इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी Shabnam की सजा, जानिए क्या  है पूरी खबर ?

नई दिल्ली।  भारत (India) को आजादी मिलने के बाद देश में पहली बार कोई महिला (Female) सूली पर चढ़ाई जाएगी। दरअसल, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) जिले की शबनम (Shabnam) और उसका प्रेमी सलीम (Salim) एक साथ सूली पर लटकाए जाएंगे।

बता दें कि अमरोहा जिले के हसनपुर क्षेत्र के गांव बावनखेड़ी के शिक्षक शौकत अली की इकलौती बेटी शबनम के सलीम के साथ प्रेम संबंध थे। सूफी परिवार की शबनम ने अंग्रेजी और भूगोल में एमए की पढ़ाई की थी। उसके परिवार के पास काफी जमीन थी। वहीं, सलीम पांचवीं फेल था और पेशे से एक मजदूर था। इसलिए दोनों के संबंधों को लेकर परिजन विरोध कर रहे थे। शबनम ने 14 अप्रैल, 2008 की रात अपने प्रेमी के साथ मिलकर ऐसा खूनी खेल खेला कि सुनकर पूरा देश हिल गया था। शबनम ने अपने माता-पिता और 10 माह के भतीजे समेत परिवार के सात लोगों को पहले बेहोश करने की दवा खिलाई। बाद में कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *