Tag Archives: Budget

सीएम योगी का बड़ा ऐलान : यूपी में श्रमिकों का पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा

उत्तरप्रदेश।बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए पंजीकरण की व्यवस्था तो है लेकिन असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए अभी कोई व्यवस्था नहीं थी।

इसलिए असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के करीब एक करोड़ लोग हैं। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में करीब 40 लाख प्रवासी लौटे हैं। इन्हें पंजीकरण की सुविधा देकर पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य कवर का लाभ सरकार देगी।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत होने से पहले घरों में पानी के कनेक्शन की संख्या दो फीसदी से भी कम थी। इस योजना में ग्रामीण के साथ शहरी क्षेत्रों में पानी का कनेक्शन देने की शुरुआत की गई है।

खासकर पूर्वांचल में शुद्ध पानी की व्यवस्था होने के बाद इंसेफेलाइटिस के मामलों में कमी आई है। इससे होने वाली मौतों में 95 फीसदी और बीमारी पर 75 फीसदी तक कमी हुई है।

राज्यसभा में बजट सत्र का पहला चरण हुआ समाप्त, जानिए कितने प्रतिशत रही प्रोडक्टिविटी ?

नई दिल्ली। राज्यसभा में बजट पर चर्चा समाप्त हो गई है। वित्त मंत्री ने चर्चा का जवाब देते हुए सरकार को घेरने वाले हर एक सवाल का जवाब दिया है। इसके साथ ही राज्यसभा में बजट का पहला चरण समाप्त हो गया है। बजट सत्र के पहले चरण में राज्यसभा से तीन बिल भी पास हुए।

डी.डी न्यूज की खबर के मुताबिक सदन में इस दौरान 99% प्रोडक्वटी के साथ काम हुआ। बजट चर्चा पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब के साथ ही सदन की कार्यवाही 8 मार्च 2021 सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। राज्यसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब वित्त मंत्री  निर्माला सीतारमण ने दिया। इस दौरान वह विपक्षी दलों पर जमकर बरसीं। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार की योजनाएं केवल गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए हैं।

वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज, 8 करोड़ लोगों को मुफ्त में खाना बनाने वाली गैस उपलब्ध कराई गई है और 40 करोड़  किसानों, महिलाओं, दिव्यांगों और गरीबों और जरूरतमंदों को सीधे नकद राशि दी गई है।

राज्यसभा में वित्त मंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष में कुछ लोगों के लिए यह आदत बन गई है कि हम गरीबों के लिए क्या कर रहे हैं। सीतारामण ने सरकार के काम की लंबी फेहरिस्त गिनाई और प्रधानमंत्री आवास योजना , सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया।

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने 2019 के बाद से MSME के लिए कई कदम उठाए हैं। आत्मनिर्भर भारत कोष के तहत हमने मदद की है। उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा अंत्योदय के लिए लगातार काम करने के साथ-साथ wealth creators का सम्मान करना भी है। मनरेगा की कमियों को दूर कर उसके बजट में लगातार बढ़ोत्तरी की गई है।

राज्यसभा के इस छोटे सत्र में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, पोर्ट अथॉरिटी विधेयक समेत तीन विधेयकों को पारित कराने में कामयाबी हासिल हुई। इसके अलाव राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 15 घंटे से ज्यादा समय तक चली मैराथन बहस का भी राज्यसभा गवाह बना।

 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- समावेशी विकास को बढ़ावा देने वाला है बजट

नई दिल्ली।  केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बजट (2021-2022) को जनता की जरूरत के अनुरूप और समावेशी विकास को बढ़ावा देने वाला बताया है। आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करने वाले इस बजट के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी।

केंद्रीय मंत्री ने बजट के दौरान स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर ग्रामीण की तर्ज पर शुरू होने वाली जल जीवन मिशन (शहरी) के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन उनकी इस सोच की ही देन है। गांव,  गरीब और किसान के घर नल देने के लिए इस बार भी बजट बढ़ाया गया है। ‘हर घर जल’ की मुहिम को इससे गति मिलेगी। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अगले पांच साल में 4378 शहरी निकायों में 2.86 करोड़ घरों में नल कनेक्शन किए जाएंगे और इस योजना पर 2.87 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे।

