Tag Archives: Corona Guidlines

24 घंटे में 54 हजार से ज्यादा नए मामले,केरल में बेकाबू हो रही कोरोना की रफ्तार

देश में कोरोना के मामलों में कमी आई है, लेकिन कुछ राज्यों में संक्रमण के मामले डरा रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 54,537 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं महाराष्ट्र में 24,948 नए मामले दर्ज किए गए। देश में लगातार चौथे दिन ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा रही। इसके साथ सक्रिय मामलों में तेजी से कमी आ रही है। 24 घंटों में 96 हजार से अधिक सक्रिय मामले कम हुए हैं। यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि तीसरी लहर उतार पर है

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 2,51,209 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने से कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,06,22,709 हो गई है। इस दौरान 627 और लोगों की मौत से कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,92,327 हो गई है। वहीं सक्रिय मामले 96,861 घटकर 21,05,611 रह गए। इसके साथ ही ठीक होने की दर 93.60 प्रतिशत हो गई है। दैनिक पाजिटिविटी दर 15.88 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 17.47 प्रतिशत रही

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

पिछले 24 घंटों के दौरान केरन में कोरोना संक्रमण के 54,537 नए मामले आए हैं। तो वहीं, 30,225 लोग रिकवर हुए हैं, इस दौरान 13 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर कम हो रही है और कुल सक्रिय मामलों में से केवल 3.6% अस्पताल में भर्ती हैं इसलिए अभी स्थिति चिंताजनक नहीं है

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

महाराष्ट्र में 24हजार से ज्यादा नए मामले-पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 24,948 मामले सामने आए हैं। इस बीच कुल 45,648 लोगों रिकवर हुए हैं और 103 संक्रमितों की मौत हुई है। यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,66,586 है।

उत्तरप्रदेश में कोविड के 7,907 नए मामले-प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 24घंटे में कुल 7,907 नए मामले आए हैं। तो वहीं 14,993 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं, इस दौरान 14 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल सक्रीय मामलों की संख्या 65,263 है, जिसमें 63,076 मरीज होम आइसोलेशन में और 1,300 से कम लोग मरीज अस्पतालों में हैं। यहां संक्रमण की दर 4.54 फीसदी बनी हुई है

कर्नाटक में सक्रीय मामलों की स्थिति चिंताजनक-पिछले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक में संक्रमण के 31,198 नए मामले मिले और 50 लोगों की मौत हुए है। यहां कुल सक्रिय मामले 2,88,767 बने हुए हैं, वहीं सकारात्मकता दर 20.91फीसदी है।

दिल्ली में 29हजार से ज्यादा सक्रीय मामले-दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 4,044 मामले नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 8,042 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं और 25 लोगों की मृत्यु हुई है। यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 29,152 है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

तमिलनाडु में कोरोना की स्थति-24घंटे के दरमियान तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 26,533 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 28,156 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं और 48 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 2,11,863 बने हुए हैं।

टीकाकरण का आंकड़ा 164 करोड़ के पार-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,80,24,771 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीच, देश में अब तक कोरोनारोधी वैक्सीन की 164.96 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। शुक्रवार को शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 48 लाख से ज्यादा डोज लगाई गई हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने बताया कि देश में करीब 60 फीसदा 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

राज्यों के पास वैक्सीन का स्टाक मौजूद-स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों के पास अभी भी 13 करोड़ से अधिक अप्रयुक्त डोज उपलब्ध हैं। मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 15,82,307 टेस्ट किए गए। देश में अब तक 72.37 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं।

ऐसे पहचानें ओमिक्रोन के लक्षण और करें मुकाबला-ओमिक्रोन सेडरिए नहीं !

