Tag Archives: Blast

भदोही : मकान में जबरदस्त विस्फोट, एक घायल   

भदोही। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गहरपुर गांव में बुधवार को अचानक एक मकान में ब्लॉस्ट हो गया। हादसे में मकान के पिछले हिस्से में बनी बाउंड्रीवाल टूट गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस पटाखे की बारूद के कारण विस्फोट होने की आशंका जता रही है।

मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गहरपुर गांव का है। जानकारी के अनुसार अकरम नाम का जो व्यक्ति इस हादसे में घायल हुआ है वह पटाखे का कारोबार करता था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि घर में पटाखा बनाने के दौरान यह हादसा हुआ होगा।

पुलिस के मुताबिक इस बात की जांच की जा रही है कि इस व्यक्ति के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस था कि नहीं। धमाका इतना तेज था कि मकान के पास की एक मस्जिद के शीशे टूट गए और तेज आवाज के साथ यह विस्फोट हुआ जिसके कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में यह मकान था वहां आसपास घनी आबादी है। ऐसे में अगर विस्फोट भयानक होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

मेरठ : खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, मकान की उड़ी छत

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना नगर के मोहल्ला भाटवाड़ा में रिक्शा चालक के घर खाना बनाते समय लगी आग को कारण घर में रखे गैस सिलेंडर में ब्लॉस्ट हो गया। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार मेरठ के मोहल्ला भाटवाड़ा निवासी दिनेश वर्मा पुत्र पितांबर घर में अकेला रहता है। रिक्शा चलाकर वह अपना पालन पोषण करता है। बताया गया कि दिनेश वर्मा की बेटियों की शादी हो चुकी है, जो अपने ससुराल में है पत्नी का देहांत हो चुका है, जिसके चलते वह अकेला ही घर में रहता है।

सोमवार की रात दिनेश वर्मा खाना बना रहा था। तभी गैस चूल्हे की आग सिलेंडर में लगे रेगुलेटर में पकड़ ली। दिनेश वर्मा ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गैस सिलेंडर में ब्लॉस्ट हो गया। गैस सिलेंडर में ब्लॉस्ट होने के कारण उसके मकान की छत भी उड़ गई। सिलेंडर के टुकड़े आसपास के इलाके में दूर-दूर तक जा गिरे। गैस सिलेंडर के धमाके से आसपास के मकान भी दहल गए और लोग दहशत में आ गए, लेकिन दिनेश सको सही सलामत देख लोगों की जान में जान आई। घटना के बाद मोहल्ले के लोग दिनेश के घर पहुंचे और मामूली रूप से झुलसे दिनेश वर्मा को उपचार के लिए ले गए।

रिपोर्ट- साजिद इदरीसी

 

बिजनौर : पटाखा फैक्ट्री में ब्लॉस्ट, पांच मजदूरों की मौत

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पटाखा फैक्ट्री में ब्लॉस्ट होने से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ब्लॉस्ट इतना जबरदस्त था कि मकान की दीवार इधर-उधर जा गिरी। आनन-फानन में दमकल विभाग की कई गाड़ियां व जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। ब्लॉस्ट होने के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के बक्शीवाला में पटाखे की फैक्ट्री है। बृहस्पतिवार को फैक्ट्री में अचानक ब्लॉस्ट हो गया। इससे वहां काम कर रहे 5 मजदूरों की मौत हो गई। ब्लॉस्ट के दौरान आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड व पुलिस प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया। उधर, एसपी बिजनौर डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि यहां पटाखा फैक्ट्री में 5 मजदूर काम कर रहे थे। जिनकी झुलसने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

एसपी ने बताया कि फैक्ट्री संचालक को लापरवाही के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।

रिपोर्ट- लोकेन्द्र कुमार