Tag Archives: Aaryaa Digital

bhojpuri movie: सानिया सियां ​​हो गेल… देखिये आर्या डिजिटल पर

फिल्म: सानिया सियां ​​हो गेल
निर्देशक: अमित राय
निर्माता: प्रमोद कुमार
कलाकार: सनी कुमार सानिया, स्वाति सिंह, मनोज टाइगर, राजेश साहनी, दिनेश यादव, अजय निगम, रानी, ​​बिरजू यादव
कहानी: राजेश साहनी
संगीत: राहुल सिंह, साहिल खान
गीतकार: प्रदीप कुमार, उदय सिंह
गायक: सनी कुमार सानिया, कल्पना सिंह, आलोक कुमार, वर्षा कश्यप
डिजिटल पार्टनर: आर्या डिजिटल

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

ट्रेलर समीक्षा : आर्या डिजिटल पर रिलीज हुआ सानिया सियां ​​हो गेल का जबरदस्त ट्रेलर. जी फिल्म के निर्देशक अमित राय है तो निर्माता प्रमोद कुमार। ट्रेलर बेहद शानदार है. तो वही काफी मजेदार लग रहा है. ट्रेलर में हम देख सकते है की कलाकार सनी कुमार सानिया का बेहद आकर्षित रोल है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

तो वही सनी कुमार सानिया का धमाकेदार एक्शन रोल है. तो वही ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शक कलाकार सनी कुमार सानिया को देख कर काफी खुश नजर आ रहे है. तो वही अपने कमेंट के जरिये तो फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते नहीं थक रहे है. लोगों ने तो यहां तक कह दिया की फिल्म सुपरहिट होगी।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

तो कुछ ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मूवी का ट्रेलर बहुत अच्छा लगा दिल से और ऐसी फिल्म बनाते रहिए। आपके साथ हमारा प्यार और सहयोग है. आप भी देखिये सानिया सियां ​​हो गेल गा ट्रेलर सिर्फ आर्या डिजिटल पर

धमाकेदार एक्शन फिल्म “आक्रोश”… देखिये आर्या डिजिटल पर

फिल्म: आक्रोश
प्रोड्यूसर: संदीप सिंह
डायरेक्टर:अनिल कुमार वर्मा
संगीत: मुन्ना दुबे
कलाकार: विराज भट्ट, आर के यादव, प्राची सिंह, वृद्धि तिवारी, संजय पांडे, मनोज टाइगर, रुचिका प्रजापति
डिजिटल पार्टनर: आर्या डिजिटल

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर सेAaryaa Digital

समीक्षा : भोजपुरी सिनेमा से गायब हुए विराज भट्ट लम्बे समय के बात एक फिल्म के साथ लोटे है. जी फिल्म का नाम है ‘आक्रोश’ जिसके प्रोड्यूसर संदीप सिंह तो डायरेक्टर अनिल कुमार वर्मा है. तो वही ये फिल्म आर्या डिजिटल पर रिलीज हो गई है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

फिल्म संदीप सिंह ने निर्देशित की है। तो वही पूरी फिल्म बेहद शानदार है, फिल्म के गाने बेहद मधुर है, तो वही फिल्म आर्या डिजिटल पर रिलीज तो ही दर्शको के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. तो लोगो का कही अच्छा प्रतिक्रिया रहा. दर्शक कलाकार विराज भट्ट को देख काफी कुछ नजर आये तो वही किस ने लिखा की ट्रेलर देख कर ही पता चल गया था कि फिल्म बहुत प्यारी बनी है, आर्या डिजिटल पर रिलीज तो ही फिल्म 15 हजार के पार हो गई है. और आप भी देखिये आर्या डिजिटल पर

आर्या ग्रुप दो साल में करेगा 44 फिल्मों का निर्माण, मई में शुरू हो रही है फिल्म ‘होमगार्ड’ की शूटिंग

