्यूट ने घटाई कोविशील्ड की कीमत, जानिए राज्यों को अब कितने रुपये में मिलेगी वैक्सीन
सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि वैक्सीन की कीमत को लेकर राज्य सवाल उठा रहे थे। केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बॉयोटेक को चिट्ठी लिखकर कीमतों पर फिर से विचार करने की अपील की थी।
नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों को दी जाने वाली कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत घटा दी है। सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि कोविशील्ड की कीमत में 25% कटौती की गई है। इससे राज्यों को काफी राहत मिलेगी। राज्यों को अब कोविशील्ड 400 रुपये की जगह 300 रुपये में मिलेगी।
सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि वैक्सीन की कीमत को लेकर राज्य सवाल उठा रहे थे। केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बॉयोटेक को चिट्ठी लिखकर कीमतों पर फिर से विचार करने की अपील की थी।
उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑप इंडिया की तरफ से राज्य को दी जाने वाली वैक्सीन की कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये प्रति डोज करता हूं और यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इससे राज्य के हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी। इससे और ज्यादा वैक्सीनेशन हो पाएगा और अनगिनत जिंदगियां बचाई जा सकेंगी।