Tag Archives: Baharaich

बहराइच : BJP विधायक के पति ने थामा सपा का दामन, साइकिल पर हुए सवार

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिल में पूर्व विधायक व भारतीय जनता पार्टी के नेता ने आज भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया।

बता दें कि दिलीप वर्मा जो कि पूर्व में समाजवादी पार्टी के विधायक रह चुके हैं उन्होंने समाजवादी छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी, जिसके बाद उन्होंने आज फिर भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर सपा का दामन थाम लिया है। बताते चलें कि पूर्व विधायक दिलीप वर्मा की पत्नी माधुरी वर्मा वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी से नानपारा विधायक हैं। अब ऐसे में सवाल ये उठता है की पत्नी भारतीय जनता पार्टी की विधायक हैं तो आखिर पति को क्यों भारतीय जनता पार्टी को त्याग देकर समाजवादी पार्टी का दामन थामना पड़ा।

दिलीप वर्मा ने दल बल के साथ बहराइच समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी ज्वाइन की। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत कई अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट- रफीक उल्ला खान

मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर बिजली के तार से किशोर की पिटाई, होश आने के बाद फिर से मालिक ने की पिटाई

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मोबाइल चोरी का आरोप लगातर एक किशोर को ऐसी सजा दी गई है मानों वह तालिबान में सजा भुगत रहा है। किशोर से साथ हुई क्रूरता को देखकर आपका दिल भी पसीज जायेगा। किशोर को इतनी बुरी तरह से पीटा गया है कि उसके शरीर पर बने निशान देख हर किसी का दिल पसीज जायेगा।

दरअसल, पीड़ित केशवापुर का रहने वाला है। वो नानपारा बाईपास रोड पर स्थित इशहाक की बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर काम करता है। पीड़ित के अनुसार रविवार को मिस्त्री ने उसे अपना मोबाइल अलमारी पर रखने के लिए दिया था। किशोर मोबाइल अलमारी पर रखकर अपने कार्य में व्यस्त हो गया। इस दौरान किसी ने मोबाइल वहां से गायब कर दिया। किशोर का आरोप है कि उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर मिस्त्री ने उसे कमरे में ले जाकर खंभे से बांध दिया, उसके बाद बिजली की केबल से उसको पीटा। वह चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन उसकी पिटाई होती रही। पिटाई से जब वह बेहोश हो गया तो उस पर पानी डालकर उसे होश में लाने के बाद फिर पीटा गया। बुरी तरह घायल किशोर की हालत गंभीर होने पर आनन-फानन में उसे सीएचसी नानपारा में भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सकों ने किशोर की हालत चिंताजनक देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जानकारी पाकर किशोर के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। किशोर के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल नानपारा हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

बहराइचः शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, लाखों का सामान हुआ स्वाहा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है। इस दौरन 2 लोगों के घर इस आग में पूरी तरह से जलकर खाक में मिल चुके हैं। घर पर रखे लाखों के सामान का भी नुकसान हुआ है।

दरअसल, फखरपुर के ग्राम पंचायत सराय अली के मजर कोठवल खुर्द में एक टायर की दुकान पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। दुकान पर मौजूद ठेलिया, साईकिल समेत कई कीमती सामान आग की आगोश में आ गए। गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके। इस दौरान घर में रखे अनाज, सामान सहित लाखों रूपयों का नुकसान हुआ।

बहराइचः 4 महीनों से बकाया है इन रोडवेज संविदा कर्मियों का वेतन, चक्का जाम कर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली। बीते चार महीने से वेतन न मिलने के कारण उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रोडवेज के संविदा कर्मियों ने बुधवार को चक्का जामकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने रोडवेज प्रशासन से बकाया वेतन दिलाने की मांग की। शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में आउटसोर्सिंग के लगभग 40 से 50 कर्मचारियों ने चार माह महीने से वेतन न मिलने पर कई घंटे चक्काजाम कर धरना-प्रदर्शन किया।

भुखमरी के कागार पर पहुंचा परिवार

रोडवेज के संविदा कर्मचारियों का कहना है कि उनका वेतन मात्र चार से पांच हजार है और इसेसे उनके परिवार का गुजर बसर हो रहा है। ऐसे में चार महीने से वेतन न मिलने से परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। इस संबंध में सेवा प्रबंधक से महीनों से बात कर रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का निदान किया जा रहा है। कर्मचारियों के कार्य का बहिष्कार करने के बाद सेवा प्रबंधक ने कर्मचारियों को बैंक के माध्यम से एक माह का वेतन दिलाने का आश्वसन दिया लेकिन कर्मचारी नहीं माने। कर्मचारी प्रदर्शन कर पूरा बकाया वेतन देने की मांग की।

बहराइच दौरे पर पहुंचे अपना दल के नेता आशीष पटेल, कहा- सभी जिलों में उतारेंगे अपने प्रत्याशी

नई दिल्ली। बहराइच पहुंचे अपना दल के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष आशीष पटेल ने जनपद बहराइच का दौरा किया। उन्होंने कहा कि वे उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी सभी जिलों और सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।

आशीष पटेल ने कहा कि अगर आगे कोई समझौता होता है तो वे फैसला राष्ट्रीय स्तर से किया जाएगा। उनका कहना है कि आगामी चुनाव को लेकर हर जगह अलग-अलग पदाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। जिसको लेकर आज उनका दौरा बहराइच में तो कल जनपद लखीमपुर खीरी में है।