शेखावत ने कहा कि कोरोना जैसी भीषण महामारी के इस समय में जब पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है, ऐसे समय में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए लाया गया ये बजट सभी क्षेत्रों को लेकर सरकार की दूरदर्शी और सबके विकास की सोच का परिचायक है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में खर्च बढ़ाने के साथ-साथ बीमा क्षेत्र, विनिवेश में तेजी, वरिष्ठ नागरिकों को कर में छूट और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने जैसे कई जरूरी कदम उठाने के साथ-साथ देश के सभी राज्यों के विकास के लिए एक रूपरेखा तैयार की गई है।

अपने मंत्रालय से जुड़ी योजनाओं के बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वर्तमान में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के तहत देश के 19.04 करोड़ घरों में 2024 तक नल से जल पहुंचाने की योजना चल रही है। 15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3.6 लाख करोड़ रुपये की इस योजना की घोषणा की थी।  फरवरी 2021 तक 6.56 करोड़  घरों में नल कनेक्शन लगाए जा चुके थे। गोवा और तेलंगाना में 100% प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंच चुका है।

बता दें कि पिछले बजट में जल जीवन मिशन के लिए 11,500 करोड़ रुपये, जबकि नव गठित जलशक्ति मंत्रालय को 30,478 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे।  जिसमें से 21,500 करोड़ का प्रावधान पेयजल एवं स्वच्छता के लिए था। RE के समय पेयजल को जहां पिछले वर्ष 11,500 करोड़ दिए गए थे, वहीं, इस वर्ष 50000 करोड़ पेयजल एवं 10000 करोड़ स्वच्छता के लिए आवंटित किया गया है। इस प्रकार जल जीवन मिशन के बजट आवंटन में इस वर्ष 450 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। मंत्रालय के कुल बजट में भी 180 प्रतिशत की लगभग वृद्धि हुई है, जो कि पानी के विषय पर मोदी सरकार की प्राथमिकता एवं गंभीरता को दर्शाता है।

इसके अलावा बजट में अगले पांच साल के दौरान स्वच्छ भारत 2.0 अभियान के तहत 500 अमृत शहरों में तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर भी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस योजना पर वर्ष 2021-26 तक 1,41,678 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वित्त मंत्री ने गिनाई बजट की विशेषताएं, जानिए क्या कहा ?  

नई दिल्ली। संसद में सोमवार को बजट पेश करने बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने खातों को अधिक पारदर्शी बनाया है। इस बार हमारा राजकोषीय घाटा इस कारण से ज्यादा बढ़ गया क्योंकि हमने आम जनता को अधिक से अधिक मदद पहुंचाई। सरकार का ध्यान केवल खर्च करने पर रहा। उन्होंने कहा कि हमारा वित्तीय घाटा जो फरवरी 2020 के दौरान 3.5 प्रतिशत से शुरू हुआ था, वह जीडीपी के 9.5 प्रतिशत तक बढ़ गया है, क्योंकि हमने केवल और केवल खर्च किया है। साथ ही हमने घाटे के प्रबंधन के लिए एक स्पष्ट रास्ता बनाया है। सरकार इसे कम करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।

वित्त मंत्री निर्मला ने कहा कि बज़ट का बड़ा हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य क्षेत्र को दिया गया है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बज़ट में कृषि को जगह नहीं मिली। NABARD के लिए आवंटन बढ़ाया गया है ताकि किसानों तक ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले।

वित्त मंत्री ने कहा कि हमने पिछले साल जो कुछ देखा उसके चलते स्वास्थ्य क्षेत्र को बज़ट में बड़ी जगह दी गई है। जिसमें प्रयोगशालाओं की स्थापना, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी,  ब्लॉक्स में क्रिटिकल केयर सेंटर की स्थापना, टेस्टिंग लैब आदि शामिल हैं।

 

 

1 करोड़ अतिरिक्त लाभार्थियों को मिलेगा उज्ज्वला योजना का लाभ, जम्मू-कश्मीर में शुरू होगी गैस पाइपलाइन परियोजना