ओमिक्रोन की दहशत के बीच मेरठ और आसपास के जिलों में इनदिनों कोरोनावायरस पांव पसारने लगा है। ओमिक्रोन से बचाव रखना जरूरी है। चिकित्‍सकों के मुताबिक ओमिक्रोन के शुरुआती लक्षणों में कमजोरी महसूस होना, नाक बहना, गले में खराश व सुगंध न आना आदि शामिल है। यदि ऐसा होता है तो इन लक्षणों को गंभीरता के साथ लें और तुरंत डाक्‍टर को दिखाए और उनकी सलाह लें। घर से बाहर निकलते वक्‍त हमेशा मास्‍क पहनकर ही निकलें। ज्‍यादा जरूरी होने पर घर से बाहर निकलें। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। मेरठ में भी ओमिक्रोन ने दस्‍तक दे दी है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

मेरठ में मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलोजिस्ट डा. अमित गर्ग ने बताया कि डेल्टा वैरिएंट की आर-वैल्यू यानी एक व्यक्ति से 1.6 लोगों में संक्रमण फैल रहा था, जो ओमिक्रोन में 2.0 पाई गई है। दोनों वायरसों की संक्रमण दर में दोगुने का भी अंतर नहीं मिला है। लेकिन वायरस के बदलते रूप को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं मेरठ मेडिकल कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य डा. ज्ञानेश्वर टांक का कहना है कि मेडिकल कालेज में 20 बेडों का ओमिक्रोन वार्ड बनाया जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित होने वालों में कई नए लक्षण मिल रहे हैं। मेरठ में ही सांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ डा. वीरोत्तम तोमर का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर भी यूरोप के बाद भारत आई थी। ओमिक्रोन के बड़ी संख्‍या में मरीज मिल चुके हैं। वहीं विशेषज्ञों का दावा है कि संक्रमण की नई लहर जनवरी-फरवरी 2022 में तेजी पकड़ सकती है। मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलोजिस्ट डा. अमित गर्ग ने बताया कि आरएनए वायरस में म्यूटेशन होता रहता है, ऐसे में ओमिक्रोन आने वाले दिनों में ज्यादा खतरनाक बन सकता है या कमजोर पड़ जाएगा।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

#दुनिया के कई देश कोरोना महामारी की अगली लहर की आशंका#देश में लगातार नए मामलों में और महामारी से होने वाली मौतों में गिरावट

दुनिया के कई देश कोरोना महामारी की अगली लहर की आशंका जता रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वायरस के म्‍यूटेशन से सामने आया डेल्‍टा वैरिएंट बताया जा रहा है। डेल्‍टा वैरिएंट सबसे पहले भारत में ही मिला था। इसके बाद इसके मामले दुनिया के 98 देशों में सामने आ चुके हैं। इन देशों में इस वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस वैरिएंट से प्रभावित कई देशों ने अपने यहां पर तीसरी, चौथी या पांचवीं लहर के आने की आशंका जताई है।

भारत महामारी की दूसरी लहर से तेजी से उबर रहा है। देश में लगातार नए मामलों में और महामारी से होने वाली मौतों में गिरावट

रही है। हालांकि डेल्‍टा वैरिएंट के मामले यहां पर भी बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। भारत में भी महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। सरकार की तरफ इसको रोकने के हर संभव उपाय भी किए जा रहे हैं।

फ्रांस के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ऑलिवर वेरन ने देश में कोविड-19 महामारी की चौथी लहर आने की आशंका जताई है। उन्‍होंने लोगों से जल्‍द से जल्‍द कोरोना वैक्‍सीन लेने की भी अपील की है। रायटर के मुताबिक उन्‍होंने कहा है कि देश महामारी की चौथी की तरफ बढ़ रहा है। उनके मुताबिक ये लहर इस माह के अंत‍ तक आने की आशंका है। ऑलिवर के मुताबिक देश में डेल्‍टा वैरिएंट तेजी से पांव पसार रहा है और इसकी वजह से मामलों में जबरदस्‍त तेजी आई है। आपको बता दें कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन पहले ही यूरोप और अफ्रीका में इसके अधिक प्रभावी होने की चेतावनी दे चुका है।

आईएएनएस के मुताबिक ईरान ने अपने यहां पर महामारी की पांचवीं लहर आने की आशंका जताई है। ईरान के राष्‍ट्रपति हसन रुहानी ने कहा है कि देश में डेल्‍टा वैरिएंट के चलते रोजाना आने वाले मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसको देखते हुए देश के 90 से अधिक शहरों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसमें राजधानी तेहरान भी शामिल है। वहीं 180 शहरों को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसको देखते हुए ईरान ने अपने यहां पर दोबारा प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं। गैर जरूरी व्‍यापार को तुरंत बंद करने के भी आदेश दिए गए हैं और बेवजह लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।

