Tag Archives: covid 19

2 घंटे में मरीज के घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाया जाएगा और लगाया जाएगा : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल माध्यम से प्रेस कांफ्रेंस की।

इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति कुछ नियंत्रित दिखाई दे रही है। सीएम के अनुसार दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है, पिछले 24 घंटों में करीब 6500 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन पहले यह 8500 थे। साथ ही संक्रमण की दर में भी कमी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में यह 12 फीसदी से गिरकर 11 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

दिल्ली में मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में और 500 आईसीयू बेड बनकर और तैयार हो गए, अभी कुछ दिन पहले 500 आईसीयू बेड पहले ही तैयार हुए थे। बकौल सीएम, 15 दिनों में आईसीयू के 1000 बेड्स तैयार हो गए इसका सारा श्रेय डॉक्टर और इंजीनियर को जाता है।

इसके साथ ही केजरीवाल ने ऐलान किया हम आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू कर रहे हैं। हमने दिल्ली के हर जिले में 200-200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया है। ऐसे मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं अगर उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो हमारी टीम दो घंटे में उनके घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचा देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना है, लेकिन वो किसी वजह से हमारे होम आइसोलेशन का हिस्सा नहीं है तो वो 1031 पर फोन कर होम आइसोलेशन का हिस्सा बन सकते हैं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर सकते हैं। हमारे डॉक्टर की टीम ये सुनिश्चित करेगी कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत है या नहीं।

 

कोरोना संक्रमित आसाराम की तबीयत बिगड़ी,  अस्‍पताल में भर्ती

राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कोरोना संक्रमित आसाराम को कल रात तबीयत बिगड़ने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल शिफ्ट किया गया है। आसाराम का तीन दिन पहले कोरोना टेस्‍ट हुआ था और कल शाम उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

इसके बाद 80 साल के आसाराम ने बेचैनी की शिकायत की थी। यही नहीं कोरोना वायरस के चलते ऑक्सीजन लेवल बहुत कम होने पर उनको अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया। उधर, आसाराम की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर उनके कई समर्थक अस्‍पताल पहुंच गए। यही नहीं  हालत बिगड़ते देख अब आसाराम को जोधपुर एम्स भेजने की तैयारी की जा रही है।

हाईकोर्ट के आदेश का योगी सरकार ने दिया जवाब, लखनऊ, वाराणसी समेत 5 शहरों में नहीं लगेगा लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि लॉकडाउन लगाने से गरीबों पर मार पड़ती है।

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार की सुबह सरकार को यूपी के पांच शहरों लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था।

जिसके बाद यूपी सरकार की तरफ से कहा गया कि एसीएस सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि आज माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में यूपी सरकार के प्रवक्ता ने अवगत कराया है कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े हैं औरसख्ती कोरोना के नियंत्रण के लिए आवश्यक है। सरकार ने कई कदम उठाए हैं, आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जीवन बचाने के साथ गरीबों की आजीविका भी बचानी है। अतः शहरों मे सम्पूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा। लोग स्वतः स्फूर्ति से भाव से कई जगह बंदी कर रहे हैं।

 

गुगल मैप करेगा अब आपके टीकाकरण में सहयोग जानिए कैसे

कोरोना के कहर बरपा रखा है लेकिन आपको बता दे कि जिस तरह मामले बढ़ रहे है चिंता की बात नही है क्युकी अगर आप खुद बचाव करेंगे तो बचाव से आपको ही फायदा है। राहत की बात ये है कि 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो चुका है। और लोगो को जागरुकता कार्यक्रम के तहत जागरुक किया जाा रहा है इसके लिए देश भर में वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं।ताकि लोगों को आसानी से वैक्सीन की डोज दी जा सके।लेकिन गुगल ने अब एक नया पहल शुरु किया है। हर सवाल के आपको जबाव देने वाला गुगल अब मैप के जरिये किसी रास्ते में वैक्सीनेशन केंद्रों की जानकारी मिलेगी यानी कि आपके आस-पास वैक्सीनेशन कहां हो रहा, इसकी जानकारी आपको गूगल मैप्स देगा ।जिससे की मरीजों को आसानी हो।बताते चले कि भारत में इस समय रिकॉर्ड संख्या में हर दिन कोरोना केसेज मिल रहे हैं, इसके चलते लोगों में वैक्सीनेशन की मांग बढ़ गई है।जानकारी के लिए आपको बता दे की भारत में इस समय दो कोरोना वायरस वैक्सीन को भारतीय दवा नियामक से इमरजेंसी मंजूरी मिली है. इसमें पहला ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का एस्ट्राजेनेका वैक्सीन है जिसे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्रो़ड्यूस कर रही है और एक स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन है जिसे हैदरबाद स्थित भारत बॉयोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की निगाहबानी में तैयार किया है। बता दे कि गूगल मैप्स के यूजर्स द्वारा ऐप पर वैक्सीनेशन सेंटर्स सर्च करने पर सभी नजदीकी सेंटर्स उनकी स्क्रीन पर दिखाए देंगे। यह ऐप यूजर्स को इसकी भी जानकारी देगा कि सेंटर खुला है या नहीं.वैक्सीनेशन को लेकर गूगल हरसंभव करेगा सहयोग।गूगल हेल्थ के चीफ हेल्थ ऑफिसर करेन डिसाल्वो का कहना है कि गूगल मैप्स के नए फीचर से लोगों को अपने नजदीक में वैक्सीनेशन केंद्र को खोजना आसान हो जाएगा और ऐप के जरिए वे केंद्रों तक पहुंचकर वैक्सीन की डोज लगवा सकेंगे। डिसाल्वो ने कहा कि इसके जरिए न सिर्फ नजदीकी वैक्सीनेशन केंद्र की जानकारी मिलेगी बल्कि पड़ोस में किस केंद्र पर वैक्सीन उपलब्ध है, इसकी भी जानकारी मिलेगी और वैक्सीनेशन केंद्र कितनी दूरी पर है, यह जान सकेंगे।डिसाल्वो का कहना है कि गूगल और इसके अन्य एप्लीकेशंस सभी को वैक्सीनेशन जैसे अहम टास्क को पूरा करने में अपनी हर संभव जिम्मेदारी निभाएगा.

