Tag Archives: coronavirus

5 महीने से ये महिला झेल रही है कोरोना का दंश, 32वीं बार भी रिपोर्ट आई कोविड-19 पॉजिटिव

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीन आने से लोगों ने राहत की सांस ली है और दूसरी तरफ कोरोना के केस में कमी भी देखने को मिल है। लेकिन इन सब के बीच कोरोना के एक अजीबो-गरीब केस ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया है। राजस्थान की एक महिला की 32वीं बार कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। लगातार 32वीं बार कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद डॉक्टर भी हैरान हैं और इसीलिए महिला को जयपुर भेज दिया गया है।

दरअसल, राजस्थान के भरतपुर शहर में अपना घर आश्रम में पिछले 5 महीने से कोरोना वायरस से जंग लड़ रही शारदा देवी की एक और रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। पहली बार 4 सितम्बर को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद बुधवार को लगतार 32वीं जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पांच महीनों से कोरोना संक्रमण का दंश झेल रही महिला शारदा देवी को कोविड-19 से छुटकारा क्यों नहीं मिल पा रहा है इसे लेकर डॉक्टर भी चिंतित है लेकिन उसे बेहतर इलाज के लिये जयपुर भेजे जाने पर अब भी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक शारदा देवी के माता-पिता का निधन हो गया था। और ससुराल वालों ने भी घर से निकाल दिया था। उसके बाद महिला को अपना घर आश्रम में रखा गया। लेकिन तभी उसकी कोरोना जांच करवाई गयी, यह पहली जांच रिपोर्ट 4 सितम्बर को आयी थी। इसमें शारदा कोविड-19 पॉजिटिव पायी गई थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों ध्यान देने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वैक्सीन के लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर चिंता जाहिर की है। दिल्ली एम्स में में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ करकने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कुछ शरारती तत्व वैक्सीन  को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाकर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, जिस ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये पूरी दुनिया में यह सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान है। भारत को ऐसे बड़े मामलों से निपटने का अच्छा अनुभव रहा है। बारत ने इससे पहले ही चेचक पोलियो को खत्म किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रूबेला के खिलाफ भी हमने एक बड़ा प्रोग्राम चलाया है। हमारे पास वैक्सीन लगाने के लिए एक शानदार स्ट्रक्चर है। बता दें कि देशभर में आज कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान की आज से शुरूआत की      गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस देशव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की है। शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री ने भी वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है।

कोरोना की उत्पत्ति का पता लगाने चीन पहुंची WHO की टीम

नई दिल्ली। दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक्‍सपर्ट्स की एक टीम वुहान पहुंच गई है। डब्‍ल्‍यूएचओ की टीम ‘शुरुआती मामलों में संक्रमण के संभावित स्रोत का पता लगाने के लिए वुहान में अध्ययन शुरू कर दिया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व में 10 विशेषज्ञों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम बृहस्पतिवार को चीन के वुहान पहुंची। यह टीम पता लगाएगी कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति वुहान से हुई या नहीं। शुरुआती आनाकानी और अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुकते हुए चीन ने डब्ल्यूएचओ की टीम को अपने यहां आने की अनुमति दी है। 10 वैज्ञानिकों की इस टीम को वुहान में दो हफ्तों का क्वारंटाइन समय बिताना होगा। इसके बाद टीम अपने काम की शुरुआत कर सकेगी।

बता दें कि कोरोना वायरस की उत्तपत्ति कहां से हुई, यह बड़ा मुद्दा है, लेकिन साल 2019 में वुहान में कोविड-19 का पहला मामला सामने आया था। बीजिंग पर यह आरोप है कि उसके वुहान शहर स्थित लैबोरेटरी से ही वैश्विक महामारी का कारण बनने वाला कोविड-19 वायरस पैदा हुआ और यहीं से पूरी दुनिया में फैल गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले यह आरोप लगाया था और इसे चीनी वायरस करार दिया था।

 

बर्ड फ्लूः राजस्थान, एमपी के बाद दिल्ली में भी अलर्ट जारी, इन 11 जिलों में बनाई गई रैपिड रिस्पॉन्स टीम

