Tag Archives: Corona Positive

24 घंटे में 54 हजार से ज्यादा नए मामले,केरल में बेकाबू हो रही कोरोना की रफ्तार

देश में कोरोना के मामलों में कमी आई है, लेकिन कुछ राज्यों में संक्रमण के मामले डरा रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 54,537 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं महाराष्ट्र में 24,948 नए मामले दर्ज किए गए। देश में लगातार चौथे दिन ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा रही। इसके साथ सक्रिय मामलों में तेजी से कमी आ रही है। 24 घंटों में 96 हजार से अधिक सक्रिय मामले कम हुए हैं। यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि तीसरी लहर उतार पर है

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 2,51,209 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने से कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,06,22,709 हो गई है। इस दौरान 627 और लोगों की मौत से कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,92,327 हो गई है। वहीं सक्रिय मामले 96,861 घटकर 21,05,611 रह गए। इसके साथ ही ठीक होने की दर 93.60 प्रतिशत हो गई है। दैनिक पाजिटिविटी दर 15.88 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 17.47 प्रतिशत रही

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

पिछले 24 घंटों के दौरान केरन में कोरोना संक्रमण के 54,537 नए मामले आए हैं। तो वहीं, 30,225 लोग रिकवर हुए हैं, इस दौरान 13 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर कम हो रही है और कुल सक्रिय मामलों में से केवल 3.6% अस्पताल में भर्ती हैं इसलिए अभी स्थिति चिंताजनक नहीं है

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

महाराष्ट्र में 24हजार से ज्यादा नए मामले-पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 24,948 मामले सामने आए हैं। इस बीच कुल 45,648 लोगों रिकवर हुए हैं और 103 संक्रमितों की मौत हुई है। यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,66,586 है।

उत्तरप्रदेश में कोविड के 7,907 नए मामले-प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 24घंटे में कुल 7,907 नए मामले आए हैं। तो वहीं 14,993 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं, इस दौरान 14 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल सक्रीय मामलों की संख्या 65,263 है, जिसमें 63,076 मरीज होम आइसोलेशन में और 1,300 से कम लोग मरीज अस्पतालों में हैं। यहां संक्रमण की दर 4.54 फीसदी बनी हुई है

कर्नाटक में सक्रीय मामलों की स्थिति चिंताजनक-पिछले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक में संक्रमण के 31,198 नए मामले मिले और 50 लोगों की मौत हुए है। यहां कुल सक्रिय मामले 2,88,767 बने हुए हैं, वहीं सकारात्मकता दर 20.91फीसदी है।

दिल्ली में 29हजार से ज्यादा सक्रीय मामले-दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 4,044 मामले नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 8,042 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं और 25 लोगों की मृत्यु हुई है। यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 29,152 है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

तमिलनाडु में कोरोना की स्थति-24घंटे के दरमियान तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 26,533 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 28,156 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं और 48 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 2,11,863 बने हुए हैं।

टीकाकरण का आंकड़ा 164 करोड़ के पार-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,80,24,771 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीच, देश में अब तक कोरोनारोधी वैक्सीन की 164.96 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। शुक्रवार को शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 48 लाख से ज्यादा डोज लगाई गई हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने बताया कि देश में करीब 60 फीसदा 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

राज्यों के पास वैक्सीन का स्टाक मौजूद-स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों के पास अभी भी 13 करोड़ से अधिक अप्रयुक्त डोज उपलब्ध हैं। मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 15,82,307 टेस्ट किए गए। देश में अब तक 72.37 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में ओमिक्रोन के मामले मिलने से हड़कंप,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने उठाए गए एहतियाती कदम

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के दो मामले पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर तैनात स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों के साथ-साथ अन्य आफि‍सर्स के साथ एक बैठक की। इस बैठक में कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रोन’ के खतरे और इसकी रोकथाम को लेकर तमाम बिंदुओं पर बातचीत हुई। सनद रहे स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को देश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सख्‍त निगरानी और उनकी कोविड-19 जांच कराए जाने की सलाह देता रहा है।स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने राज्‍यों को ‘जोखिम की श्रेणी में शुमार’ देशों के संक्रमित अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के नमूनों की जीनोम सिक्‍वेंसिंग के निदेश दिए हैं। जोखिम वाले देशों के अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट आने तक उनको हवाई अड्डों पर प्रतीक्षा करने की सलाह दी जा रही है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को संक्रमित यात्रियों की जीनोम जांच के लिए नमूनों को संबंधित इंसाकोग प्रयोगशालाओं को तुरंत भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं राज्यों को संक्रमित यात्रियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने को भी कहा गया है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

अब तक के उठाए गए एहतियाती कदम-अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य करने के निर्देश ,विदेश से आने वाले संक्रमितों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का फैसला,जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तत्काल नमूने भेजने की सलाह,जोखिम वाले मुल्‍कों से आने वालों की कड़ी निगरानी और संपर्कों का पता लगाने के निर्देश,एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर अधिकारियों को सख्‍त कोविड जांच का अनुपाल करने के निर्देश,भारत बायोटेक ने ओमिक्रोन पर कोवैक्सीन के प्रभाव को परखने के लिए शोध शुरू किया

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

पीएम मोदी की बैठक के बाद गृह मंत्रालय ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई कोरोना गाइडलाइंसकोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की दहशत ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को नियमित करने के फैसले पर ब्रेक लगा दिया है। पहले सरकार ने 15 दिसंबर से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को नियमित करने का फैसला किया था। परंतु, नए वैरिएंट के चलते उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने के फैसले पर पुनर्विचार करने की बात कही थी। उसी के बाद यह फैसला किया गया है। सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में चिन्हित किया गया ओमिक्रोन हफ्ते भर के भीतर दो दर्जन से ज्यादा देशों में फैल गया है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

