Tag Archives: chhatarpur

छतरपुर के सरदार पटेल कोविड केयर केंद्र में ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए अब तक 900 से ज़्यादा मरीज हो चुके हैं भर्ती

नई दिल्ली। आईटीबीपी के आईजी आनंद स्वरूप ने शुक्रवार को 500 ऑक्सीजन बिस्तर वाले सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर (छतरपुर) दौरा किया। उन्होंने पिछले 6 दिनों में चौथी बार वहां जाकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। नई दिल्ली का यह कोविड केयर केंद्र 900 से ज़्यादा मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए भर्ती कर चुका है।

बता दें कि सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर छतरपुर वर्तमान में ऑक्सीजन सपोर्ट पर 400 से अधिक कोविड-19 रोगियों का इलाज़ कर रहा है। यहां अब तक 900 से ज्यादा मरीज़ भर्ती हो चुके हैं और अधिकांश स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं। यह दिल्ली में कोविड रोगियों को महत्वपूर्ण देखभाल प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में सेवा कर रहा है,  उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है। 26 अप्रैल, 2021 से प्रारंभ इस केयर सेंटर में 918 से अधिक रोगियों को भर्ती कराया गया है।

केंद्र में मरीजों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा रही हैI  मरीजों में कई ऐसे भी हैं जो एक बार स्वयं के अनुरोध पर डिस्चार्ज होकर दोबारा भी भर्ती हुए हैं  और अब तक यहां 24 से अधिक रोगियों को उनके अनुरोध पर डिस्चार्ज के बाद पुनः उन्हीं के अनुरोध पर दोबारा भर्ती कराया गया हैI  यह कोविड रोगियों के इस केंद्र पर भरोसे को साबित करता है।

 

एक साल से कोविड मरीजों को खाना खिला रहा दिव्यांग

मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना का कहर जारी है जो की चिंता का विषय है।लेकिन कहते है की अंधेरो तले एक आशा की उम्मीद जरुरी होती है।कुछ ऐसी ही कहानी है यहा है मरीजो की जिन्हे अपना कोई पास नही आता उनके पास एमपी के छतरपुर जिले के रहने वाले 19 साल के दिव्यांग शिवाजी जाते है। जो की कोराना काल में चर्चा का विषय बने हुए है।

बता दे कि 19 साल के शिवाजी कोरोना की इस जंग में अहम भुमिका निभा रहे है। जब सब घरों में कैद थे तब से लेकर अब तक पिछले एक साल से कोविड वार्ड में लोगों को खाना खिलाने का काम कर रहे है। शिवाजी ने बताया की ऐसा करने से उन्हे बहुत खुशी मिलती है। इस दिव्यांग बालक के हौंसले की लोग तारीफ भी कर रहे है। दिव्यांग शिवाजी को यह पता है की उसकी जरा सी चूक उसके लिए जानलेवा हो सकती है।लेकिन शिवाजी बिना ड़रे और सुरक्षा के साथ खुशी-खुशी इस काम को करता है।

मिली जानकारी के मुताबिक शिवाजी रोज दोपहर और शाम को कोविड वार्ड में खाना लेकर जाता है। शिवाजी का कहना है कि कोविड वार्ड में भर्ती मरीज मेरे परिवार की तरह है।और वहा पर जो मरीज भर्ती होते है वो भी शिवाजी को बहुत प्यार करते है उन लोगो का कहना है कि वह जब लोगों के लिए खाना या नाश्ता लेकर जाता है तो लोग खुशी से झुम उठते है। वार्ड में कई ऐसे लोग भी हैं जो अपने हाथ से खाना नहीं खा पाते है। वह कई बार अपने हाथों से मरीजों को खाना भी खिला देता है।शिवाजी परमार कहते है कि समर्पण क्लब के अलावा कई बार डॉक्टरों ने भी उन्हे ड्यूटी बदलने की सलाह दी, लेकिन वो तैयार नही होते।

शिवाजी कहते है किअगर बुरे दौर में हम किसी की मदद कर पाते है तो अच्छी बात है। मदद से बड़ी बात और कुछ नहीं हो सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि शिवाजी ज्यादा पढ़ा लिखा तो है नहीं लेकिन हौंसले बड़े है। वह केवल 9वीं कक्षा तक ही स्कूल गया है लेकिन एक बात वह भली भांति समझ गया है कि असली शिक्षा वही है जो बुरे वक्त में लोगों के काम आ सके। शिवाजी राजा परमार के उपर दरसल पांच साल पहले पेड़ गिर गया था जिससे की इस घटना में उसका हाथ टुट गया।और उसका दाहिना हाथ काम करना बंद कर दिया लेकिन उसके बाद भी शिवाजी के हौसले बुलंद हैं।लोगो की शिवाजी से कुछ सीख लेनी चाहिए