Tag Archives: Bulandshahr Police

बुलंदशहर : बीडीसी मोहित कुमार हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

बुलंदशहर। बीडीसी सदस्य का अपहरण कर हत्या के मामले में फरार 25-25 हजार के दो इनामी समेत तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से तमंचे, कारतूस और घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 30 मई को बीबीनगर के गांव बाहपुर निवासी अशोक पुत्र महावीर ने थाना बीबीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 29 मई को बीडीसी सदस्य मोहित पुत्र राजेन्द्र सिंह का अपहरण कर लिया गया है। थाना बीबीनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। आरोपी सतेंद्र उर्फ सतीश निवासी बाहपुर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों को लगाया गया।

उन्होंने बताया कि सोमवार रात कुचेसर चौपला रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा करने पर चालक ने गाड़ी को तेजी से दौड़ाकर बीवीनगर की तरफ भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने कार का पीछा कर आरोपी सौरभ, निरंजन उर्फ पप्पू व अजय गोटी को तमंचे, कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी गाड़ी से कूदकर भागने में सफल रहा।

एसएसपी ने बताया कि 2017 में मोहित उर्फ खजूरी के परिवार में हुई हत्या के मामले में आरोपी सौरभ जेल गया था। तभी से सौरभ और उसका परिवार मोहित द्वारा की गई पैरवी से रंजिश मान रहे थे। 29 मई की शाम सौरभ, निरंजन उर्फ पप्पू, अजय गोटी व गोविंद उर्फ गुल्लू फौजी ने मोहित का अपहरण कर लिया। बाद में उसकी हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया।

रिपोर्ट- मुकेश आर्य

 

बुलंदशहरः पुलिस ने 5 शातिर जुआरियों को किया गिरफ्तार, बरामद किए 1 लाख 80 हजार रूपये

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 शातिर जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से 1 लाख 80 हजार रूपये नकद, ताश के पत्ते बरामद किए हैं। बता दें कि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापामारा।

दरअसल, रात्रि के समय पुलिस संदिग्ध वाहनों की तलाशी में जुटी हुई थी, तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नर्सेना थाना क्षेत्र के बुगरासी कस्बे के बस्ती मोहल्ले में कुछ लोग एक मकान में जुआ खेल रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया और साथ ही जुआरियों के पास से 1 लाख 80 हजार रूपये भी बरामद किए।

घटतौली को लेकर पेट्रोल पंप पर ग्रामीण युवकों ने मचाया उत्पात, घटना सीसीटीवी में कैद

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक पेट्रोल पंप पर दबंगों की दबंगई की घटना सामने आई है। दबंगों द्वारा की गई तोड़फोड़ और मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बताया जा रहा था कि दबंगों द्वारा लूट के इरादे से पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ की गई थी, लेकिन पुलिस की जांच में लूट का दावा फर्जी साबित हुआ है।

बता दें कि घटतौली को लेकर गांव के युवकों का पेट्रेल पंप स्टाफ के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद युवकों द्वारा पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। बता दें कि ये पूरा मामला पहासू थाना क्षेत्र के एस्सार पेट्रोल पंप का है।

रफ्तार का कहरः पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बस, 34 यात्री घायल, बस चालक की मौत

नई दिल्ली। बुलंदशहर में एक तेज रफ्तार बस कैंटर से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 34 यात्री घायल हो गए, जबकि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घालय यात्रियों को डिबाई के सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। जहां बताया गया कि करीब 2 दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर है। नाजुक हालत वाले घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। बता दें कि ये पूरा मामला रतनपुर खेड़िया गांव के पास का है।

Viral Video: बुलंदशहर में तमंचा दिखाकर किराना व्यापारी को धमकाया, पुलिस ने प्लान बनाकर किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में तमंचा लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि ये वीडियो 3 जनवरी का है, जिस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, किराना व्यापारी के साथ हुए मामूली विवाद के बाद तीनों आरोपियों ने तमंचे के बल पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद किराना व्यापारी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। ये पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।