पुर्तगाल में डेल्‍टा वैरिएंट की वजह से बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता को बढ़ाने का काम काम किया है। पुर्तगाल को उम्‍मीद है कि आने वाले दो सप्‍ताह के अंदर 17 लाख लोगों को वैक्‍सीन की खुराक दे दी जाएगी। यहां पर करीब 35 फीसद लोगों को वैक्‍सीन पहले ही दी जा चुकी है। यहां पर अब 18-29 वर्ष की आयु के लोगों का भी वैक्‍सीनेशन शुरू होने वाला है।

रायटर के मुताबिक बांग्‍लादेश में जानलेवा डेल्‍टा वैरिएंट की वजह से सरकार को लॉकडाउन की मियाद 14 जुलार्इा तक के लिए बढ़ाना पड़ा है। यहां पर इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां पर अब तक कोविड-19 की वजह से 15229 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को यहां पर 9964 मामले सामने आए थे।

रायटर नॉर्वे में डेल्‍टा वैरिएंट के चलते प्रतिबंधों में छूट दिए जाने की योजना को फिलहाल स्‍थगित कर दिया है। यहां पर प्रतिबंधों से छूट का आखिरी चरण शुरू होने से पहले ही डेल्‍टा वैरिएंट की वजह से मामले बढ़ने लगे हैं। सरकार ने एहतियात के तौर पर अब छूट देने की योजना को इस माह के अंत‍ तक के लिए आगे टाल दिया है।

एएफपी ने खबर दी है कि डेल्‍टा वैरिएंट की चपेट में आने वाले इंडोनेशिया में सोमवार को संक्रमण के नए मामले और इससे हुई मौतों ने पुराने रिकॉर्ड धराशायी कर दिए हैं। सरकार ने आक्‍सीजन सप्‍लाई तेज और अधिक मात्रा में करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि यहां पर शनिवार को आक्‍सीजन खत्‍म होने की वजह से 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। सरकार के वरिष्‍ठ मंत्री ने समाचार एजेंसी को बताया है कि अब देश के अस्‍पतालों में र्प्‍याप्‍त आक्‍सीजन उपलब्‍ध है।

Corona Virus India | जानिए अपने राज्य कि कोरोना वायरस कि ताज़ा खबर | Covid Update

उधमसिंह नगर : कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर की चालान की कार्रवाई

ऊधमसिंह नगर। लगातार बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शासन-प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास जारी है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान शासन-प्रशासन द्वारा जनता को सचेत किया जा रहा है। कर्फ्यू के दौरान दुकानों के खोलने और बंद करने का समय निर्धारित होने के बावजूद भी दुकाने खुली रहती हैं और भीड़भाड़ का आलम बना रहता है। इसी क्रम में खटीमा सब्जी मंडी में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला जहां निर्धारित समय के बावजूद भी सब्जी मंडी में दुकानें खुली पाई गईं और भीड़ भाड़ काफी ज्यादा रही। जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने चालान की कार्रवाई की।

सीओ खटीमा मनोज ठाकुर ने बताया कि सब्जी मंडी में काफी भीड़ पाई गई थी। इससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा था। इसके अलावा निर्धारित समय के बाद भी दुकानें खुली पाई गईं, जिसकी वजह से चालान की कार्रवाई की गई है। इस प्रकार यदि और भी शिकायतें प्राप्त होती हैं तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा उन्होंने बताया कि चालान की संख्या शुरुआती दौर में अभी कम है लेकिन जैसे-जैसे कर्फ्यू का दौर चलता रहेगा संख्या में वृद्धि होती रहेगी।

रिपोर्ट- अशोक सरकार

कोरोना का डर ताक पर, खुलेआम उड़ाई जा रही हैं गाइडलाइन की धज्जियां

उधमसिंह नगर। तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन-प्रशासन द्वारा गाइडलाइन व दिशा-निर्देश जारी कर, सामयिक कर्फ्यू लगाकर तथा लॉकडाउन लगाकर आम जनता को कोरोना से बार-बार बचने की अपील की जा रही है, लेकिन आम जनता लापरवाह, बेखौफ और निडर है। शासन प्रशासन द्वारा निर्गत नियमों, दिशा-निर्देशों तथा प्राणघातक कोविड का जरा सा भी डर नही हैं।

