Tag Archives: Champawat

उत्तराखंड : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदाकर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

चंपावत।  टनकपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने अपनी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सीएमओ चंपावत को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में संगठन के सदस्यों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

ज्ञापन में संविदा कर्मियों का सामूहिक बीमा, नियमित कर्मियों की तरह गोल्डन कार्ड की सुविधा, स्वास्थ्य सुरक्षा कवच, कोविड-19 काल में जान गवा चुके कर्मियों के परिवारों को उचित आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और वेतन विसंगति समेत कुल नौ गे शामिल हैं।

बता दें कि संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड-19 काल की इस विषम परिस्थिति में भी अपनी जान और अपने परिवार की चिंता किए बिना लगातार सेवा कार्य कर रहे हैं। एनएचएम संविदा कर्मी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार मिशन प्रबंधन और सरकार के संज्ञान में लाते रहे हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा आज तो कोई सकारात्मक कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। कर्मियों ने आरोप लगाया है कि मिशन प्रबंधन की लापरवाही और उदासीन रवैया के चलते आज स्वास्थ्य कर्मियों में हताशा और निराशा का माहौल है। इसी के मद्देनजर एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का ऐलान किया है।

वहीं, फार्मासिस्ट जिला उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन की तरफ से सीएमएस के माध्यम से सीएमओ को ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने बताया कि हमने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का ऐलान किया है। 2 जून के बाद जैसा आदेश आएगा उसके अनुसार आगे की तैयारी की जाएगी।

रिपोर्ट- अशोक सरकार

 

चम्पावत : 30 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

चम्पावत। जिले की बनबसा थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को चेकिंग के दौरान एक अंतरराष्ट्रीय स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तीस लाख रुपये की स्मैक बरामद हुई है। आरोपी बरेली जिले का रहने वाला है। आरोपी कई मामलों में अब तक सात बार जेल जा चुका है।

बता दें कि जिले के आला अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस का मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी है। इसी के तहत बुधवार को एसओजी प्रभारी वीरेंद्र रमौला व बनबसा की शारदा चौकी प्रभारी गोविन्द सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बनबसा में कैनाल गेट के पास से रविन्द्र कुमार पुत्र सियाराम, उम्र 30 वर्ष, निवासी जिला बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। जिसके पास से कुल 100.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई।  बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 30 लाख रूपये आंकी गई है।

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।  आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह काफी लंबे समय से बरेली से नेपाल तथा उत्तराखंड के उधमसिंहनगर आदि क्षेत्रों में स्मैक की तस्करी कर रहा है।  वह स्मैक बरेली क्षेत्र से सस्ते दामो में खरीद कर नेपाल के तस्करों को ऊंचे दामों में बेचने के लिए नेपाल जा रहा था।  पुलिस अधिकारियो के अनुसार आरोपी पूर्व अपराधी है। आरोपी के खिलाफ थाना नवाबगंज उत्तर प्रदेश में अलग-अलग धाराओं के 7 अभियोग पंजीकृत हैं।

रिपोर्ट – अशोक सरकार