नई दिल्ली। आर्या ग्रुप ऑफ कंपनीज भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा धमाका करने वाली हैं। भोजपुरी फिल्मी दुनिया में फिल्मों की बाढ़ सी लाने वालें हैं। जैसा कि कंपनी के मालिक दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि उनकी कंपनी आगामी दो वर्षों में 44 फिल्मों का निर्माण करने जा रहीं हैं। जिसका शुभारंभ मई माहीने में होमगार्ड फिल्म की शूटिंग से हो जायेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि अधिकतर फिल्मों का कॉन्सेप्ट बिहार झारखंड व यूपी की पृष्ठभूमि से प्रेरित हैं। लेकिन,दर्शकों का मनोरंजन भरपूर जबरदस्त तरीके से होने जा रहा हैं। इन फिल्मों में भोजपुरी जगत के दिग्गज व चर्चित अभिनेता अभिनेत्री नजर आयेंगे। जबकि,फिल्मों में नवोदित प्रतिभाशाली कलाकारों का अभिनय भी देखने को मिलेगा। परंतु, फ़िल्म की मैकिंग क्वालिटी पर कोई समझौता नहीं किया जायेगा। दर्शकों के पसंद के अनुरूप वर्तमान समाज के अनुसार फिल्मों को फिल्माया जाएगा। जिससे सभी फिल्में दर्शकों को आकर्षित व मनोरंजित करें।

इन फिल्मों का निर्माण लल्लू एंड पुल्लु सिंह फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले की जानी हैं। जिसके निर्माता दुर्गेश आर सिंह राजपुत, निर्देशक धनंजय प्रताप सिंह, संगीतकार ओम झा, लेखक एबी मोहन व पीआरओ कुमार युडी हैं।

ट्रोल हुईं ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम नेहा पेंडसे, बोलीं- भारती या कपिल शर्मा नहीं जो लोगों को हंसाऊं

दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने हाल ही में सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ में सौम्या टंडन को रिप्लेस किया है। वह इसमें अनीता भाभी का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। नेहा पेंडसे ने अपने लुक्स से फैन्स को क्रेजी कर दिया है। अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं, दूसरी ओर कुछ फैन्स नेहा को सीरियल में रिप्लेसमेंट के चलते ट्रोल कर रहे हैं।

इस पर नेहा पेंडसे ने इंडियन एक्स्प्रेस से कहा, “लोगों ने अभी मुझे अनीता भाभी के किरदार में टीवी पर नहीं देखा है। अभी सिर्फ मेरी एक झलक दिखाई गई है। मैं जानती हूं कि लोग मुझे क्रिटिसाइज करेंगे, सौम्या टंडन के साथ लोग किस तरह इमोशनली जुड़े थे, मैं इस बात से पूरी तरह से वाकिफ हूं। लोगों को मुझे समझने में समय लगेगा। जितना वक्त एक नए रिलेशनशिप को बनने में लगता है, उतना। मैं जानती हूं कि ऑडियंस मुझे अपनाएगी।”

चमोली त्रासदी: श्रमिकों को निकालने के लिए अब टनल के ऊपर से होगी ड्रिलिंग,ड्रोन भी हुआ फेल

उत्तराखण्ड।  सुरंग में फंसे 35 कर्मचारियों का सुराग लगाने भेजा ड्रोन फेल हो गया है। अब रेस्क्यू टीमें सुरंग के ऊपर से ड्रिलिंग कर पता लगाने की कोशिश करेंगी। तपोवन जल विद्युत परियोजना की जिस 400 मीटर लंबी सुरंग में बीते रविवार को जल प्रलय से  35 कर्मचारी फंस गए थे, अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है। बचाव दल ने खोज और बचाव के सुरंग में ड्रोन भेजा, जो सुरंग के कुछ हिस्से तक ही जा पाया।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि इस सुरंग में  जमा गाद को निकालने के लिए चार दिन से मशीनें लगी हैं, लेकिन पूरी सुरंग गाद से भरी होने से अभियान बार-बार बाधित हो रहा है। अब परियोजना की दो सुरंगों के मुहाने पर ड्रिलिंग करने का फैसला लिया गया है। 400 मीटर लंबी इस सुंरग की ऊपरी सतह बहुत कठोर है। इसलिए ड्रिलिंग करना भी चुनौती से कम नहीं है। सुरंग के अंदर मलबा निकालने में जुटी मशीनों को भी तब कुछ देर मुश्किल का सामना करना पड़ा, जब लोहे की बड़ी-बड़ी छड़ें टनल  के दोनों तरफ से उभर आईं।

उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा में रविवार को आई आपदा ने भारी तबाही मचाई है। इस हादसे में अब भी कई श्रमिक लापता हैं। राहत व बचाव कार्यों में जुटे सुरक्षा बला सुरंग में फंसे  मजदूरों को निकालने में कोई कमी कसर नहीं छोड़ रहे हैं।  बुधवार शाम तक आपदा ग्रस्त क्षेत्र में से रेस्क्यू टीमों ने अभी तक 34 शव बरामद कर लिए हैं, जिनमें से 10 मृतकों क शिनाख्त हो गई है।

