Tag Archives: Aaryaa Digital

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, तीन दिन तक बारिश और बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड। अगले तीन दिन बारिश और बर्फबारी का मौसम बन रहा है। जनवरी के सूखा चले जाने के बाद फरवरी की शुरुआत में बारिश की उम्मीद बंधी है। बुधवार को गढ़वाल क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। गुरुवार और शुक्रवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, बुधवार को गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी। जबकि अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। गुरुवार को राज्य के अधिकांश स्थानों में मध्यम बारिश के साथ ही बर्फबारी भी होगी।

उन्होंने बताया कि राज्य के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार से बर्फबारी शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को पूरे राज्य में हल्की बारिश रहेगी और 2200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी।

बिक्रम सिंह ने बताया कि जनवरी में सामान्य के मुकाबले कम बारिश हुई है और अगर अगले तीन दिन अनुमान के मुताबिक बारिश और बर्फबारी होती है तो इस सीजन में बारिश के औसत में भी सुधार होगा।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार को हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और यूएसनगर में ओलावृष्टि होने के साथ ही आकाशीष बिजली भी चमकेगी। छह फरवरी से फिर राज्य में मौसम शुष्क रहेगा मैदानी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे।

हो जाएं सतर्क, गाड़ी चलाते समय अगर थूका या गंदगी फैलाई तो लगेगा भारी जुर्माना

उत्तरप्रदेश : सिंगापुर की तर्ज पर यूपी को स्वच्छ बनाने की दिशा में गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने जा रही है। इसका मकसद लोगों में सफाई की आदत डालना और शहर को साफ-सुथरा रखना है।

इसके लिए उत्तर प्रदेश ठोस अपशिष्ठ नियमावली-2021 को जल्द कैबिनेट से पास कराने की तैयारी है। नगर विकास विभाग ने इस पर लोगों से राय और सुझाव मांगे हैं। इसके मुताबिक गाड़ी चलाते समय अगर थूका या फिर कोई सामन फेंक कर गंदगी फैलाई तो बड़े शहरों में 1000 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा।

शहरों की सफाई के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। मसलन, शहरों में जरूरत के आधार पर गीला और सूखा कूड़ा फेंकने के लिए डिब्बे रखवाए गए हैं। इसके साथ ही घरों व प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कूड़े को उठाने के लिए डोर-टू-डोर इसे एकत्र करने की व्यवस्था की गई है।

गंदगी फैलाने पर जुर्माने के लिए अभी तक स्पष्ट प्रावधान नहीं है। कुछ नगर निगम उपविधि के आधार पर इसकी वसूली जरूर करते हैं, प्रस्तावित नियमावली में यह स्पष्ट प्रावधान कर दिया गया है कि किस शहर में क्या करने पर कितना जुर्माना वसूला जाएगा।

यूपी में पूर्व आईएएस सत्येंद्र सिंह के घर मिली आरबों की संपत्ति, नौ ठिकानों पर सीबीआई के छापे

उत्तरप्रदेश। सीबीआई ने खनन घोटाले में कौशांबी के जिलाधिकारी रहे पूर्व आईएएस सत्येंद्र सिंह और उनके करीबी रिश्तेदारों के लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद और दिल्ली में नौ ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई ने 10 लाख नकद, 51 लाख रुपये के फिक्स डिपाजिट समेत करोड़ों की संपत्ति बरामद की है।

उन पर आरोप हैं कि कौशांबी में डीएम रहते हुए उन्होंने शासन के निर्देशों की अनदेखी की और चहेतों को बिना टेंडर की शर्तों का अनुपालन किए हुए खनिज खनन का करोड़ों रुपये का ठेका दे दिया। मामले में उनके अलावा नौ अन्य खनन व्यापारियों के घर भी छापे मारे गए हैं।

