Tag Archives: CBI

कोयला तस्करी मामला : अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची CBI की टीम, थमाया नोटिस  

पश्चिम बंगाल। कोलकाता में कोयला तस्करी मामले में CBI की एक टीम रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोयला घोटाले के मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को समन देने के लिए सीबीआई की टीम उनके घर पहुंची। अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआई टीम ने आज ही पूछताछ में शामिल होने का नोटिस दिया है।

बता दें कि कोयला घोटाला के केस में जांच एजेंसी पहले से ही अभिषेक बनर्जी के कई करीबियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है। 31 दिसंबर 2020 को कोलकाता में तृणमूल यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी विनय मिश्रा के खिलाफ पशु तस्करी मामले में तलाशी अभियान चलाया गया था। मिश्रा के खिलाफ एजेंसी ने लुक आउट सकरुलर (एलओसी) जारी किया था।

कोयला तस्करी मामले में यह आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने अवैध रूप से खनन किए गए कोयले, जिसकी कीमत कई हजार करोड़ रुपये है, को पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्सों से चलाए गए एक रैकेट द्वारा कई वर्षों तक ब्लैक मार्केट में बेचा गया है। इस मामले में, दिसंबर के शुरुआती हफ्तों में सीबीआई ने कोलकाता के सीए गणेश बगारिया के दफ्तर में भी छापा मारा था। इस मामले में बीजेपी तृणमूल कांग्रेस को घेरती रही है। बीजेपी का आरोप है कि इसका मुख्य फायदा अभिषेक बनर्जी को हुआ है।

 

पंजाब में गेहूं और चावल के 40 गोदामों पर की छापेमारी

पंजाब।सीबीआई पंजाब में चावल और गेहूं के 40 गोदामों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई द्वारा इन गोदामों से चावल और गेहूं के नमूने लिए जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार देर रात शुरू हुई छापेमारी की कार्रवाई अब भी जारी है। सीबीआई ने इन गोदामों में से 2019-20 और 2020-21 में खरीदे गए गेहूं और चावल के नमूने लिए हैं।

पंजाब में हो रही सीबीआई की इस छापेमारी को किसान आंदोलन और गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा से जोड़कर भी देखा जा रहा है। हालांकि सीबीआई की तरफ से छापेमारी के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

70 से ज्यादा मासूमों का यौन शोषण करने वाला गिरफ्तार, बंधक बनाकर करता था घिनौना काम

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बच्चों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। सीबीआई की एक जांच के मुताबिक आरोपी युवक रामभवन ने 70 से ज्यादा बच्चों को बंधक बनाए हुआ था और उनके साथ यौन शोषण करता था। माना जा रहा है कि बच्चों में HIV के लक्षण पाए जा सकते हैं। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जांच के लिए दिल्ली के AIIMS अस्पताल भेज दिया गया है। जहां पर आरोपी की जांच की जायेगी।

https://youtu.be/cwnpFuIbPck

पश्चिम बंगाल : कोलकाता में तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा के आवास पर CBI ने मारा छापा

पश्चिम बंगाल में कथित पशु तस्करी के मामले में सीबीआई ने  आज कोलकाता में तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा के आवास पर छापे मारी की। विनय मिश्रा फरार चल रहा है, जांच एजेंसी ने विनय मिश्रा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है।

बता दें कि युवा तृणमूल कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी विनय मिश्रा के दो ठिकानों पर सीबीआई ने आज छापे मारी कर तलाशी ली। मिश्रा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाते हैं। सीबीआई का दावा है कि गाय तस्करी का करोड़ों का काला धन मिश्रा के जरिए से ही नेताओं और मंत्रियों तक पहुंचता था।