देश अभी तक कोरोना वायरस जैसी महामारी से ऊभर कर निकल भी नहीं पाया है कि एक और बीमारी ने अपना बसेरा बनाना शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश और हरियाणा के बाद अब दिल्ली सरकार भी अलर्ट हो गई है। दरअसल, ये बीमारी बर्ड फ्लू है, जिसके लक्षण पड़ोसी राज्यों में सामने आने के बाद दिल्ली में एनिमल हसबेंडरी विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग के मुताबिक, भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस फॉलो करने के अलावा डॉक्टर्स की टीम रेगुलर सर्विलांस कर रही है।

पूरा मामला जानने के लिए नीचे विडियों लिंक पर क्लिक करेंः 

https://youtu.be/hiol7vbluNg

किसे मिलेगी ‘कोविशील्ड’ और ‘कोवैक्सीन’? जानें कोरोना वैक्सीन से जुड़े 10 बड़े सवाल

2021 अपने साथ पूरे भारत देश के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। जहां कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ था, अब उस पर लगाम लगने ही वाली है। भारत ने स्वदेशी कोवैक्सीन को अनुमति दे दी है। उसके साथ ही भारत के ही सीरम इंस्ट्यूट की अगुआई में निर्मित कोविशील्ड को भी आपातकालिक इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। अब आपके मन में कई सवाल आ रहें होंगे आखिर वैक्सीन किसे मिलेगी? वैक्सीन की कीमत क्या है? हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब।

प्रशन- 1कोरोना वैक्सीन कितनी कारगर है?
जवाब-वैक्सीन 70 फीसदी से ज्यादा कारगर है

प्रशन- क्या वैक्सीन के कोई साइड इफेक्ट है?
जवाब– अब तक किए गए ट्रायलस में कोई भी साइड इफेक्ट सामने नहीं आए हैं। चूहे से लेकर चिंपाजी और बंदर जैसे जानवर और इंसानों पर किए गए ट्रायल में ऐसा कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया हैं।

प्रशन –वैक्सीन का असर कितने वक्त तक रहेगा?
जवाब-अलग अलग कंपनियां अलग दावे कर रही है, इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है।

प्रशन –वैक्सीन के कितने डोज लेने जरूरी है?
जवाब-2 डोज से लेकर 3 डोज तक काफी हैं।

प्रशन – वैक्सीन की कीमत क्या होगी?
जवाब- कोवैक्सीन- 100/डोज।
कोविशील्ड- 1000/डोज।

प्रशन – क्या वैक्सीन सभी के लिए मुफ्त होगी?
जवाब- डॉक्टर समेत 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन मुफ्त में मिलेगी. आम जनता के लिए अभी साफ नहीं हो पाया है।

प्रशन – क्या बच्चों को भी वैक्सीन लगेगी?
जवाब- बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं है, ये 16 साल से ज्यादा उमर वाले व्यक्ति के लिए है

प्रशन – क्या गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण होगा?
जवाब- कंपनियों ने अब तक कोई दावा नहीं किया है।

प्रशन – क्या देसी और विदेशी वैक्सीन के असर में कोई फर्क है?
जवाब- असर करीबन एक जैसे का दावा केवल तकनीक का फर्क।

प्रशन – क्या खाने पीने में एहतियात बरतनी जरूरी
जवाब- शराब को छोड़ कर किसी चीज की रोक नहीं।

https://www.youtube.com/watch?v=2EpzYXPEpAI

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, कहा- देशभर में मुफ्त में लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। नये साल की शुरुआत में देशवासियों को बड़ी खुशखबरी मिली है। देशभर में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन के बीच आज स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि देशभर में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी।

दरअसल कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए आज से देशभर में कोरोना वैक्सीन ड्राई रन आज से शुरू हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 116 जिलों में 259 जगहों पर कोरोना वैक्सीन के लिए ड्राई रन हो रहा है। दिल्ली में तीन जगहों पर ड्राई रन चल रहा है। इसी बीच शनिवार सुबह यानी आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जीटीबी अस्पताल का दौरा कर ड्राई रन का जायजा भी लिया।