चिंता की बात है कि आपदाग्रसत क्षेत्र में अभी भी 170 व्यक्ति लापता हैं। रेस्क्य कार्य में जुटे एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,सेना, आईटीबीपी सहित बीआरओ के बहादुर जवानों की कोशिश लगातार जारी है।

लाल किला कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार का था ईनाम

दिल्ली। 26 जनवरी को आयोजित ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किला हुई हिंसा और तोड़फोड़ मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल ने बीती रात पंजाब के होशियारपुर से इकबाल सिंह गिरफ्तार  किया है। दिल्ली पुलिस ने इकबाल की गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का ईनाम रखा था।

इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को इस मामले के मुख्य आरोपी पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया था। स्पेशल सेल ने उसे अदालत में पेश जिसके बाद कोर्ट ने पूछताछ के लिए दीप सिद्धू को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

चमोली हादस : अब तक 32 शव बरामद,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड। चमोली जिले की ऋषिगंगा में आई जल प्रलय ने भारी तबाही मचाई है। इस हादसे में अब भी 206 लोग लापता है इनमें से बिजली परियोजना की सुरंग में फंसे हुए करीब 25-35 मजदूरों को निकालने की कवायद जारी है।  रैणी गांव स्थित ऋषिगंगा परियोजना की साइट से चार और शव मिले। इस तरह कुल मृतकों की संख्या 32 तक पहुंच गई है।

रैणी-तपोवन त्रासदी में बिजली परियोजना की टनल में तीन दिन से फंसे लोगों को रेस्क्यू करना मुश्किल होता जा रहा है। टनल के अंदर मौजूद टनों मलबा बचाव कार्य में बाधा बन रहा है। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है। लेकिन टनल के अंदर के हालात ऐसे हैं कि फंसे लोगों तक पहुंचना चुनौती बना हुआ है।

तपोवन परियोजना में दो सुरंग हैं। दो किमी लंबी मुख्य टनल पूरी तरह बंद है। इसका मुहाना भी पूरी तरह मलबे में दबा है। मुख्य टनल से 180 मीटर लंबी दूसरी टनल जुड़ती है। इसी टनल से रास्ता खोलने का प्रयास चल रहा है।

इस दूसरी टनल के साथ एक 450 मीटर लंबी सहायक टनल भी है, जहां करीब 30 मजदूरों के फंसे होने की सम्भावना है। जबकि पांच मजदूर दो किमी लम्बी मुख्य टनल में फंसे हुए है। लेकिन मंगलवार शाम तक भी 150 मीटर तक ही बचाव दल के सदस्य जा पा रहे हैं, जिसमें जेसीबी 120 मीटर तक ही पहुंच पाई है।

राशिफल: मिथुन राशि वाले रोजी-रोजगार में न लें रिस्क,जानें अपनी राशियों का हाल

दिल्ली। ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। बाकी के सारे ग्रह, सूर्य, चंद्रमा, बुध, शुक्र, गुरु और शनि मकर राशि में हैं। ग्रहों का ये जमावड़ा जनमानस के संतुलन के लिए ठीक नहीं है। बहुत बचकर पार करना चाहिए। यह सही समय नहीं कहा जाएगा।

राशिफल-

मेष-सरकारी तंत्र से कुछ नुकसान सम्‍भव है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी में रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम क्‍योंकि सीने में विकार की आशंका है। प्रेम मध्‍यम, अन्‍य ग्रहों के साथ सूर्य संयोग कर रहा है। सब मध्‍यम दिखाई दे रहा है। सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ-किसी तरह का कोई मान मर्दन न होने पाए इसका ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम है। ताम्रपात्र दान करें।मिथुन-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। शादी टूट सकती है। रोजी-रोजगार में कोई रिस्‍क न लें। उदर विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम है। भगवान विष्‍णु की अराधना करें। कोई भी नीली वस्‍तु पास रखें।

कर्क-प्रेम में कोई परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य में नाभि के नीचे कोई समस्‍या हो सकती है। व्‍यवसाय में किसी ढंग का कोई खलल पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य भी बहुत अच्‍छी स्थिति में नहीं दिखाई पड़ रहा है। हर दृष्टिकोण से बचकर पार करें। भगवान शिव की अराधना करें।