सीबीआई ने खनन घोटाले में कौशांबी के जिलाधिकारी रहे पूर्व आईएएस सत्येंद्र सिंह और उनके करीबी रिश्तेदारों के लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद और दिल्ली में नौ ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई ने 10 लाख नकद, 51 लाख रुपये के फिक्स डिपाजिट समेत करोड़ों की संपत्ति बरामद की है।

उन पर आरोप हैं कि कौशांबी में डीएम रहते हुए उन्होंने शासन के निर्देशों की अनदेखी की और चहेतों को बिना टेंडर की शर्तों का अनुपालन किए हुए खनिज खनन का करोड़ों रुपये का ठेका दे दिया। मामले में उनके अलावा नौ अन्य खनन व्यापारियों के घर भी छापे मारे गए हैं।

आदिपुरुष मूवी के सेट पर लगी आग,क्या साजिश के तहत लगाई गई आग?

मुंबई। आदिपुरुष मूवी की शूटिंग के दौरान फिल्म सेट पर पहले ही दिन आग लगने की घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में लगी इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म सेट को बड़ा नुकसान पहुंचा है।

इस बीच कुछ सूत्रों ने आग लगने की घटना के पीछे किसी साजिश की आशंका जताई है। सूत्रों के हवाले से कहा है कि आखिर पहले दिन फिल्म सेट पर आग कैसे लग सकती है, जबकि पूरी सावधानी बरती गई थी। यह हैरानी भरा है। फिल्म यूनिट के एक सदस्य ने कहा कि इसमें कोई साजिश नजर आती है।

सूत्रों का कहना है कि किसी भी अनहोनी को लेकर सावधानी के सारे उपाय किए गए थे। फिर कैसे आग लग गई? फिल्म को लेकर सैफ अली खान के एक बयान पर उठे विवाद के चलते भी तमाम आशंकाएं जाहिर की जा रही हैं। सैफ अली खान ने कहा था कि इस मूवी में रावण के मानवीय पहलुओं को दिखाने का प्रयास किया जाएगा।

आर्या न्यूज चैनल में मीडियाकर्मियों की आवश्यकता है; आवेदन करने लिए यहां क्लिक करें;

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे नोएडा से जल्द ही एक नया नेशलन चैनल लॉन्च होने की तैयारी में है। चैनल का सेटअप तैयार हो चुका है। पत्रकारिता के दिग्गजों का आना-जाना भी शुरू हो चुका है। चैनल का प्रबंधन किसी बड़े पत्रकार के लाव लश्कर की जगह नए तेज तर्रार पत्रकारों को मौका देना चाहता है। चैनल का नाम आर्या न्यूज़ है। संस्कृति और विरासत के उत्थान के साथ-साथ जिम्मेदार पत्रकारिता के मूल उद्देश्य के साथ शुरू हो रहे इस चैनल का टैग लाइन है ‘पक्की ख़बर’

आप हमें यहां देख सकते हैं;

OTT प्लेटफॉर्मः https://aaryaadigital.com/

बेवसाइटः https://aaryaanews.com/

मोबाइल ऐपः http://news.aaryaadigital.com,

Zinga TV & Mobile App: http://www.zengatv.com/live/f244433f-2f8b-49b0-bff8-20886149d45d.html

Youtube: https://www.youtube.com/c/AaryaaNewsindia/featured

Facebook: https://www.facebook.com/aaryaanews

Twitter: https://twitter.com/NewsAaryaa

चैनल को टीवी चैनल या वेबसाइट में काम करने वाले अनुभवी पत्रकारों की आवश्यकता है। जिनका चयन मेरिट के आधार पर होगा। परिचय या किसी के संदर्भ से आपका चयन नहीं होगा। चैनल के प्रबंध निदेशक दुर्गेश सिंह राजपूत कहते हैं कि आरक्षण ने प्रतिभा पर नकारात्मक प्रभाव डाला है ऐसे में हमें परिचय, रिफरेंस जैसे प्रचलित परंपरा को रोकना होगा और टैलेंट को सम्मान देना होगा। आर्या न्यूज़ चैनल आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकारों को वरीयता देगा।