ऐसा ही दृश्य जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में देखने को मिल रहा है। इस भयावह परिस्थिति में भी बाजारों, बैंकों, दुकानों में विवाह जैसे कार्यक्रमों में भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है।  मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रखकर कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।  दुकानदार व व्यापारी भी मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इस घोर लापरवाही पर चिंता व्यक्त करते हुए कुछ बुद्धिजीवी लोग स्थानीय प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की अपील कर रहे हैं। जिससे बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की गति पर नियंत्रित हो सके।

खटीमा के गोपी पोखरिया ने कहा कि खटीमा के बैंक, एटीएम, बाजार और दुकानों में उमड़ रही भीड़ द्वारा कोविड के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। सरकार अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रही है लेकिन आम आदमी इसमें सहयोग नहीं कर रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो संक्रमण और तेजी से बढ़ेगा। लोगों को जागरुक होना बहुत जरूरी है। प्रशासन को भी सख्त कदम उठाना चाहिए।

वहीं, स्थानीय व्यक्ति जितेंद्र का कहना है कि कर्फ्यू के दौरान जो बंदिशें लगाई गई हैं, वह दिख नहीं रही है। लोगों की लापरवाही के कारण संक्रमण और अधिक बढ़ने के आसार दिख रहे हैं।

रिपोर्ट- अशोक सरकार

राज्य सरकारें सतर्क, कुंभ स्नान कर लौटने वालों के लिए जारी किए दिशा निर्देश

नई दिल्ली। हरिद्वार कुंभ में लोगों के बड़ी संख्या में संक्रमित होने की खबरों के बीच राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। कुंभ स्नान कर लौटने वालों के लिए कई राज्यों ने दिशानिर्देश जारी किया है।

हरिद्वार कुंभ से दिल्ली आने वाले लोगों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहना होगा। दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा कि जो भी आदेश का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा 4 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच कुंभ मेले में शामिल हुए लोगों को 24 घंटे के भीतर दिल्ली सरकार की वेबसाइट www.delhi.gov.in पर अपनी जानकारी अपलोड करनी होगी। इसके साथ ही उन लोगों को बी अपनी जानकारी देनी होगी जो 18 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच कुंभ जाने वाले हैं।

अहमदाबाद कुंभ स्नान कर गुजरात लौटने वालों को बिना आरटी-पीसीआर जांच के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। निगेटिव पाए जाने पर ही शहर में जाने दिया जाएगा। पाजिटिव होने पर भी 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना होगा। सभी जिले के कलेक्टरों को कुंभ मेला से लौटने वालों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है और आरटी-पीसीआर जांच के बिना अपने गृह नगर में लौटने से रोकने के लिए नाकाबंदी लागू करने के लिए कहा गया है।

मध्य प्रदेश सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया कि वे उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले से लौटने वाले लोगों को क्वारंटाइन करें। सरकार ने कहा कि सभी लोगों को अपने आगमन के बारे में जिला कलेक्टर को सूचित करना होगा। बता दें कि पिछले पांच दिनों में हरिद्वार में कोरोना वायरस के कुल 2167 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

ओडिशा सरकार ने कहा है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कुंभ मेले से राज्य में लौटने वाले सभी लोगों को पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण और 14 दिन क्वारंटाइन से गुजरना होगा। लोग घर या अस्थायी चिकित्सा शिविर (टीएमसी) में क्वारंटाइन पूरा कर सकते हैं।इसके अलावा कुंभ में शामिल होने वालों का डाटा कलेक्टरों और नगर निगम आयुक्तों के साथ साझा किया गया है। आदेश में कहा गया है कि ऐसे सभी लोगों को व्यक्तिगत रूप से ट्रैक किया जाए और उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जाए।

हरिद्वार में कुंभ मेला से लौट रहे सभी कर्नाटक के लोगों के लिए कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हरिद्वार कुंभ मेले में भाग लेने वाले तीर्थयात्री एक सप्ताह तक अपने घर पर क्वारंटाइन रहन पड़ेगा और आरटी-पीसीआर टेस्ट करना होगा।