Tag Archives: Bulandshahr

धर्म सिंह हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने ही कराई थी हत्या, तीन गिरफ्तार

बुलंदशहर। पुलिस ने धर्म सिंह हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार  अवैध संबंधों में बाधक बनने पर पत्नी ने ही पति की हत्या कराई थी। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी रजनी ने  अपने भाई शिवम और अपने प्रेमी अशोक की मदद से अपने पति धर्म सिंह की हत्यी कराई थी।

पुलिस के अनुसार धर्म सिंह और उसकी पत्नी रजनी की उम्र में 10 साल का अंतर था। जिस कारण  रजनी के अशोक से अवैध संबंध थे। धर्म सिंह अवैध अवैध संबंधों को हमेशा विरोध करता था। जिसके चलते 28 मार्च को ककोड़ कोतवाली क्षेत्र में धर्म सिंह की ईंट से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।

बुलंदशहरः पुलिस ने 5 शातिर जुआरियों को किया गिरफ्तार, बरामद किए 1 लाख 80 हजार रूपये

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 शातिर जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से 1 लाख 80 हजार रूपये नकद, ताश के पत्ते बरामद किए हैं। बता दें कि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापामारा।

दरअसल, रात्रि के समय पुलिस संदिग्ध वाहनों की तलाशी में जुटी हुई थी, तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नर्सेना थाना क्षेत्र के बुगरासी कस्बे के बस्ती मोहल्ले में कुछ लोग एक मकान में जुआ खेल रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया और साथ ही जुआरियों के पास से 1 लाख 80 हजार रूपये भी बरामद किए।

घटतौली को लेकर पेट्रोल पंप पर ग्रामीण युवकों ने मचाया उत्पात, घटना सीसीटीवी में कैद

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक पेट्रोल पंप पर दबंगों की दबंगई की घटना सामने आई है। दबंगों द्वारा की गई तोड़फोड़ और मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बताया जा रहा था कि दबंगों द्वारा लूट के इरादे से पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ की गई थी, लेकिन पुलिस की जांच में लूट का दावा फर्जी साबित हुआ है।

बता दें कि घटतौली को लेकर गांव के युवकों का पेट्रेल पंप स्टाफ के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद युवकों द्वारा पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। बता दें कि ये पूरा मामला पहासू थाना क्षेत्र के एस्सार पेट्रोल पंप का है।

रफ्तार का कहरः पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बस, 34 यात्री घायल, बस चालक की मौत

नई दिल्ली। बुलंदशहर में एक तेज रफ्तार बस कैंटर से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 34 यात्री घायल हो गए, जबकि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घालय यात्रियों को डिबाई के सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। जहां बताया गया कि करीब 2 दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर है। नाजुक हालत वाले घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। बता दें कि ये पूरा मामला रतनपुर खेड़िया गांव के पास का है।

Viral Video: बुलंदशहर में तमंचा दिखाकर किराना व्यापारी को धमकाया, पुलिस ने प्लान बनाकर किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में तमंचा लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि ये वीडियो 3 जनवरी का है, जिस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, किराना व्यापारी के साथ हुए मामूली विवाद के बाद तीनों आरोपियों ने तमंचे के बल पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद किराना व्यापारी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। ये पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बुलंदशहर गैंगरेपः महज 52 दिन के भीतर कोर्ट ने भेजा सलाखों के पीछे, मिली 30 साल की कठोर सजा

नई दिल्ली। देश में बढ़ रहे अपराधिक मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की एक कोर्ट ने मिशाल पेश करने का काम किया है। महज 52 दिनों की लगातार मेहनत के बाद गैंगरेप के 2 आरोपियों को 30-30 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने इन दोषियों पर 50-50 हजार रूपये का अर्थदंड भी लगाया है।

दरअसल, स्पेशल पोस्को कोर्ट की न्यायधीश पल्लवी अग्रवाल ने दो आरोपियों को नाबालिग से गैंगरेप के मामले में सजा सुनाई है। बता दें कि पुलिस की सशक्त पैरवी के चलते ये मुमकिन हो पाया है। पूरा मामला रामघाट थाना क्षेत्र का है, जहां 11 जनवरी 2021 को बीरेश और शीशपाल के खिलाफ 13 साल की मासूम के साथ गैंगरेप की घटना दर्ज हुई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा सशक्त पैरवी हुई और आरोपियों को 52 दिन के भीतर सजा सुनाई गई।

बुलंदशहर से सत्यवीर की रिपोर्ट

बुलंदशहर पहुंचे जयंत चौधरी ने साधा यूपी सरकार पर निशाना, कहा- बहुत हुआ दाढ़ी और शाल का सिंगार