इस पदों के लिए करें आवेदनः

आउटपुट, इनपुट,  प्रोग्रामिंग, रिपोर्टिंग में कार्य करने के लिए ट्रेनी जर्नलिस्ट।

असिस्टेंट प्रोड्यूसर्स, एसोसिएट प्रोड्यूसर्स, प्रोड्यूसर्स, एंकर्स, रिपोर्टर और पोर्टल के लिए कंटेंट राइटर्स की जरूरत है।

तकनीकी दक्षता के साथ पीसीआर/एमसीआर, वीडियो एडिटर, ग्राफिक्स, कैमरामैन, आईटी स्टाफ की भी आवश्यकता है।

ऐसे करें आवेदनः

उपयुक्त पदों के लिए आवेदन करते समय मेल के सब्जेक्ट कॉलम में पद का विवरण अवश्य करें। एंकर्स अपना प्रोफाइल और कम से कम तीन वीडियो लिंक जरूर भेजें। आवेदक को अंग्रेजी भाषा का बुनियादी और व्यवहारिक ज्ञान होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड,  उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में स्ट्रिंगर की आवश्यकता है।

अपना बायोडाटा यहां मेल करेः hr@aaryaanews.com , newsaaryaa@gmail.com 

नोटः कृपया किसी से सिफारिश न करवायें, अन्यथा आपका बायोडाटा इंटरव्यू से पहले ही रिजेक्ट कर दिया जायेगा।

बिहार के पहले मुस्लिम जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया 51000 का अंशदान, देश में नई मिसाल की कायम

राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य 5 अगस्त के बाद से शुरु होने जा रहा है। जिसके मद्देनजर देशभर से श्रद्धालु निर्माण के लिए दान कर रहे है। इसी बीच बिहार से राम भक्त गुरु डॉक्टर एम रहमान का कहना है की भगवान राम भारतीय सभ्यता संस्कृति के प्रतीक हैं उनके आदर्शों पर ही देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकता है।

बता दे हाल ही में राम मंदिर के निर्माण के लिए गुरु डॉक्टर एम रहमान ने ₹51000 का अंशदान दिया है। ऐसा करने वाले पहले मुस्लिम डॉक्टर एम रहमान ने देश में नई मिसाल कायम कर दी। अदम्य अदिति गुरुकुल के संस्थापक गुरु डॉक्टर एम रहमान ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण में सहयोग हेतु 51 हजार का चेक उपेंद्र जी (प्रांत समरस्ता प्रमुख – विश्व हिंदू परिषद) , मनीष कुमार विद्यार्थी ( राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), गौरभ अग्रवाल व कामेश्वर चौपाल जी को सौंपा।

वहीं इस मौके पर अदम्या अदिति गुरुकुल के निदेशक मुन्नाजी और शिक्षक शशि सिंह मौजूद रहे।इस अवसर पर राम मंदिर निर्माण समिति के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा कि गुरु रहमान जैसे लोग ही सच्चे भारतीय है, जो बच्चों को भारतीय सभ्यता संस्कृति की शिक्षा तो देते हैं, और साथ ही भाईचारा प्रेम और सामाजिक सद्भाव का भी संदेश देते हैं।

आगे उन्होने कहा की बच्चों को वेद पुराण के साथ आधुनिक शिक्षा पद्धति के तहत शिक्षा प्रदान कराते हैं, भारतीय वांग्मय में भगवान राम आदर्श पुरुष है उनका जीवन चरित्र प्रत्येक मानव के लिए अनुकरणीय है।

होली के रंग में गाने का तड़का लगाने के लिए तैयार है आर्या म्यूजिक का ये गाना, जरुर सुनेंः

आर्या म्यूजिक की ओर से होली में धूम मचाने आ गया है ये नया गाना। अगर आप भी होली पर भोजपुरी गानों पर डांस के शौकीन हैं तो इस गाने को एक बार जरुर अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करें।

https://www.youtube.com/watch?v=WaQIwhY89_U&ab_channel=AaryaaDigital