सिंह-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे लेकिन कई तरह के डिस्‍ट‍र्बेंस रहेंगे आपके जीवन में। इस बात पर ध्‍यान रखने की जरूरत है। बाकी कोई बहुत खतरनाक समय नहीं कहा जाएगा। प्रेम पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। सूर्यदेव को जल दें।

कन्‍या-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। कई तरह की दुविधा मन में बनी रहेगी। अवसाद जैसी स्थिति रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-सीने में विकार की आशंका है। रक्‍तचाप ऊपर-नीचे हो सकता है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों मध्‍यम है। शनिदेव की अराधना करते रहें। कोई नीली वस्‍तु अपने पास रखें।

वृश्चिक-कई तरह के लोग आपके साथ सहयोग में लगेंगे। बस भाई-बहन के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक स्थ्‍िाति अच्‍छी है। नाक, कान, गले की समस्‍या हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम है। नीली वस्‍तु का दान करें।

धनु-धन के मामले में परेशानी वाली स्थिति है। कुटुम्‍बीजनों में कुछ हानिकारक तत्‍वों की वजह से कुछ परेशानी हो सकती है। नेत्रविकार की भी आशंका है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी चल रही है। कुछ भी नीली वस्‍तु का दान करें।

मकर-कई तरह की बेचैनी, घबड़ाहट, परेशानी आपके अंदर बनी रहेगी। नकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा लेकिन कभी-कभी अति आत्‍मविश्‍वास भी हो सकता है। तालमेल बनाए रखने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक होगा। मां काली की अराधना करें।

कुंभ-एक अत्‍यंत खराब समय कहा जाएगा। आपके द्वादश भाव में छह ग्रह बचे हैं। मन, तन और वित्‍त से परेशान हो सकते हैं। प्रेम की स्थिति भी दूरी वाली बनी रहेगी। बहुत सावधानी से गुजारें। गणेश जी की वंदना करें। वे मानसिक साहस आपको देंगे।

मीन-आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होती दिख रही है। अचानक कुछ धनलाभ के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम पर ध्‍यान दें। आपस में तू-तू, मैं-मैं से बचें। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

लखनऊ कस्टम ने जब्त किया 10 लाख से ज्यादा का सोना,जानिए कहां से मिला इतना सोना

लखनऊ। चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लखनऊ कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए एक यात्री को पकड़ा है. इसके पास से कस्टम अधिकारियों ने 581 ग्राम सोना बरामद किया है।

जिसकी कीमत 29 लाख रूपए है.दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इस यात्री पर कस्टम अधिकारियों को ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान शक हुआ। शक के आधार पर ली गई तलाशी में इसके पास से 581 ग्राम सोना बरामद हुआ। जिसे उसने जूसर मिक्सर के मोटर में छुपा रखा था।

कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है, जबकि यात्री से भी पूछताछ की जा रही है।

 

घरेलू विवाद में महिला ने दी जान, ससुराल वालों की पिटाई के डर से पति ने भी की आत्महत्या

लखीमपुर खीरी। जिले के गोला कोतवाली क्षेत्र के बिझौली गांव में महिला का शव फंदे पर झूलता पाया गया। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हंगामा किया। आरोप है कि महिला के पति की पिटाई कर दी। मंगलवार को उसके पति का शव भी गांव के बाहर लटकता पाया गया। दोनों पक्ष हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि मामला खुदकुशी का है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव बिझौली निवासी शिवदास के बेटे कुंवर सिंह का विवाह दो साल पहले ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव धनमुनियापुर निवासी बीना के साथ हुआ था। कुछ दिन सब कुछ ठीक चला। अभी कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन रहने लगी।

बात मारपीट तक पहुंच जाती थी। गांव वाले बताते हैं कि सोमवार शाम को भी कुंवर सिंह और उसकी पत्नी के बीच कहासुनी और मारपीट हुई। उसके बाद उसकी पत्नी घर में ही फंदे पर झूलती मिली। बीनू की मौत की खबर उसके मायके बालों को दी गई।

मायके वाले बिझौली पहुंचे और पुत्री की मौत से आपा खो बैठे। परिजनों का कहना है कि उन्होंने कुंवर सिंह से मारपीट की और हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमे की बात कही। इसके बाद कुंवर सिंह घर से भाग गया। उसका शव मंगलवार को गांव के पूरब एक पेड़ से लटका पाया गया। कुंवर सिंह के परिजनों का आरोप है कि उसे मारकर लटका दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेजा है।