Tag Archives: coroanvaccine

बड़ी खबर : अब 28  दिन नहीं, दो महीने बाद लगाई जाएगी कोविशील्ड की दूसरी डोज

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को एक अहम निर्देश भेजा है। अब मोदी सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज के बीच के अंतर को बढ़ाने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार के अनुसार अब 28 दिन नहीं, बल्कि 6-8 सप्ताह के बाद कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाई जाएगी।

केंद्र सरकार ने बताया कि NTAGI और वैक्सीनेशन एक्सपर्ट ग्रुप की रिसर्च के बाद यह फैसला लिया गया है, जिसका अमल राज्य सरकारों को करना चाहिए। दावा किया गया है कि अगर वैक्सीन की दूसरी डोज़ 6 से 8 हफ्ते के बीच में दी जाती है, तो ये अधिक लाभदायक होगी।

केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार, कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज़ के बीच अब कम से कम 6 से 8 हफ्ते का अंतर होना चाहिए। फिलहाल मौजूदा समय में पहली और दूसरी डोज़ के बीच का अंतर 28 दिन का है।

 

प्रधानमंत्री मोदी की मां को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को आज यानी बृहस्पतिवार को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री ने देशवासियों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील भी की।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी मां को आज कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है। मैं सभी से विनती करता हूं कि जिन लोगों को वैक्सीन की अनुमति मिल चुकी है उन्हें प्रोत्साहित करने और वैक्सीन लगवाने में मदद करें।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी खुद भी वैक्सीन का पहला टीका एक मार्च को लगवा चुके हैं। एक मार्च से देशभर में उन लोगों को वैक्सीन का टीका लगवाने की अनुमति मिल चुकी है जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो या फिर ऐसे लोग जिनकी आयु 45 वर्ष से ऊपर है और वे गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं।

बताते चलें कि देशभर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से हुई है और शुरुआत में कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया गया है। उसके बाद एक मार्च से 60 वर्ष से ऊपर की आयु या 45 वर्ष से ऊपर की आयु वाले को-मॉर्बिड लोगों को टीका लगाने की अनुमति मिली है। 45 वर्ष से कम उम्र वाले लोगों को अभी टीका लगाने की अनुमति नहीं है।

 

पीएम मोदी के बाद अब उपराष्ट्रपति नायडू ने भी ली कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री मोदी के बाद अब  उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी घोषणा की है कि उन्होंने चेन्नई के सरकारी अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली है। उपराष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा कि  आज मैने चेन्नई के सरकारी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। अगली खुराक 28 दिन बाद लगाई जाएगी।

71 वर्षीय उपराष्ट्रपति ने घातक वायरस को हराने के लिए लोगों से बिना किसी झिझक के वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने की अपील की। देश में अभी तक इस वायरस की चपेट में 1,11,12,241 लोग आ चुके हैं।

अब तक 1,57,157 लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवाई है। नायडू ने अपने ट्वीट में आगे कहा, टीकाकरण के इस चरण के पात्र सभी नागरिकों से अपील करता हूं। कोरोनावायरस के खिलाफ अभियान में आगे बढ़कर शामिल हों और टीका लगवाएं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- नहीं के बराबर हैं Corona Vaccine  के साइड इफेक्ट, कल लगवाऊंगा टीका  

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिए जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बहुत स्पष्ट संदेश  दे दिया है। अब इससे संबंधित हर तरह का दुष्प्रचार खत्म हो जाएगा। मैं आज अपनी बुकिंग करूंगा और कल यानि मंगलवार मेरी वैक्सीन लेने की योजना है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन को लेकर सभी गलत सूचनाओं और संदेहों को दफन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं शुरू से कह रहा हूं कि हमारी दोनों वैक्सीन सेफ और परफेक्ट हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन के बारे में कोई संदेह न रखें। वैक्सीन के साइड इफेक्ट नहीं के बराबर हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीनेशन के कारण अभी तक मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। वैक्सीनेशन के कुछ दिन बाद कोई मौत हुई है, तो उसे वैक्सीनेशन से नहीं जोड़ सकते, क्योंकि हर मौत की जांच वैज्ञानिक दृष्टि से की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली कोरोना की पहली डोज, दिल्ली एम्स में लगवाया टीका

नई दिल्ली।  कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। देशवासियों को टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खुद कोरोना का टीका लगवाया। पीएम मोदी ने एम्स में कोवैक्सीन टीके की पहली डोज ली।

प्रधानमंत्री ने ये जानकारी साझा करते हुए देश के चिकित्सकों औऱ वैज्ञानिकों की सराहना की और कहा उन्होंने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में तेज़ी से काम किया है।

प्रधानमंत्री ने उन सभी से कोविड का टीका लगवाने की अपील है, जिनके लिए इस चरण में टीका लगवाने का प्रावधान रखा गया है। पुदुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक दी। पीएम मोदी ने भारत को कोरोना मुक्त बनाने का आह्वान किया।

श्रीलंका में चीनी वैक्सीन का इस्तेमाल स्थगित, लगेगी भारतीय वैक्सीन

कोलंबो। श्रीलंका ने चीन की कोविड-19 वैक्सीन साइनोफार्म का इस्तेमाल स्थगित कर दिया है। अब श्रीलंका 1.4 करोड़ लोगों के टीकाकरण के लिए भारत में निर्मित आक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का इस्तेमाल करेगा।

कैबिनेट के सहायक प्रवक्ता डा. रमेश पथिराना के मुताबिक, चीन की वैक्सीन साइनोफार्म ने अभी तक फेज-3 के क्लीनिकल ट्रायल पूरे नहीं किए हैं।

पथिराना ने कहा कि चीन की वैक्सीन के पंजीकरण से संबंधित पूरा डोजियर भी अभी नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि श्रीलंका अब ज्यादातर सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया में निर्मित एस्ट्राजेनेका वैक्सीन पर निर्भर रहेगा।

सहायक प्रवक्ता ने कहा, ‘फिलहाल, हमें एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के इस्तेमाल की जरूरत है। जब हमें चीन के निर्माता से पूर्ण दस्तावेज प्राप्त हो जाएंगे, हम उसके पंजीकरण पर विचार कर सकते हैं।’

उन्होंने कहा कि हालांकि साइनोफार्म वैक्सीन के पंजीकरण में समय लग सकता है, क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन को अभी इसे मंजूरी प्रदान करनी है। यह अभी भी विचाराधीन है।