Tag Archives: coronavirus

कोरोना वायरसः बीते 24 घंटे में मिले 15,754 नए मामले, एक्टिव केस 1 लाख से ज्यादा…

 DESK  : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,754 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 15,220 लोग संक्रमण को मात देने में सफल रहे हैं. नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,43,14,618 हो गई है. वहीं मृतकों की कुल संख्या 5,27,253 है. संक्रमण दर की बात करें तो यही प्रतिदिन 3.47 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,01,343 से बढ़कर 1,01,830 हो गई है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

पश्चिमी प्रशांत और दक्षिण पूर्व एशिया में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में क्रमशः 31 प्रतिशत और 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसुस ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि पिछले एक महीने में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह 15,000 मौतें हुईं।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

उन्होंने कहा, “एक सप्ताह में 15,000 मौतें किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं हैं, जबकि हमारे पास संक्रमण को रोकने और जीवन बचाने के लिए सभी उपकरण हैं।” उन्होंने कहा कि हर हफ्ते साझा किए जाने वाले वायरस अनुक्रमों की संख्या 90 प्रतिशत तक कम हो गई है जिससे वैज्ञानिकों के लिए यह पता करना मुश्किल हो गया है कि कोविड​​​​-19 कैसे उत्परिवर्तित हो सकता है।

Coronavirus Update: महाराष्ट्र में हालत बेकाबू तो बिहार में डॉक्टरों की छुट्टी रद्द, इन राज्यों की सीमाएं सील

नई दिल्ली। महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक हो गई है। पाबंदियां बढ़ाने के बावजूद लगातार मामले बढ़ रहे हैं और रिकवरी रेट में गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 110 दिनों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए है। इस दौरान लगभग 40 हजार मामले सामने आए हैं और 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस बीच बिहार सरकार ने कोरोना स्थिति को देखते हुए सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पैरामेडिकल कर्मचारियों की छुट्टी 5 अप्रैल तक रद कर दिया है। महाराष्ट्र में गुरुवार को रिकॉर्ड 25 हजार 833 मामले सामने आए। बढ़ते मामलों के कारण गुजरात में पड़ोसी राज्यों राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से लगती सीमाओं को सील कर दिया गया है। वहीं पंजाब में नौ जिलों में नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। दिल्ली में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 39 हजार 726 मामले सामने आए। वहीं 20 हजार 654 मरीज ठीक हुए। 154 लोगों की मौत हो गई। देश में अब तक कुल एक करोड़ 15 लाख 14 हजार 331 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से एक  करोड़ 10 लाख  83 हजार 679 लोग ठीक हो गए हैं। एक्टिव केस दो लाख 71 हजार 282 हो गए हैं। मरने वालों की संख्या एक लाख 59 हजार 370 हो गई है। देश में कोरोना टीकाकरण भी तेजी से चल रहा है। इसकी संख्या चार करोड़ के करीब पहुंच गई है। देश में कुल अब तक 3,93,39,817 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

महाराष्ट्र में रिकॉर्ड तोड़ केस

कोरोना संक्रमण से देश का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में गुरुवार को रिकॉर्ड 25 हजार 833 मामले सामने आए। देश में कोरोना महामारी के आने के बाद से अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। एक दिन में इतने मामले किसी राज्य में सामने नहीं हैं। इससे पहले पिछले साल  11 सितंबर को राज्य में 24,886 मामलों की पुष्टि हुई थी।

गुजरात की सीमाएं सील, लाकडाउन नहीं

गुजरात में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने आठ बडे़ शहरों में 10 अप्रैल तक स्कूल-कालेज और विश्वविद्यालय बंद कर दिए हैं। विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी रद कर दी गई हैं। केवल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित होंगी। इसके अलावा अहमदाबाद व सूरत में सार्वजनिक बस सेवा, गार्डन, जिम, जू आदि को बंद किया गया है और नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री ने लाकडाउन लागू करने से इन्कार किया है, लेकिन पड़ोसी राज्यों राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से लगती सीमाओं को सील कर दिया गया है।

