Tag Archives: corona updates

किसे मिलेगी ‘कोविशील्ड’ और ‘कोवैक्सीन’? जानें कोरोना वैक्सीन से जुड़े 10 बड़े सवाल

2021 अपने साथ पूरे भारत देश के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। जहां कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ था, अब उस पर लगाम लगने ही वाली है। भारत ने स्वदेशी कोवैक्सीन को अनुमति दे दी है। उसके साथ ही भारत के ही सीरम इंस्ट्यूट की अगुआई में निर्मित कोविशील्ड को भी आपातकालिक इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। अब आपके मन में कई सवाल आ रहें होंगे आखिर वैक्सीन किसे मिलेगी? वैक्सीन की कीमत क्या है? हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब।

प्रशन- 1कोरोना वैक्सीन कितनी कारगर है?
जवाब-वैक्सीन 70 फीसदी से ज्यादा कारगर है

प्रशन- क्या वैक्सीन के कोई साइड इफेक्ट है?
जवाब– अब तक किए गए ट्रायलस में कोई भी साइड इफेक्ट सामने नहीं आए हैं। चूहे से लेकर चिंपाजी और बंदर जैसे जानवर और इंसानों पर किए गए ट्रायल में ऐसा कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया हैं।

प्रशन –वैक्सीन का असर कितने वक्त तक रहेगा?
जवाब-अलग अलग कंपनियां अलग दावे कर रही है, इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है।

प्रशन –वैक्सीन के कितने डोज लेने जरूरी है?
जवाब-2 डोज से लेकर 3 डोज तक काफी हैं।

प्रशन – वैक्सीन की कीमत क्या होगी?
जवाब- कोवैक्सीन- 100/डोज।
कोविशील्ड- 1000/डोज।

प्रशन – क्या वैक्सीन सभी के लिए मुफ्त होगी?
जवाब- डॉक्टर समेत 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन मुफ्त में मिलेगी. आम जनता के लिए अभी साफ नहीं हो पाया है।

प्रशन – क्या बच्चों को भी वैक्सीन लगेगी?
जवाब- बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं है, ये 16 साल से ज्यादा उमर वाले व्यक्ति के लिए है

प्रशन – क्या गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण होगा?
जवाब- कंपनियों ने अब तक कोई दावा नहीं किया है।

प्रशन – क्या देसी और विदेशी वैक्सीन के असर में कोई फर्क है?
जवाब- असर करीबन एक जैसे का दावा केवल तकनीक का फर्क।

प्रशन – क्या खाने पीने में एहतियात बरतनी जरूरी
जवाब- शराब को छोड़ कर किसी चीज की रोक नहीं।

https://www.youtube.com/watch?v=2EpzYXPEpAI

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों में आई कमी, जल्द कोरोना मुक्त हो सकता है देश

देश में कुछ दिनों पहले कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू किया गया था। अब मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 1500 केंद्रों पर ड्राई रन चलाया जाएगा। ड्राई रन के दौरान वास्तविक कोरोना टीकाकरण में शामिल सभी तरीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। यह कार्यक्रम पोलियो के कार्यक्रम से भी बड़ा होगा, जिसमें सभी चिज़ों का खास ख़याल रखा जाएगा। ड्राई रन के दौरान किसी भी तरह की कमी न हो यह सुनिश्चित किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के हर जिले में छह स्थान चुने गए हैं। जिसमें से तीन ग्रामीण और तीन शहरी स्थान होंगे। ध्यान पूर्वक कार्यक्रम आयोजित होगा, ताकि यदि ड्राई रन के दौरान कोई भी कमी सामने आती है, तो असल में टीकाकरण शुरू होने से पहले सभी कमियों की पूर्ति की जाएगी।

बता दें, देश में जोरो शोरों से कोरोना वैक्सीन के वितरण की तैयारियां जारी है। जिस दौरान देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी देखी गई है। जिस तरह देश में कोरोना का आतंक मचा हुई था उसमें अब लोगों ने राहत की सांसे ली है। हम आशा कर सकते है कि देश जल्द कोरोना मुक्त हो सकता है।

बताते चले कि यूपी में रविवार को कोरोना के 769 नए केस सामने आए हैं, साथ ही 1179 पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। राज्य में फिलहाल 12858 एक्टिव केस हैं, जिनमें  से 5269 होम आइसोलेशन में है और 1321 निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। राज्य के 96.39 प्रतीशत लोग कोरोना से मुक्त हो चुके है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने से यह संकेत मिलता है कि भारत की कोराना के खिलाफ लड़ाई में जल्द जीत होगी।

कोरोना वायरस के बाद भारत पर छाया नए स्ट्रेन का प्रकोप,6 लोगों में मिले इसके लक्षण

अभी भारत कोरोना महामारी से ठीक तरीके से उभरा नहीं था की एक नए स्ट्रेन ने देश पर हमला बोल दिया। इस वक्त लोग पहले से ही कोरोना संकट के दौर को भुला नहीं पा रहे है। धीरे-धीरे लोग अपनी जिंदगियों को वापस से पहले वाली रफ्तार में उतारने की कोशिश में है। मगर साल के अंत में विश्व को एक और बड़ा झटका लगा है।

कई दिनों से कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की चर्चा सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें अब यह संकट भारत में एंट्री ले चुका है। हाल ही में इस बीमारी के कुल 6 केस सामने आए है। भारत सरकार द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है। दरअसल ब्रिटेन यात्रा से लौटे 6 लोगों में नए स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं। जिस में से 3 लोगों में  बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और 1 पुणे की लैब के सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है।  

किन जगहों में नये स्ट्रेन के दिखे लक्षण ?

25 नवंबर से 23 दिसंबर तक यूके से करीब 33 हजार लोग वापस आए है, उन सभी को ट्रैक किया गया और उनका टेस्ट करवाया गया था। जिनमें से कुल 114 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिसके बाद इन सभी के सैंपलों को देश की 10 लैब जो की कोलकाता, भुवनेश्वर, NIV पुणे, CCS पुणे, CCMB हैदराबाद, CCFD हैदराबाद, InSTEM बेंगलुरु, NIMHANS Bengaluru, IGIB Delhi, NCDC Delhi है इनमें भेजा गया था। जिसके बाद कुल 6 लोगों के सैंपल में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है। इन सभी लोगों को राज्य सरकार द्वारा एक सेल्फ आइसोलेशन रूम में रखा गया है। जबकि उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारनटीन कर दिया गया है।