उत्तर प्रदेशऐतिहासिक

स्वपनिल कुसाले ने भारत को दिलाया तीसरा मेडल, प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने जीत की दी बधाई

पेरिस ओलंपिक 2024 के 6ठें दिन भारत की झोली में एक और मेडल आया है। इस बार स्वपनिल कुसाले ने ओलंपिक डेब्यू में पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में ब्रॉन्ज मेडल मिला है

पेरिस ओलंपिक 2024 के 6ठें दिन भारत की झोली में एक और मेडल आया है। इस बार स्वपनिल कुसाले ने ओलंपिक डेब्यू में पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में ब्रॉन्ज मेडल मिला है। इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया। दरअसल, स्वपनिल इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। इसके अलावा वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाले 7वें भारतीय निशानेबाज हो गए हैं।

देश ने जीता तीसरा ब्रॉन्ज मेडल

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का ये तीसरा मेडल है। इससे पहले मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था। आपको बता दें स्वपनिल कुसाले ने 422.1 स्कोर के साथ मेडल जीता। वहीं चीन की के. लियू. युकुन 594 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता है, जबकि 461.3 स्कोर के साथ कुलिस सेरी ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन! इसके अलावा उन्होंने लिखा कि पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। साथ ही लिखा कि इससे हर भारतीय खुश है।

https://x.com/narendramodi/status/1818929861135573032

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

सीएम योगी ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए स्वप्निल कुसाले को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर हार्दिक बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने लिखा कि यह ऐतिहासिक विजय असाधारण खेल कौशल का प्रतिफल है। यह जीत देश के असंख्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। सात ही लिखा कि वैश्विक मंच पर भारत को गौरवान्वित किया।

https://x.com/myogiadityanath/status/1818931326851989931

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button