समाचार एजेंसी  रिपोर्ट के मुताबिक अत्यधिक जोखिम के अलावा दूसरे देशों के यात्रियों को 14 दिन तक अपने स्वास्थ्य पर नजर रखनी होगी। इन देशों के यात्रियों में से पांच फीसद का आरटी-पीसीआर टेस्ट करने के निर्देश हैं। इन यात्रियों को एयरपोर्ट पर सैंपल देने के बाद जाने की अनुमति होगी। सरकार ने अब तक 11 देशों को जोखिम ग्रस्त देशों की सूची में रखा है। इनमें दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ के देश, चीन, मारीशस, इजरायल, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर और हांगकांग शामिल हैं।

केरल के कारण देश में पिछले 24 घंटों में 46 हजार से ज्यादा केस कोरोना के हुए दर्ज

भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मामलों में बढ़ोतरी के वैसे तो कई कारण हो सकते हैं, लेकिन केरल में कोरोना से गंभीर हालात इसका एक प्रमुख कारण है। पिछले दिन जहां पूरे देश में 37,593 मामले सामने आए थे। अब वहीं, गुरुवार को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 46 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,164 नए मामले सामने आए हैं और 34,159 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 97.63% और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.58% है।’

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

भारत में पिछले दिन के मुकाबले बढ़े 8,571 मामलों के पीछे सिर्फ एक बड़ा कारण नजर आ रहा है और वो है केरल में कोरोना के मामलों में दोबारा से उछाल। बता दें कि बीते दिन केरल में 31,445 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। वहीं, 20,271 लोगों की रिकवरी दर्ज की गई।…और वहां अब पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ते हुए 19.03% पर पहुंच गया हैदेश में पिछले घंटों में हुई मौतों में हल्की गिरावट देखी गई। बुधवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 648 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, गुरुवार को मौतों का आंकड़ा घटकर 607 हो गया। केरल में बीते दिन 215 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई थी। वहीं, केरल में कोरोना का ताजा अपडेट सामने आते ही कयास लगाए जा चुके थे कि अगले दिन जारी होने वाले देश के कुल मामलों में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, और वही हुआ। बता दें कि मंगलवार को भारत में 25 हजार मामले सामने आए थे। दो दिनों के भीतर देखा जाए तो देश में 20 हजार कोरोना के मामलों की उछाल दर्ज की गई है

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘भारत में अब तक कोरोना के सामने आ चुके मामलों की संख्या 3 करोड़ 25 लाख 58 हजार 530 हो गई है। वहीं, अब तक कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 पर पहुंच गई है। फिलहाल देश में 3 लाख 33 हजार 725 सक्रिय केस हैं।…और देश में अब तक 4 लाख 36 हजार 365 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।’भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,87,283 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,31,29,378 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, देश में बीते दिन 80 लाख 40 हजार 407 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसके साथ ही देश में अब तक 60 करोड़ 38 लाख 46 हजार 475 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Delhi AIIMS  में 2 साल की बच्ची का 10 घंटे तक चला ऑपरेशन,  Corona Positive होने के बाद भी नहीं मानी हार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में देश के सबसे व्यस्त और बड़े अस्पताल AIIMS के डॉ. दीपक गुप्ता और उनकी टीम ने एक 2 साल की माशूम बच्ची अनिका की सर्जरी कर ब्रेन ट्यूमर निकाल उसे एक नई जिंदगी दी है। अस्पताल में भर्ती होने पर उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उसे कोविड वार्ड में रखा गया था और वहीं उसका आपरेशन किया गया।

बता दें कि सर्जरी से पहले अस्पताल में एडमिट मां की गोद में खेल रही 2 साल की मासूम बच्ची को खुद नहीं पता कि उसे क्या हुआ है। बस इतना पता है कि उसके सिर में दर्द हो रहा है जो असहनीय है।  दरअसल, 4 जनवरी को  उसके माता पिता को अपनी बच्ची के सिर में ब्रेन ट्यूमर होने का पता चला। जिसके बाद  आनन-फानन में माता-पिता अनिका को लेकर एम्स पहुंचे  और डॉक्टर को दिखाया। अस्पताल में सबसे पहले बच्ची का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। निकला जिसके बाद बच्ची को कोविड 19 वार्ड में शिफ्ट किया गया इलाज तो डॉक्टर कर रहे थे पर देखभाल करने के लिये माँ ने अपनी बच्ची को बचाने के लिए खुद कोरोना निगेटिव होने के बावजूद अपनी जान की परवाह किये वैगैर उसके साथ कोविड वार्ड में रहकर बच्ची की देखभाल करने के साथ उसका हौसला अफजाई करती रहीं।

10 दिनों के इलाज के बाद 15 जनवरी को बच्ची  का फिर से कोरोना टेस्ट कराया गया रिपोर्ट में निगेटिव आते ही एम्स के सीनियर नीरो सर्जरी डॉ. दीपक कुमार और उनकी पूरी टीम ने फिर से पूरी केस की स्टडी कर 10 घंटे की सेंसटिविटी से सर्जरी कर ब्रेन ट्यूमर निकाल उस बच्ची को एक नई जिंदगी दी। सर्जरी के बाद परिजन ही नही डॉक्टर भी काफी खुश हैं कि एक 2 साल की मासूम बच्ची को मौत के मुंह से बचाकर एक नई जिंदगी दी गई है।

रिपोर्ट- राकेश सोनी