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में महापंचायत को संबोधित करने बुलंदशहर पहुंचे RLD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर ज़ुबानी तीर चलाये। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए जयंत बोले- ‘बहुत हुआ दाढ़ी-शाल का सिंगार, अबकी बार सत्ता से बाहर’। इतना ही नहीं यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जयंत ने कहा कि सीएम जिस वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की बात करते हैं उसका तो पता नहीं, मगर हां हर जनपद में अपराध कितना बढ़ा है वो सब देख रहे हैं। मोदी स्टेडियम पर चुटकी लेते हुए जयंत बोले कि स्टेडियम का एक छोर अडानी है और दूसरा अंबानी।

जयंत चौधरी ने भाजपा समर्थकों पर तंज कसते हुए कहा- ‘कुछ लोगों को बताओ कि ट्रेन का किराया दो गुना हो गया है तो वो बोलते हैं कि ठीक ही है ट्रेन में भीड़ कम होगी, पेट्रोल महंगा हो गया तो वो भी अच्छा है क्योंकि लोग साईकल चलाएंगे और पैदल चलेंगे, गैस महंगी होगी तो लोग कम इस्तेमाल करेंगे’।

किसानों में जोश भरते हुए जयंत बोले कि ऐसी कोई लाठी नहीं बनी जो किसानों को लग सके। उन्होंने कहा कि सरकार को कृषि कानून वापस लेने होंगे नहीं तो हम सरकार को ही सत्ता से बाहर कर देंगे। जयंत ने कहा कि हमारी लड़ाई खेत-खलियान की है जबकि उनकी अडानी-अंबानी की।

जयंत ने कहा कि मंडी सिमिति का गठन भी उनके दादा चौधरी चरण सिंह के शासनकाल में ही हुआ था। आपको बता दें कि विपक्षी दल कृषि कानूनों को मुद्दा बनाकर 2022 की ज़मीन तैयार करने में लगा है, जिसको लेकर RLD नेता भी पश्चिमी यूपी में लगातार महापंचायतों में पहुंचकर किसानों को संबोधित कर रहे हैं। जयंत चौधरी ने विभागवार सरकारी रिक्त पदों की याद दिलाते हुए सरकार से बेरोजगारों से किये गए रोजगार के वादे की भी याद दिलाई।

बुलंदशहर : दो बेटियों और पत्नी को पति ने हथौड़े से पीटकर मार डाला

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सिरफिरे पति ने पत्नी और तीन बेटियों पर हथौड़े से हमला कर दिया, जिसमें पत्नी और दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना शिकारपुर के बाराखंबा अंबेडकर नगर की है। पुलिस के अनुसार आरोपी पति मानसिक रुप से थोड़ा विक्षिप्त था। हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

 

लखनऊ में आयोजित चैंपियनशिप में इस सिपाही ने दिखाया कमाल, हासिल किए 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस ने यूपी मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में दो गोल्ड और एक सिल्वल मेडल जीतकर इतिहास रचने का काम किया है। बुलंदशहर पुलिस में तैनात 50 वर्षीय सिपाही ने ये काम कर दिखाया है, जिसके बाद हर कोई जज्बे को सलाम कर रहा है।

दरअसल, लखनऊ में आयोजित चैंपियनशिप में 50 वर्षीय सिपाही ने तीन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। ट्रिपल जम्प और 400 मीटर की दौड़ में सिपाही को गोल्ड मेडल दिया गया और 800 मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल दिया गया। वहीं इस जीत पर बुलंदशहर एसएसपी ने सिपाही के हौसले को मेडल देकर सम्मनित किया है।

बुलंदशहरः 25 फरवरी को लापता हुई किशोरी का मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

नई दिल्ली। बुलंदशहर में अपराधियों का हौसला बुलंद ही रहता है। ताजा मामला अनूपशहर क्षेत्र में 25 फरवरी को लापता हुई 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी की लाश मिली है। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई किशोरी का शव मिलने से पूरे इलाके में हडकंप मच गया है। बता दें कि मृतका का शव आरोपी के घर से बरामद हुआ है।

दरअसल, पुलिस के पास 28 फरवरी को एक 13 साल की किशोरी के लापता होने की खबर आई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपी के घर पर खुदाई की तो जमीन में दफ्न किशोरी का शव सामने आया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी फिलहाल फरार है, लेकिन पुलिस आरोपी के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।

परिजनों ने आशंका जताई है कि किशोरी के साथ पहले रेप किया गया है और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल है।