नई दिल्ली।  लोगों के जीवन में ईंधन की आवश्यकता के महत्व को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में केंद्रीय बजट 2021-22 पेश करते हुए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र के लिए कुछ अहम घोषणाएं की हैं।

वित्त मंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना का 1 करोड़ अतिरिक्त लाभार्थियों तक विस्तार किया जाएगा। इस योजना का लाभ 8 करोड़ परिवारों को पहले ही मिल चुका है। अगले तीन वर्ष में शहरी गैस वितरण नेटवर्क में 100 अतिरिक्त शहरों को जोड़ा जाएगा। जम्मू व कश्मीर संघ शासित क्षेत्र में एक गैस पाइपलाइन परियोजना शुरू की जाएगी। गैर भेदभावपूर्ण मुक्त पहुंच के आधार पर सभी प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों में सामान्य वाहक क्षमता की बुकिंग की सुविधा और समन्वय के लिए एक स्वतंत्र गैस वाहक प्रणाली परिचालक की स्थापना की जाएगी।

 

बजट 2021 : पीएम मोदी ने कहा- भारत के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने वाला है आज का बजट

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच पेश किए गए इस बजट पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि  वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है।  इसमें यथार्थ का अहसास और विकास का विश्वास भी है। कोरोना ने दुनिया में जो प्रभाव पैदा किया उसने पूरी मानव जाति को हिलाकर रख दिया। इन परिस्थितियों के बीच आज का बजट भारत के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने वाला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज के बजट में आत्मनिर्भरता का विजन भी है और हर वर्ग का समावेश भी है। हम इस में जिन सिद्धांतों को लेकर चले हैं वो हैं- ग्रोथ के लिए नई संभावनाओं का विस्तार करना, युवाओं के​ लिए नए अवसरों का निर्माण करना, मानव संसाधन को एक नया आयाम देना, इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए नए क्षेत्र विकसित करना, आधुनिकता की तरफ आगे बढ़ना, नए सुधार लाना”

पीएम मोदी ने कहा कि, देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए, किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुत जोर दिया गया है। किसानों को आसानी से और  ज्यादा ऋण मिल सकेगा। देश की मंडियों को और मजबूत करने के लिए प्रावधान किया गया है। ये सब निर्णय दिखाते हैं कि इस बजट के दिल में गांव हैं,  हमारे किसान हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मैराथन 110 मिनट के बजट भाषण के लिए बधाई दी और बजट प्रस्तुत करने के तुरंत बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में तीसरी बार अपना बजट भाषण सुबह 11 बजे शुरू किया। मोदी ने कहा कि उन्होंने बिना रूके ही बजट की प्रमुख विशेषताओं के बारे में बिना किसी अड़चन के बताया।

स्पष्टता और मजबूती के साथ, सीतारमण ने घरेलू विनिर्माण क्षेत्र, एमएसएमई और कई और क्षेत्रों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न सरकारी योजनाओं की घोषणा की। अपने बजट भाषण के दौरान सीतारमण ने कई बार पानी पिया। वित्त मंत्री ने इसे दोपहर 12.50 बजे समाप्त किया। पार्ट-ए के तहत भाषण दोपहर 12.25 बजे और पार्ट-बी अगले 25 मिनट में समाप्त हुआ। इस बार, सीतारमण पिछले साल के बजट भाषण की तुलना में तरोताजा दिखीं। पिछले साल वह बजट पूरा नहीं पढ़ पाई थीं। प्रधानमंत्री मोदी ने बजट 2021 प्रस्तुत करने के लिए सीतारमण को उनकी सीट पर जाकर धन्यवाद दिया।

 

 

सीएम योगी ने कहा- आत्मनिर्भर भारत की मंशा के अनुरूप केंद्रीय बजट

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल 2021-22 के लिए पेश किए गए केंद्रीय बजट को सर्व समावेशी और आत्मनिर्भर भारत की मंशा के अनुरूप बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बजट में किसान, मध्य वर्ग,  गरीब और महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है।

यह अर्थव्यवस्था को गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि अंत्योदय की भावना को साकार करता वर्तमान आम बजट अभिनंदन योग्य है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के उन्नयन में मील का पत्थर साबित होगा। इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।