पंजाब के 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू

पंजाब में भी कोरोना संक्रमण से स्थिति खराब है। गुरुवार को यहां 2387 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 32 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अबतक 2.05 लाख मामले सामने आ गए हैं और 6204 लोगों की मौत हो गई है। एक्टिव केस 14,366 है। इसके मद्देनजर राज्य के नौ जिलों अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली और रूपनगर (रोपड़) में नाइट कर्फ्यू लागू है। इन जिलों में नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में और कई कदम उठाए जाएंगे व पाबंदियां लगाई जाएंगी।

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच अंतरराज्यीय बस सेवाओं पर अस्थाई रूप से रोक

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच अंतरराज्यीय बस सेवाओं पर अस्थाई रूप से 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी गई है।  मध्य प्रदेश परिवहन प्राधिकरण ने इसकी जानकारी दी है।

केरल में भी स्थिति खराब

केरल में गुरुवार को कोरोना के 1,899 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक कुल 10.98 लाख मामले सामने आ गए हैं और 4,450 लोगों की मौत हो गई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 54,314 नमूनों का परीक्षण किया गया है।  अब तक 1.25 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

दिल्ली में भी लगातार बढ़ रहे मामले

राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर भले ही अभी एक फीसद से कम है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इससे संक्रमण दर 0.66 फीसद से बढ़कर 0.76 फीसद हो गई। लिहाजा 71 दिन बाद कोरोना के नए मामले 600 के पार पहुंच गए। बृहस्पतिवार को 607 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले छह जनवरी को 654 मरीज मिले थे। एक दिन पहले 536 मामले आए थे। इससे दो दिन में ही 1143 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या करीब तीन हजार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 384 मरीज ठीक हुए हैं और एक मरीज की मौत हुई है।

त्योहार से पहले लौटी कोरोना की पाबंदियां, नागपुर समेत इन जिलों में लगा लॉकडाउन

नई दिल्ली। कोरोना काल अपने अंतिम चरण पर था और देश का विकास फिर से पटरी पर लौट रहा था। लेकिन इस साल एक बार फिर से कोरोना संकट ने अपनी वापसी शुरू कर दी है और खतरा एक बार फिर से देश में बढ़ रहा है। ताजा आंकड़ों की बात करें तो आज देश में सबसे ज्यादा 26 हजार कोरोना के नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र समेत देश के 9 राज्यों में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार तेज कर दी है, जिसकी वजह से सरकार की चिंता बढ़ गई है। संक्रमण को रोकने के लिए देश में एक बार फिर से होली के त्योहार से पहले कोरोना की पाबंदियां लौट आई हैं।

दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है। यहां कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ने लगे हैं। इसके मद्देनजर महाराष्ट्र में कई जगह लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसके साथ ही केरल, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा में भी कोरोना बढ़ रहा है।

नागपुर में पूर्ण लॉकडाउन

नागपुर में आज से हफ्ते भर का लॉकडाउन लगाया गया है। नागपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 15 मार्च से 21 मार्च तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार केवल आवश्यक सेवाएं जैसे कि सब्जी और फल की दुकानें और दूध बूथ खुले रहेंगे। इस दौरान आज नागपुर में सड़कें वीरान दिखीं। इस दौरान शहर के लोग, सुबह की सैर के दौरान, COVID-19 सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करते देखे गए।

देश के 4 जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण देश के चार राज्यों में अब तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा चुका है। नागपुर, अकोला, परभनी और औरंगाबाद में फिलहाल लॉकडाउन लागू है। हालांकि, मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में लॉकडाउन लगाने की चेतावनी सीएम उद्धव दे चुके हैं। महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में लॉकडाउन पर फैसला सरकार जल्द करने वाली है।

कर्नाटक में लॉकडाउन की चेतावनी

कर्नाटक में भी संक्रमण तेजी से ब़ढ़ रहा है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो सहयोग नहीं करेंगे तो दोबारा लॉकडाउन जैसे उपाय करने पड़ेंगे।

मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की आहट!

