Tag Archives: ALIGARH

धूमधाम से मनाया गया सुल्तान शमसुल अरफिन रहमतुल्लाह अलै का 760 वां उर्स ए मुबारक

अलीगढ़ आर्या न्यूज़ संवाददाता। अलीगढ़ के शहर में स्थित शाह जमाल में सुल्तान शमसुल अरफिन का 760 वा उर्स ए मुबारक बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस दौरान उर्स ए मुबारक में कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

आपको बता दें लम्बे बरसों से सुल्तान शमसुल आरफी की मजार पर उर्स मुबारक का जश्न लंबे समय से चलता चला रहा है सुल्तान शमसुल अरफिन की दरगाह शाह जमाल के बीचो बीच स्थित है दरगाह पर हजारों जायरीन हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई यहां दुआएं दरकाश करने आया करते हैं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुल्तान शमसुल अरफिन की दरगाह कमेटी के द्वारा उर्स मुबारक की तैयारी बड़े लंबे समय से की जा रही थी दूरदराज से आये कव्वालों के द्वारा सुल्तान अरफिन की दरगाह पर समा बांध दिया देर रात तक जायरीनों की लंबी कतारें उर्स मुबारक पर मौजूद नजर आई उर्स मुबारक को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

जानकारी देते हुए बताया गया लंबे समय से यह कार्यक्रम आयोजित होता चला रहा है सुल्तान शमसुल अरफिन की दरगाह पर उर्स मुबारक के दिन दूर दराज से लोग आते हैं और जश्न में शिरकत फरमाते है दरगाह पर हजारों जायरीन ठीक होकर भी सिफ़ा पा चुके हैं यही कारण है उर्स मुबारक के मौके पर जायरीन का ताता लगता नजर आता है

17 साल की युवती की रेप के बाद हत्या ,ग्रामीणों में रोष

उत्तर प्रदेश। अलीगढ़ में खेत में चारा काटने गई एक 17 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है । बता दे कि बच्ची का शव अस्तव्यस्त कपड़ों में खेत में उल्टा पड़ा मिला जिसके बाद लोगो ने रेप के बाद हत्या की आंशका जताई ।

पोस्टमॉर्टम में मृतका के जिस्म पर आधा दर्जन से ज़्यादा चोट के निशान देखने को मिले हैं। हालांकि रेप की पुष्टि के लिए वेजाइनल स्वैब को जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस इस पुरे मामले की जांच में जूटी हुई है बताते चले की बीते दिनो ही उन्नाव में चारा काटने गई तीन लड़कियों को ज़हर दिया गया था जिसमें दो की मौत हो गई थी।

एक की गंभीर हालत में इलाज कराया जिसे बचा लिया गया । दरसल आपको बता दे कि अलीगढ़ में रेप के बाद की हत्या की आंशका के मामले में परिजनों के मुताबिक बच्ची के घर में अब मातम है। वह पांच साल की उम्र से नानी के घर रहती थी।नानी को बुखार था इसलिए बकरी के लिए चारा काटने खेत चली गई।

लौटी नहीं तो नानी ने गांव वालों को बताया। उन्हें खेत में उसकी लाश मिली। नानी कहती है कि उसका नीचे का कपड़ा खिसका हुआ था। बच्ची की नानी से जब पुलिस ने पूछताछ किया तो उन्होंने कहा ”हमने सिर नहीं देखा. हमें नहीं दिखाया. दोनों भाई गए थे. वो कह रहे थे कि पायज़ामा उतर रहा था उसका. इतना तो देखा कि उल्टी पड़ी थी हमारी बच्ची.”आपको बताते चले कि पोस्टमॉर्टम के बाद बच्ची का शव लेकर घर वाले चले तो मानों पूरा शहर उमड़ पड़ा।

गुस्साई भीड़ पूरे रास्ते में जय भीम, जय भीम के नारे लगाती रही। गुस्साई भीड़ ने बच्ची का शव रास्ते में रखकर जाम लगाने की कोशिश की लेकिन काफ़ी समझाने पर जाम को खुलवाया लड़की की लाश की बुरी हालत और रेप के अंदेशे से सब नाराज़ थे।

बच्ची की मौत से पुराने अलीगढ़ में जहां उसका परिवार रहता है, इतना तनाव हो गया कि बड़ी तादाद में आरएएफ को सड़कों पर उतारना पड़ा. कई थानों की फोर्स लड़की के गांव में तैनात की गई जहां वो नानी के घर रहती थी और पुराने अलीगढ़ में भी जहां उसके मां-बाप का घर है।

नाराज़ भीड़ को मनाने में पुलिस को सारे दिन मशाक्कत करनी पड़ी. अलीगाढ़ के एसएसपी मुनिरज ने कहा कि ”हम लोग जल्द से जल्द खुलासा करेंगे. पांच टीमें गठित कर दी हैं। गांव के लोग हम लोगों के साथ में हैं. पूरा सहयोग कर रहे हैं। हम जल्द से जल्द खुलासा करके जो दोषी हैं उनके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई करेंगे।

-विपुल पाण्डेय

जानिए, अलीगढ़ नगर निगम ने क्यों सीज कराया AMU का बैंक खाता?

अलीगढ़।  निगम ने स्टेट बैंक ऑफ डंडिया में चल रहे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुख्य खाते का सीज करा दिया है। नगर निगम नें एएमयू पर उसके हाउस टैक्स के 14 करोड़ से अधिक रुपये बकाया होने पर यह कार्रवाई की है।

निगम का आरोप है कि एएमयू को इस संबंध में कई नोटिस भी भेजे जा चुका है, लेकिन अभी तक टैक्स की बकाया रकम नगर निगम नहीं चुकाई गई है। वहीं, दूसरी तरफ मामलें में एएमयू प्रबंधन ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि क्लास रूम, लैब और लाइब्रेरी Tax के दायरे में नहीं आते हैं। इस मामले में हमें छूट भी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि जो परिसर हैं, उसका टैक्स हम दे रहे हैं। लेकिन कोर्ट में क्लास रूम, लैब और लाइब्रेरी के टैक्स का विवाद अभी जारी है।