MP के सोमेश्वर धाम सेवा समिति शिव भक्तो ने किया जलाभिषेक
श्रावण मास के प्रथम सोमवार को सोमेश्वर धाम सेवा समिति के शिव भक्तो ने वेदिक मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक किया,श्रावण मास के अंतिम सोमवार को नगर में एक विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी
MP: श्रावण मास के प्रथम सोमवार को सोमेश्वर धाम सेवा समिति के शिव भक्तो ने सुबह वृह्म मुहूर्त में जिला मुख्यालय दुर्ग पर स्थित प्राचीन सोमेश्वर धाम मंदिर पर पहुंचकर सोमेश्वर धाम शिव जी का वेदिक मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक किया।
सोमेश्वर धाम सेवा समिति के शिव भोक्त प्राचीन सोमेश्वर धाम मंदिर के पट पर ताला लगा होने के कारण अपने साथ पाइप लेकर गए थे पाइप के माध्यम से शिव भोक्तों ने दूध जलाभिषेक किया ओर प्राचीन सोमेश्वर धाम मंदिर के दरवाजे पर ही विधिवत पूजा पाठ की गई।
सोमेश्वर धाम सेवा समिति शिव भोक्तो ने बताया कि श्रावण मास के अंतिम सोमवार को नगर में एक विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी एवं प्राचीन सोमेश्वर धाम मंदिर पर पहुंचकर पूजा पाठ के साथ जलाभिषेक किया जाएगा।
➡️रायसेन मध्य प्रदेश में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को सोमेश्वर धाम सेवा समिति के शिव भक्तो ने वेदिक मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक किया
➡️सोमेश्वर मंदिर के दरवाजे वर्ष में सिर्फ एक ही बार शिवरात्रि के दिन खोलें जाते हैं वाकी सालभर ताला लगा रेहता है#Someshwar #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/SZKBXUcccr— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) July 22, 2024
बता दें कि रायसेन जिला मुख्यालय पर स्थित प्राचीन सोमेश्वर धाम मंदिर के दरवाजे वर्ष में सिर्फ एक ही बार शिवरात्रि के दिन खोलें जाते हैं वाकी सालभर ताला लगा रेहता है।