Tag Archives: covid 19

कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने की बैठक, कही ये बात   

नई दिल्ली।  कोरोना के टीकाकरण को लेकर प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा ने मंगलवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में सभी राज्यों में मुख्य सचिव, टीकाकरण में शामिल अधिकारी, स्वास्थ्य सचिव के अलावा नीति आयोग के सदस्य भी मौजूद रहे।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने एक दिन में 20 लाख से अधिक टीकाकरण को एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि भारत में अब तक दो करोड़ पचास लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है और भारत टीकाकरण की दिशा में वैश्विक स्तर पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए सभी राज्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह इसे जारी रखना है। कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने कहा कि टीकाकरण अभियान को और तेज करने की जरूरत है और राज्यों से कहा कि अगले तीन महीने का रोडमैप बनाएं, ताकि इतनी बड़ी जनसंख्या का जल्द से जल्द टीकाकरण हो सके।
मुख्य सचिव और राज्यों के अधिकारियों ने टीकाकरण की प्रगति के बारे में जानकारी दी और अपने कुछ सुझाव भी दिए।
निजी और सरकारी क्षेत्रो में और टीकाकरण की क्षमता को बढ़ाने, सबको आसानी से टीका मिले ये सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है, जहां तक संभव हो, प्रतिदिन टीकाकरण अभियान को चलाया जाए ये भी राज्यों से कहा गया है। टीकाकरण स्थल पर पीने की पानी की व्यवस्था हो, बैठने की व्यवस्था हो और आसानी से लोग वैक्सीन लगवा सकें, ये सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
वैक्सीन के स्टॉक की समीक्षा की गई और वैक्सीन देने की जगह पर वैक्सीन को सही समय पर पहुंचाने और किसी तरह का स्टॉक न रखने को भी कहा गया है। केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वैक्सीन की कोई कमी नही है।

 

पीएम मोदी के बाद अब उपराष्ट्रपति नायडू ने भी ली कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री मोदी के बाद अब  उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी घोषणा की है कि उन्होंने चेन्नई के सरकारी अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली है। उपराष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा कि  आज मैने चेन्नई के सरकारी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। अगली खुराक 28 दिन बाद लगाई जाएगी।

71 वर्षीय उपराष्ट्रपति ने घातक वायरस को हराने के लिए लोगों से बिना किसी झिझक के वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने की अपील की। देश में अभी तक इस वायरस की चपेट में 1,11,12,241 लोग आ चुके हैं।

अब तक 1,57,157 लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवाई है। नायडू ने अपने ट्वीट में आगे कहा, टीकाकरण के इस चरण के पात्र सभी नागरिकों से अपील करता हूं। कोरोनावायरस के खिलाफ अभियान में आगे बढ़कर शामिल हों और टीका लगवाएं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- नहीं के बराबर हैं Corona Vaccine  के साइड इफेक्ट, कल लगवाऊंगा टीका  

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिए जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बहुत स्पष्ट संदेश  दे दिया है। अब इससे संबंधित हर तरह का दुष्प्रचार खत्म हो जाएगा। मैं आज अपनी बुकिंग करूंगा और कल यानि मंगलवार मेरी वैक्सीन लेने की योजना है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन को लेकर सभी गलत सूचनाओं और संदेहों को दफन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं शुरू से कह रहा हूं कि हमारी दोनों वैक्सीन सेफ और परफेक्ट हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन के बारे में कोई संदेह न रखें। वैक्सीन के साइड इफेक्ट नहीं के बराबर हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीनेशन के कारण अभी तक मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। वैक्सीनेशन के कुछ दिन बाद कोई मौत हुई है, तो उसे वैक्सीनेशन से नहीं जोड़ सकते, क्योंकि हर मौत की जांच वैज्ञानिक दृष्टि से की गई है।

1 मार्च से निजी अस्पतालों में शुरू होगा कोरोना का टीकाकरण, जानें कितने रूपये में लगेगा टीका?

नई दिल्ली। देश में तेजी के साथ कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की एक डोज की कीमत भी तय कर दी है, जो कि यह 250 रुपये की है और दोनों डोज को मिलाकर इसकी कीमत 500 रुपये हो जाती है। यह कीमत निजी अस्पताल में लगाई जा रही वैक्सीन के लिए तय की गई है। जो कि 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगा। वैक्सीन की कीमत को लेकर सरकार जल्द ही एलान कर सकती है।

इसी को लेकर गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन की कीमत प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये होगी और इसे राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त प्रदान किया जाएगा।

1 मार्च से निजी अस्पतालों में होगा टीकाकरण

एक मार्च से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण के दूसर चरण में सरकारी हेल्‍थ सेंटर्स के साथ-साथ निजी अस्‍पतालों को भी शामिल किया गया है। यानी आपके पास अपनी पसंद के सेंटर पर टीका लगवाने का विकल्‍प होगा। पात्र लोगों का वैक्सीन लगवाने के लिए मौके पर ही पंजीकरण किया जाएगा। इसके लिए उन्हें ऐसी आईडी साथ में लानी होगी। जिसमें जन्म तिथि लिखी हो। आधार कार्ड के साथ ही मतदाता पहचान पत्र या अन्य आईडी से वैक्सीन लगाई जाएगी।

कोरोना के बढ़ते मामलों से घबराई सरकार, गृह मंत्रालय ने कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों को 31 मार्च तक के लिए बढ़ाया

देश में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कोरोना से बचने के लिए निगरानी, ​​नियंत्रण और सावधानी बरतने संबंधी दिशा-निर्देशों को 31 मार्च तक के लिए आगे बढ़ा दिया है।

सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा, “हालांकि सक्रिय और नए कोविड-19 मामलों में काफी गिरावट आई है, लेकिन निगरानी, ​​नियंत्रण और सावधानी बनाए रखने की जरूरत अभी भी बरकरार है।”

साथ ही साथ गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाने की सलाह भी दी है, जिससे वायरस के ट्रांसमिशन को रोका जा सके।

सरकार का कहना है कि अब भी कोरोना से बचने को लेकर जारी किए दिशा-निर्देशों के सख्त पालन की ओर ध्यान केंद्रित करने की जरुरत है। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा इसे सख्ती से लागू किए जाने की आवश्यकता है।

बता दें कि पिछले कुछ समय में देशभर में कई राज्यों खासकर केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। इस समय देशभर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान फिर से 8000 से अधिक नए मामले सामने आए और सक्रिय मामलों में 4900 से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई जो पूरे देश में सर्वाधिक है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 4902 की वृद्धि होने से इनकी संख्या गुरुवार को बढ़कर 64260 तक पहुंच गई।

राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 8702 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2129821 पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार को 8807, मंगलवार को 6318 नए मामले, सोमवार को 5210 मामले, रविवार को 6971 मामले, शनिवार को 6281 नए मामले तथा शुक्रवार को 6112 मामले सामने आए थे।