Tag Archives: Ambulance

सुलतानपुर :  एंबुलेंस चालक अब नहीं कर पाएंगे मनमानी, 300 रूपये होगा 10 किमी दूरी का किराया

सुलतानपुर। एंबुलेंस चालक अब कोरोना मरीजों से मनमाना किराया नहीं वसूल सकेंगे। सांसद मेनका की गांधी शिकायत पर डीएम रवीश गुप्ता एंबुलेंस रेट की संशोधित दरों की लिस्ट जारी कर दी है।

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि घर सुलतानपुर फाउण्डेशन के पदाधिकारी नितिन मिश्रा ने 9 मई रविवार को सांसद मेनका संजय गांधी को मेल भेजकर अवगत कराया था कि जिला प्रशासन ने एंबुलेंस की जो दरें जारी की हैं वह बहुत ज्यादा है। नितिन मिश्रा ने सांसद को यह भी अवगत कराया था कि सुलतानपुर से मरीज को लखनऊ ले जाने के लिए बिना ऑक्सीजन वाले प्राइवेट एंबुलेंस 14000 -15000 और ऑक्सीजन एवं वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस 28000 – 30000 मनमाना रेट ले रहे है।

सांसद मेनका संजय गांधी ने नितिन मिश्रा के मेल को संज्ञान में लेते हुए 9 मई रविवार को ही डीएम रविश गुप्ता से फोन पर वार्ता कर जनहित में एंबुलेंस रेट को संशोधित करने के लिए कहा था। जिलाधिकारी ने सांसद को आश्वस्त किया था कि 1-2 दिन में एंबुलेंस की संबोधित दर जारी कर दी जाएगी। इसी संदर्भ में डीएम रविश गुप्ता ने सांसद से फीडबैक मिलने के बाद मंगलवार 11 मई को संशोधित दरों की लिस्ट जारी कर दी है। अब एंबुलेंस की संशोधित दर साधारण बिना ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस के लिए ₹300 अधिकतम 10 किमी.तत्पश्चात ₹50 प्रति अतिरिक्त किमी, ऑक्सीजन युक्त की दर ₹ 500 अधिकतम 10 किमी. तत्पश्चात ₹50 प्रति अतिरिक्त किमी.तथा वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेन्स ₹1000 अधिकतम 10 किमी. तत्पश्चात ₹100 प्रति अतिरिक्त किमी तय की है।

मानवता की मिसाल, पत्नी के गहने बेच ऑटो को बनाया एंबुलेंस, मरीजों को मुफ्त में ले जा रहा अस्पताल

मध्य प्रदेश। देश में कोरोना संक्रमण के चलते हाहाकार मचा है। मरीज जीवन रक्षक दवाओं और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक ऑटो ड्राइवर मानवता की मिसाल पेश कर रहा है। अपने ऑटो को चलते-फिरते एंबुलेंस में तब्दील कर जावेद खान नाम का यह शख्स अब तक 8-10 लोगों की जान बचा चुका है।

जावेद खान का कहना है कि वह अपने एम्बुलेंस रूपी ऑटो में लोगों को अस्पताल लेकर जाते हैं और इसके लिए कोई पैसा नहीं लेते। जावेद ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर देखा कि एम्बुलेंस की कमी है और लोगों को अस्पताल तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद ही मैंने अपने ऑटो को एम्बुलेंस में तब्दील करने का फैसला लिया। इससे एम्बुलेंस की कमी के संकट से निपटा जा सकेगा।

यही नहीं जावेद का कहना है कि अपने मकसद को पूरा करने के लिए उन्हें अपनी पत्नी के जेवर भी बेचने पड़े हैं। जावेद ने कहा कि मैं रिफिल सेंटर के बाहर खड़ा रहता हूं ताकि ऑक्सीजन मिल सके। वह कहते हैं कि मेरा नंबर सोशल मीडिया पर मौजूद है ताकि एम्बुलेंस की कमी होने की स्थिति में लोग मुझे कॉल कर सकें। जावेद ने कहा कि मैं बीते 15 से 20 दिनों से लोगों की सेवा कर रहा हूं। अब तक मैं 9 गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल तक छोड़ चुका हूं।

