Tag Archives: Aassam

हेमंत बिस्वा सरमा बने असम के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल जगदीश मुखी ने दिलाई शपथ

नई दिल्ली। असम में भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमंत बिस्वा सरमा ने  आज यानी सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। राज्यपाल जगदीश मुखी ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। इससे पहले रविवार को उन्हें कई दौर की बैठकों के बाद विधायक दल का नेता चुना गया था।

इसी के साथ हेमंत बिस्वा सरमा असम के 15वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। हेमंत के अलावा आज उनके मंत्रिमंडल ने भी शपथ ली है। सरमा के साथ 13 कैबिनेट मंत्रियों ने अपने पद की शपथ ग्रहण की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम का मुख्यमंत्री बनने पर हेमंत बिस्वा सरमा को ट्वीट कर बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह टीम असम की विकास यात्रा को गति देगी और लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगी।

हेमंत बिस्वा सरमा संभालेंगे असम की कमान, कल लेंगे शपथ

नई दिल्ली। बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा अब असम की सत्ता संभालेंगे। सरमा को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है। गुवाहाटी में राज्य बीजेपी विधानमंडल के नेता के रूप में उनके नाम पर मुहर लगाई गई है, जिसके बाद अब नए मुख्यमंत्री और उनका मंत्रिमंडल कल दोपहर यानी 10 मई सोमवार को 12 बजे शपथ लेगा।

बता दें कि विधायक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी महासचिव अरुण सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहें। बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सर्वसम्मति से असम राज्य बीजेपी विधानमंडल के नेता के रूप में हेमंत बिस्वा सरमा को विधायक दल का नेता घोषित करता हूं। विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले सर्बानंद सोनोवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

दरअसल, असम को अगले सीएम को लेकर चर्चाएं तेज थी। हाल ही में दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसको लेकर विधायक दल की बैठक भी बुलाई थी। असम में सर्बानंद सोनोवाल और हेमंत बिस्वा सरमा के बीच में से किसी एक के सीएम बनने की खबरें सुर्खियों में थी। आपको बता दें कि 126 विधानसभा सीटों वाले असम में बीजेपी ने 60 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं भाजपा के साथ गठबंधन वाली पार्टी असम गण परिषद ने 9 सीटें और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने 6 सीटें जीती हैं।

भूकंप के झटकों से दहला असम, 6.4 रही तीव्रता    

नई दिल्ली। असम के गुवाहाटी समेत पूर्वोत्तर में भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया है। 7 बजकर 51 मिनट पर आए इस भूकंप  की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र बिंदु असम का सोनितपुर है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक असम के तेजपुर के करीब भूकंप का पहला झटका सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर महसूस किया गया। तेजपुर से 43 किलोमीटर पश्चिम में जमीन से 17 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र रहा। इसके कुछ मिनट के बाद ही दो और झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 4.3 और 4.4 रही।

असम में आए इन भूकंप के झटकों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुवाहटी में हुए कुछ नुकसानों की तस्वीरों को ट्वीट किया है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि पड़ोस के अरुणाचल प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से और बिहार तक महसूस किया गया।

बता दें कि देश कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है लेकिन इस बीच भूंकप के झटकों ने भारत को एक और झटका दिया है। कोरोना संकट से जूझ रहे देश को बुधवार को भूकंप के झटकों ने झकझोर दिया।

उधर, असम के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की। उन्होंने उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। इसको लेकर पीएम मोदी के आधिकारिक अकाउंट से एक ट्वीट में जानकारी दी गई कि, ‘राज्य में आए भूकंप के संबंध में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की। उन्हें केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का वादा किया गया है। मैं असम के लोगों की भलाई की कामना करता हूं।’

 

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, मतगणना के बाद विजय जुलूसों पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि 2 मई से विधानसभा चुनाव की जीत के जश्न पर पाबंदी होगी। यानी पश्चिम बंगाल, केरल सहित जिन 5 राज्यों में चुनाव हुए हैं, उनके नतीजे 2 मई को आने वाले हैं। लेकिन काउंटिंग शुरू होने के बाद राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतने के बाद जश्न, रैली, विजय जुलूसों इत्यादि नहीं निकाल पाएंगी। चुनाव के बाद की इन सारी गतिविधियों पर चुनाव आयोग ने प्रतिबंध लगा दिया है।

बता दें कि तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं तो वहीं पश्चिम बंगाल में अभी एक चरण के लिए वोटिंग होनी है। इन सभी राज्यों में हुए वोटिंग के नतीजे 2 मई को आएंगे। ऐसे में कोरोना का प्रसार भी देश में काफी तेजी के साथ देखा जा रहा है। जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने मतगणना के दिन या फिर उसके बाद होने वाले विजय जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया है।

कोरोना का संकट पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा है। इस बीत हो रही चुनावी रैलियों को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे। बता दें कि बंगाल में सातवें चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने बड़ी रैलियों, रोड शो और पद यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था, राजनीतिक दलों से वर्चुअल सभाएं करने की अपील की थी।

बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों पर मतदान संपन्न,  लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी के लिए उमड़े लोग

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों पर आज यानी बृहस्पतिवार को मतदान सम्पन्न हो गया। दोनों ही राज्यों में दूसरे चरण के चुनाव में बंपर वोटिंग हुई। सभी विधानसभा सीटों पर युवाओं,  महिलाओं का उत्साह देखने को मिला।

कोरोना काल के बावजूद भी लोगों का उत्साह मतदान के लिए चरम पर था। बात पश्चिम बंगाल की करें तो राज्य में बृहस्पतिवार को दूसरे चरण में 4 जिलों की कुल 30 सीटों पर मतदान हुए। पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर की नौ-नौ सीटों पर, बांकुरा की आठ और दक्षिण 24 परगना की चार सीटों पर लोगों ने मतदान किया। मतदान केंद्रों पर दोपहर होते ही मतदाताओं की संख्या अचानक बढ़ गई। अब बात असम की करें तो दूसरे चरण में 13 जिलों की 39 सीटों पर बृहस्पतिवार सुबह से मतदान शुरू हुआ। राज्य में करीमगंज, हैलाकांडी, कछार, दीमा हसाओ, कार्बी आंगलोंग, पश्चिमी कार्बी आंगलोंग , कामरुप, नलबाड़ी, उदलगुरी, मोरीगांव, नगांव और होजाई जिले की सीटों पर वोट डाले गए।

चुनाव आयोग ने मदताताओं के लिए सेल्फी प्वॉइंट, बच्चों के लिए चाइल्ड केयर के अलावा कोविड के संदिग्धों के लिए अलग से कक्ष की सुविधा तमाम पोलिंग बूथों पर दी है। दोनों ही राज्यों में दूसरे चरण के मतदान के दौरान तमाम वीआईपी मतदताओं ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। नंदीग्राम में बीजेपी के उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी ने वोट डाला तो बांकुरा में बीजेपी सांसद सुभाष सरकार ने मतदान किया।