बजट 2021 : आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना का वित्त मंत्री ने किया ऐलान

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट पेश करते हुए आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना का ऐलान किया। इस योजना पर 64,480 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा से लेकर उच्च स्तर तक की स्वास्थ्य सेवाओं पर यह खर्च किया जाएगा। इस दौरान अपने भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार जिस तरह बजट बनाया गया है वैसा पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि पिछले बजट के समय यह मालूम नहीं था कि वैश्विक अर्थव्यवस्था का आगे क्या हाल रहेगा। लेकिन भारत ने कोरोना का मजबूती से सामना कर आपदा को अवसर में बदला।

वित्त मंत्री ने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत देश के करीब 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज वितरित किया गया। आठ करोड़ परिवारों को मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया गया। निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस पर 27.1 लाख करोड़ रुपये का आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया गया जो देश की जीडीपी का 13 फीसदी है।

वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार का बजट डिजिटल बजट है। यह बजट ऐसे वक्त में आया है आ रहा है जब देश की GDP लगातार दो बार माइनस में गई है, लेकिन ग्लोबल इकनॉमी के साथ भी ऐसा ही हुआ है। उन्होंने कहा कि 2021 ऐतिहासिक साल होने जा रहा है, जिस पर पूरे देश की नजर टिकी है।

 

 

 

बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने कही बड़ी बात, जानिए पूरी खबर!

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत के उज्जवल भविष्य के लिए ये संसद बहुत अहम हैं। इस सदन का भरपूर उपयोग हो और पूरे दशक को ध्यान में रखते हुए चर्चाएं हों। साथ ही कहा कि ऐसा मुझे विश्वास है कि जिन अपेक्षाओं के साथ लोगों ने हमें संसद में भेजा हम सब उस पर खरे उतरेंगे।

बजट सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सत्र पर कहा कि बजट में इस दशक को ध्यान में रखते हुए चर्चाएं हों और विचारों का आदान-प्रदान हो। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि जिन अपेक्षाओं के साथ लोगों ने हमें संसद में भेजा है, उस पर हम लोग खरे उतरेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में कई छोटे-छोटे बजट जारी किए गए हैं, उम्मीद है कि इस बजट को लोग उसी श्रृंखला के रूप में देखेंगे।

हलवा सेरेमनी के साथ बजट प्रक्रिया का शुभारंभ, इस बार मिलेंगे डिजिटल दस्तावेज

नई दिल्ली। केंद्रीय आम बजट 2021-22 की प्रक्रिया के अंतिम पड़ाव के रूप में कल नई दिल्लीड में नॉर्थ ब्लॉयक में हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया। वित्त मंत्रालय के अनुसार प्रतिवर्ष बजट की शुरूआत से लेकर इसकी लॉक इन प्रक्रिया तक पहुंचने के प्रतीक के रूप में परंपरागत रूप से हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है।
केंद्रीय बजट एक फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा। वित्तर मंत्रालय ने बताया कि पहली बार अप्रत्यावशित कदम उठाते हुए 2021-22 का केंद्रीय बजट कागज रहित रूप में पेश किया जाएगा। इस अवसर पर वित्तत मंत्री निर्मला सीतारामन ने सांसदों और आम जनता द्वारा बिना किसी परेशानी के केंद्रीय बजट के डिजिटल सरल स्वररूप तक पहुंच बनाने के लिए यूनियन बजट मोबाइल एप की शुरूआत की। इस मोबाइल एप में संविधान के अनुरूप अनुदान और वित्त मांग विधेयक तथा वार्षिक वित्ती य विवरण सहित केंद्रीय बजट से संबंधित 14 दस्तागवेज़ देखे जा सकते हैं।
ऐप में मुद्रण, सर्च, डाउनलोडिंग जैसी सहज विशेषताएं हैं। यह हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं मे आई.ओ.एस. और एन्ड्रॉजएड प्लेयटफॉर्म पर उपलब्धी होगा। ऐप पर दस्ताषवेज़ वित्तओमंत्री द्वारा एक फरवरी को बजट भाषण के बाद उपलब्धब हो पाएंगे।