नई दिल्ली। मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीत चुकीं सायना नेहवाल कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इन दिनों वो थाईलैंड में बैडमिंटन टूर्नामेंट खेल रही थीं। इसी बीच वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं। जिससे टीम के लिए टेंशन बढ़ गई है। हालांकि उन्हें थाईलेंड के एक अस्पताल में 10 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है।
बता दें कि साइना के कोरोना पॉजिटिव होने से उनको बड़ा झटका लगा है क्योंकि 12 से 17 जनवरी के बीच योनेक्स थाईलैंड ओपन खेला जाएगा। वहीं, 19 से 24 जनवरी के बीच टोयोटा थाईलैंड ओपन और 27 से 31 जनवरी के बीच बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स खेला जाएगा। इन सबके बीच साइना के इस वायरस से संक्रमित होने का नुकसान उठाना पड़ सकता है।