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री ने 108 सेवा के 132 वाहनों को जनता को किया समर्पित

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज गढ़ी कैंट स्थित कैम्प कार्यालय से 108 सेवा के 132 वाहनों को जिलों के लिए रवाना किया।

प्रदेश सरकार द्वारा यूडीआरपी-एफ के माध्यम से 132 एम्बुलेंस को स्वास्थ्य महानिदेशालय को फरवरी एवं मार्च माह में उपलब्ध कराया गया था। सरकार द्वारा इन 132 नवीन एम्बुलेंस को 108 के बेड़े में शामिल कर कुंभ मेला 2021 में संचालित किया जा रहा था। आज मुख्यमंत्री ने कैंप कार्यालय से इन वाहनों को झंडी दिखाकर 13 जिलों के लिए रवाना किया।

इन 132 एंबुलेंस में 36 एडवांस लाइफ सपोर्ट एवं 96 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस हैं। इनमें अल्मोड़ा को 10, बागेश्वर को 5, चमोली को 9, चंपावत को 5, देहरादून को 13, हरिद्वार को 20, नैनीताल को 10, पौड़ी को 11, पिथौरागढ़ को 9, रुद्रप्रयाग को 5, टिहरी को 9, उधमसिंहनगर को 17 व उत्तरकाशी को 9 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को चाहिए कि वे कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करें। मास्क लगाने के साथ ही दो गज की दूरी का पालन करें और समय-समय पर हाथों को साबुन से धोते रहें। उन्होंने कहा कि बीमारी के लक्षण आते ही सजग रहने की जरूरत है और कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाकर अपना इलाज कराएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है। जिस किसी अस्पताल को ऑक्सीजन की आवश्यक्ता हो रही है वहां तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए नोडल अधिकारी भी नामित कर दिए गए हैं। जनता को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। प्रदेश को दो दिन पहले 7500 रेमिडीसीवीर इंजेक्शन की आपूर्ति हो चुकी है और इससे पहले भी 3500 रेमिडीसीवीर इंजेक्शन की आपूर्ति हुई थी। सरकार पूरी तरह से हालातों पर नजर बनाए हुए है।

मेरठ : अवैध रूप से चल रही एंबुलेंस पर परिवहन विभाग ने कसा शिकंजा, किया सीज

मेरठ के मेडिकल कॉलेज में अवैध रूप से घूम रही एंबुलेंस के खिलाफ आज प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। यहां मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने करीब 14 एंबुलेंस को सीज कर ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

बता दें कि मेरठ जिला प्रशासन को पिछले काफी समय से मेरठ मेडिकल कॉलेज में अवैध रूप से बड़ी तादाद में एंबुलेंस संचालन की सूचना मिल रही थी, जहां आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लोगों के साथ मेरठ आरटीओ विभाग के अधिकारी पहुंचे। यहां बड़ी तादाद में अवैध रूप से एंबुलेंस खड़ी और चलती दिखाई दी, जिसमें एलपीजी सिलेंडर में लगा हुआ था। ऐसी ही करीब 14 एंबुलेंस को आरटीओ विभाग ने सील कर दिया।

आगे भी कार्रवाई करने की बात कही साथ ही एंबुलेंस चलाने वाले ड्राइवर के लाइसेंस के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही गई है। एडीएम सिटी की माने तो यह एंबुलेंस कई तरह की धांधली करती हैं, ज्यादातर पेशेंट स्कोर कमीशन खोरी के चक्कर में प्राइवेट अस्पतालों में पहुंचाने के साथ कई गोरखधंधे करने के आरोप में एंबुलेंस संचालकों पर लगते हैं, बरहाल जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से एंबुलेंस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

कन्नौज : धू-धू कर जलने लगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खड़ी एंबुलेंस   

कन्नौज। जिले के तालग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खड़ी एंबुलेंस में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।

रिपोर्ट- सी.पी सिंह