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार यहां सख्ती बढ़ाने पर विचार कर रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर मंगलवार को एक बैठक बुलाई गई है। इसमें नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जा सकता है। इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू लगाने पर पहले विचार किया जा रहा है।

अब तक 9 शहरों में लग चुका है नाइट कर्फ्यू

देश में कोरोना लॉकडाउन के अलावा नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा रहा है। देश में अब तक कुल 9 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है। महाराष्ट्र के पुणे में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अलावा पंजाब के मोहाली, जालंधर, एसबीएस नगर (नवांशहर), होशियारपुर, कपूरथला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

महाशिवरात्री पर यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर पुलिस तैनात, कोविड निगेटिव रिपोर्ट के बिना नहीं हो रही है एंट्री

नई दिल्ली। आज देवभूमि उत्तराखंड में महाशिवरात्री के पावन पर्व पर जगह-जगह मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। बता दें कि हरिद्वार में आज महाकुंभ शाही स्नान है, जिसे देखते हुए यूपी और उत्तराखंड की सीमा पर खानपुर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है।

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे खानपुर थाना अध्यक्ष अभिनव शर्मा ने बताया कि बॉर्डर पर फोर्स को लगाया गया है साथ ही एसओपी का पूरा पालन किया जा रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि जिनके पास कोविड निगेटिव रिपोर्ट नहीं है उनको बॉर्डर से ही वापस किया जा रहा है।

महाराष्ट्र के अमरावती में 8 मार्च तक बढ़ा लॉकडाउन

महाराष्ट्र।अमरावती जिले में 8 मार्च तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इससे पहले जिले में 1 मार्च तक के लिए ही लॉकडाउन का फैसला लिया गया था। लेकिन कोरोना के मामले न थमने के चलते लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

इसके अलावा अकोला, अकोट और मुरजितापुर में भी लॉकडाउन बढ़ाया गया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि 5 और 6 मार्च को स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद भविष्य में लॉकडाउन लागू करने या न करने पर फैसला लिया जाएगा।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश भर में चिंताएं बढ़ा दी हैं। बीते 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। ऐसा लगातार तीसरे दिन हुआ है, जब कोरोना के 16 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 11,079,979 हो गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तय गाइडलाइंस को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह बताया कि बीते 24 घंटे में देश भर में कोरोना संक्रमण के 16,488 नए केस सामने आए हैं। अमेरिका के बाद भारत ऐसा दूसरा देश है, जहां कोरोना के इतने अधिक मामले सामने आए हैं। इस बीच कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में चिंताएं बढ़ा दी हैं। खासतौर पर महाराष्ट्र कोरोना का केंद्र बनता दिख रहा है।

कोरोना में रेलवे को मिले खाली ट्रैक, 167 साल के इतिहास में माल ढुलाई कर बनाया नया कीर्तिमान

कोरोना महामारी के दौरान भारतीय रेलवे माल परिवहन का सर्वाधिक पसंदीदा परिवहन बनकर सामने आया है। देशभर में कम पैसेंजर ट्रेनों के चलाए जाने से मालगाड़ियों के लिए ट्रैक खाली मिल रहा है। इससे पहले की तुलना में ज्यादा और तेजी से सामान एक से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जा रहा है। इसका परिणाम ये है कि रेलवे ने जनवरी 2021 में अपने 167 साल के इतिहास में सबसे अधिक, 119.79 मिलियन टन माल ढुलाई कर एक नया कीर्तिमान बनाया है।

भारतीय रेलवे से मिले आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2021 में रेलवे ने रिकार्ड 119.79 मिलियन टन सामान की ढुलाई की है। इससे पहले रेलवे ने मार्च 2019 में 119.74 मिलियन टन सामान की ढुलाई की थी। 01 अप्रैल 2020 से 12 फरवरी 2021 के दौरान माल ढुलाई से रेलवे को 99 हजार 605 करोड़ रुपये की कमाई हुई। जो बीते वर्ष 1 अप्रैल 2019 से 11 फरवरी 2020 की कमाई 98 हजार 833 करोड़ से 0.8 फीसदी ज्यादा है।

फरवरी 2021 के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय रेलवे का लदान 30.54 मिलियन टन था। इसमें 13.61 मिलियन टन कोयला, 4.15 मिलियन टन, लौह अयस्क, 1.04 मिलियन टन, खाद्यान्न, 1.03 मिलियन टन, उर्वरक, 0.96 मिलियन टन खनिज तेल और 1.97 मिलियन टन सीमेंट (क्लिंकर को छोड़कर) शामिल है।

भारतीय रेलवे द्वारा माल ढुलाई को आकर्षक बनाने के लिए कई रियायतें और छूट भी दी जा रही हैं। इसके अलावा, नए व्यवसाय को आकर्षित करने और अन्य मौजूदा ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय ने लौह और इस्पात, सीमेंट, बिजली, कोयला, ऑटोमोबाइल और लॉजिस्टिक्स से जुड़ी सेवा प्रदाताओं के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकें भी कर रहा है।

यही नहीं, जोनल और मंडल स्तरों पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट्स और माल ढुलाई की गति को दोगुना करने का भी रेलवे प्रयास कर रहा है। गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 में भारतीय रेलवे के 1,10,055 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। इसमें 1,07,100 करोड़ रुपये केवल पूंजीगत व्यय के लिए है।

 

 

फिर से पैर पसारने लगा कोरोना, वैक्सीनेशन की रफ्तार को दोगुना करेगी सरकार

देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी देखी गई है। इस वजह से टीकाकरण की गति बढ़ाए जाने की चर्चा की जाने लगी है। एक अधिकारी की मानें तो केंद्र सरकार अगले चार से छह हफ्तों में वैक्सीनेशन की दर 5 लाख प्रति दिन ले जाने की योजना बना रही है।

सरकार देश में 200 जगहों पर रोजाना किए जा रहे टीकाकरण की संख्या को दोगुना तक बढ़ा सकती है। सरकार यह कदम तब उठा रही है, जब अगले महीने से 50 साल से ऊपर उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी चल रही है। जब से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई है, तब से अब तक सिर्फ हेल्थवर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स का ही टीकाकरण किया जा रहा है।

कोरोना वायरस से संबंधी मामलों पर बनाए गए नेशनल टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा, ”अभी सॉफ्टवेयर के फंक्शन को चेक करने का काम किया जा रहा था। अब यह साबित हो गया है कि सॉफ्टवेयर लोड को संभालने में सक्षम है, तो जल्द ही संख्या को बढ़ाया जा सकता है।’

टीकाकरण को बढ़ाए जाने के पीछे माना जा रहा है कि भारत में कोरोना की नई लहर ने दस्तक दे दिया है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर आधिकारिक रूप से साफ नहीं किया गया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मामलों में तेजी आई है। एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है। रविवार तक लगातार पांच दिनों तक कोरोना के रोजाना सामने आने वाले मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

कोरोना संक्रमण में आई तेजी के बाद बढ़ी पाबंदियां, महाराष्ट्र के इन जिलों में लगा लॉकडाउन

नई दिल्ली। नए साल में वैक्सीन मिलने के बाद माना जा रहा था कि कोरोना महामारी से जल्द ही छुटकारा मिल जायेगा। लेकिन इन सब के बीच कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार ने लोगों को चौंका दिया है। लगातार पांचवें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 14,199 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.10 करोड़ से ज्यादा हो गया है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में संक्रमण से 83 लोगों की मौत हुई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,56,385 हो गया है। कोरोना संक्रमण में तेजी को देखते हुए सख्‍त पाबंदियों का सिलसिला एकबार फिर शुरू हो गया है।

अमरावती में लॉकडाउन, पुणे में पाबंदियां

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्‍ट्र के अमरावती जिले में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। पुणे में भी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर बाकी लोगों के घर से निकलने पर रोक है। केंद्र सरकार ने प्रभावित राज्यों को आरटी-पीसीआर जांच में तेजी लाने को कहा है।

अकोला, वाशिम, बुलढाणा और यवतमाल में पाबंदियां

महाराष्‍ट्र के चार अन्य जिलों अकोला, वाशिम, बुलढाणा और यवतमाल में भी पाबंदियां लगाई गई हैं। राज्‍य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जरूरी सामान की दुकानों को छोड़कर लॉकडाउन में सभी दुकानें, सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग सेंटर, ट्रेनिंग स्कूल बंद रहेंगे। लोगों को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ही सामान खरीदने की छूट होगी।

पालघर में मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना

पालघर जिले में बीते दो दिनों में मास्क नहीं पहनने वाले 189 लोगों से 36 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में सोमवार से सभी राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक जमावड़ों पर रोक लगा दी है।

स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला

नागपुर में भी अगले सात मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया गया है। इस दौरान मुख्य बाजारों को शनिवार रविवार बंद रखा जाएगा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाकी दिनों में मुख्‍य बाजारों को 50 फीसद की क्षमता के साथ चलाया जाएगा। बाजारों को सात मार्च तक वीकेंड पर बंद रखने का आदेश है।

पवार ने रद किए सार्वजनिक कार्यक्रम

वहीं राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों रद कर दिए हैं। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 6,971 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 21,00,884 हो गया है। राज्‍य में संक्रमण से 35 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्‍या बढ़कर 51,788 हो गई है।

हवाईअड्डों पर बढ़ाई गई जांच

दूसरे देशों से कोरोना के नए स्वरूप के आने की आशंका को देखते हुए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जांच बढ़ा दी गई है। अभी तक प्रतिदिन पांच से सात सौ लोगों की जांच होती थी, जिसमें अब लगभग 10 गुना वृद्धि हुई है और रोजाना सात हजार यात्रियों की जांच की जा रही है। ब्रिटेन, पश्चिम एशिया और यूरोप के देशों से आने वाले यात्रियों की जांच को अनिवार्य बना दिया गया है।

भुजबल भी संक्रमित

महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस महीने कोरोना की चपेट में आने वाले भुजबल सातवें मंत्री हैं। बता दें कि इस महीने महाराष्ट्र के मंत्री अनिल देशमुख, राजेंद्र शिंगणे, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, सतेज पाटिल और बच्चू कडू कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पिछले साल उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत राज्य के 12 से ज्यादा मंत्री कोरोना की चपेट में आए थे।

कर्नाटक में मैरिज हॉल में मार्शलों की तैनाती

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन कराने के लिए मैरिज हॉल में मार्शलों की तैनाती की जाएगी। एक सभा में 500 से ज्‍यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं है। सभी के लिए फेस मास्क अनिवार्य किया गया है। केरल के अलप्पुझा जिले में साप्ताहिक संक्रमण की दर बढ़कर 10.7 फीसद हो गई है। पंजाब, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

दिल्ली में सीमित क्षमता के साथ ही चलेंगी मेट्रो और बसें 

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना पाबंदियों का असर दिखाई दे रहा है। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि दिल्‍ली में सार्वजनिक बसें और मेट्रो ट्रेनें कम से कम दो और हफ्तों तक सीमित क्षमता के साथ ही चलेंगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए यात्रियों की संख्या यथावत बनाए रखने का फैसला किया है।

अब तक 21,15,51,746 नमूनों की जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक 21 फरवरी तक देशभर में कुल 21,15,51,746 नमूनों की जांच हुई है। इनमें से 6,20,216 नमूनों की जांच अकेले रविवार को हुई। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक मौजूदा वक्‍त में देश में संक्रमितों की संख्या 1,10,05,850 जबकि मृतकों की संख्या 1,56,385 है।

रिकवरी की दर 97.22 फीसद

हालांकि कोरोना को मात देने वालों में अब तक 1,06,99,410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में रिकवरी की दर 97.22 फीसद जबकि मृत्यु दर 1.42 फीसद है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की मानें तो कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,50,055 है जो कुल मामलों का 1.36 फीसद है।

कैसे बढ़ता गया कोरोना?

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखे तो पाते हैं कि पिछले साल कोरोना संक्रमण ने सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। बाद में 28 सितंबर को यह 60 लाख के पार चला गया था। पिछले ही साल 11 अक्टूबर को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

24 घंटे में सबसे ज्‍यादा मौतें महाराष्‍ट्र में

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों में 83 में से महाराष्‍ट्र में 35, केरल में 15, पंजाब में छह, छत्तीसगढ़ में पांच और मध्य प्रदेश में चार हैं। महाराष्‍ट्र में अब तक 51,788, तमिलनाडु में 12,460, कर्नाटक में 12,294, दिल्ली में 10,900, पश्चिम बंगाल में 10,249, उत्तर प्रदेश में 8,715 और आंध्र प्रदेश में 7,167 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है।

अमरावती में कोरोना के मामलों को देखते हुए लगा लॉकडाउन, उद्धव सरकार ने लिए ये सख्त कदम

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अमरावती शहर में एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया है, वहीं यवतमाल में नाइट कर्फ्यू का एलान किया गया है। जबकि अकोला में भी सरकार कभी भी लॉकडाउन की घोषणा कर सकती है। बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस मुद्दे पर गुरुवार सुबह बैठक की थी और उसी के आधार पर यह कदम उठाया गया है।

अमरावती के जिला अधिकारी शीलेश नवल ने बताया कि जिले में शनिवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लगा रहेगा। इस दौरान रात के आठ बजे तक सभी दुकानें खुली रहेंगी। वहीं यवतमाल की बात करें तो यहां नाइट कर्फ्यू का एलान किया गया है।

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बीएमसी ने मुंबई शहर को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बीएमसी ने कहा है कि मुंबई में किसी भी बिल्डिंग में पांच से अधिक रोगी पाए जाने पर बिल्डिंग को सील कर दी जाएगी। बीएमसी ने कहा कि वेडिंग हॉल, क्लब और रेस्टोरेंट आदि की जांच करने के लिए कभी भी छापे मारे जा सकते हैं। वहीं अब ब्राजील से लौटने वाले लोगों को भी अनिवार्य संस्थागत क्वारंटीन से गुजरना होगा।

 

भारत में एक बार फिर बढ़ा कोरोना का खतरा,पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 8,635 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 8,635 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए, जिससे देश में कोरोना सकारात्मक मामले बढ़कर 1,07,66,245 हो गए है।

संक्रमण के कारण 94 से अधिक मौतों के साथ, देश में मृत्यु की कुल संख्या 1,54,486 हो गई है। मंगलवार की सुबह तक, कुल 1,63,353 सक्रिय मामले सामने आए, जबकि वायरस से संक्रमित 1,04,48,406 लोगों के ठिक होने के आंकड़े दर्ज किए गए है।

अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में 121 ताजा कोरोना मामले और 0.28 प्रतिशत की सकारात्मकता दर दर्ज की गई। तीन और लोगों के इस बीमारी के शिकार होने के साथ, मरने वालों की संख्या 10,856 हो गई। दिल्ली में अब तक दर्ज किए गए कोरोना मामलों की कुल संख्या 6,35,217 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सोमवार को 179 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, जबकि छह और लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 10,179 मौतें और 5,70,177 मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच, मुंबई में कोरोना मामलों  की संख्या में बड़ी गिरावट देखी गई। 1 फरवरी को, मुंबई में 328 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए। दर्ज की गई मौतों की संख्या 8 थी। शहर में कुल सक्रिय कोरोना रोगियों की संख्या 5,656 है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ओडिशा में एक सप्ताह के से कोरोना के एक भी मौत नहीं हुई है, यहां तक ​​कि 79 ताजा मामलों ने इस तनाव को 3,35,151 तक पहुंचा दिया। बता दें, राजस्थान में सोमवार को उपन्यास कोरोनो वायरस के कारण कोई भी ताजा मृत्यु दर्ज नहीं की गई थी, जबकि 96 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार की सुबह भारत की कोरोना रिकवरी दर 97 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जो विश्व स्तर पर सबसे अधिक है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, देश की दैनिक नई मौतें जोड़कर 120 अंकों से नीचे गिर गई हैं, जिसमें 118 मौतें दर्ज की गई थीं।