कोरोना काल में बहुत लाभकारी है पीपल का पत्ता ,फायदे जानने के लिये पढ़िए पूरी खबर

भारत में जिस तरह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। तो कही ना कही चिंता का विषय है ।बताते चले की ये आंकड़े बीते वर्ष के मुकाबले कही जाते ही है। जिससे की चिंता लोगो की बढ़ती जा रही है लेकिन घबराने की बात नही है। सबसे ज्यादा मामले कोरोना संक्रमितों में ऑक्सीजन की देखी गयी और आक्सीजन की ही कमी से कई लोगो की जान गई और ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए आप चाहे तो कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर कोरोना से जंग जीत सकते हैं।क्युकि कई मामलो में मरीज आक्सीजन के वजह से दम तोड़ देता है।आयुर्वेद की अगर बात करे तो कुछ वैध का कहना है कि प्रतिदिन दो पीपल के पत्ते का सेवन करने से ऑक्सीजन का लेवल बढ़ सकता है।बता दे की रोजाना पीपल के दो पत्ते को चबाकर सेवन करना होगा । पीपल में मॉइस्चर कंटेंट, कार्बोहायड्रेट, प्रोटीन, फैट, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, कॉपर और मैग्नीशियम के तत्व मौजूद होते हैं। जो आक्सीजन को बढ़ाने में मदद करते है। कोरोना सबसे ज्यादा फेफड़ों के रास्ते में सूजन और कसाव उत्पन्न करता है,गले में घरघराहट, सांस लेने में तकलीफ, सीने में जकड़न के साथ खांसी होता है लेकिन आप पीपल के पत्ते का सेवन कर इससे बच सकते हैं. पीपल के पत्ते के अर्क में ऐसे विशेष गुण पाए जाते हैं, जो ब्रोंकोस्पास्म पर प्रभावी असर दिखा सकता है. सांस के रोगियों को हर रोज पीपल के दो हरे पत्तों का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके इस्तेमाल से आराम मिलता है. साथ ही पीपल के पत्ते ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने में भी कारगर होते हैं। कोरोना काल में अगर आप कफ की समस्या से परेशान हैं।आपके लिए पीपल का पत्ता बढ़िया विकल्प हो सकता है। पीपल की पत्ती में थेरेपेटिक तत्व पाए जाते हैं। जिसका उपयोग करने से कफ में आराम मिल सकता है। एक अन्य पीपल के पत्ते को जूस के रूप में इस्तेमाल करने से कफ की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही आप पीपल के पत्ते को सुखाकर घी के साथ भी उपयोग कर सकते हैं।जानकारी के लिए आपको बता दे कि पीपल का पत्ता रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हर व्यक्ति को रोग प्रतिरोधक क्षमता को पहले से ही इतनी मजबूत कर लेनी चाहिए कि संक्रमण हावी न हो सके। इसके लिए आप पीपल के पत्ते के साथ गिलोय के तने का मिश्रण तैयार कर लें। इस मिश्रण का सेवन दिन में चार बार करे। ऐसा निरंतर करते रहने से इम्यूनिटी बुस्ट होती है। आपको बता दे कि पीपल में लीवर को डैमेज होने से बचाने वाली एक क्रिया पाई जाती है. इसके अर्क का उपयोग करने से लीवर को खराब होने से बचाया जा सकता है. इस लिए लीवर के रोगियों को प्रतिदिन सुबह में पीपल के दो पत्तों का सेवन करना चाहिए.।

कोरोना का कहर, छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में लगाया लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए राजधानी रायपुर समेत 18 जिलों में लॉकडाउन का आदेश जारी हो गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार काफी चिंता में है। अगर हम छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की आंकड़ों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में अब तक 3,57,978 कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा, तो वहीं 3,21,873  मरीज हुए कोरोना से ठीक।  छत्तीसगढ़ में अब 31,858 कोरोना के एक्टिव केस हैं और 4,247 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के दूसरे लहर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्गा, राजनंदगांव, बेमेतरा, बालोद, बलोदा बाजार, कोरिया, धमतरी, जसपुर, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, जांजगीर-चांपा, गरियाबंद, रायगढ़, महासमुंद, बिलासपुर, कवर्धा, समेत कुल 18 जिलों में लॉक डाउन का आदेश जारी कर दिया है, जहां लॉकडाउन के दौरान 18 जिलों में बड़ी कड़ाई के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जाना है, जिसमें साफ निर्देश जारी कर दिया है।

लॉकडाउन के दौरान मेडिकल और राशन दुकान को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेगी वहीं, मुख्य मार्गों पर बैरिकेड लगाकर बेवजह आवाजाही करने वाले लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूल कॉलेज पर प्रतिबंध लगाया गया है। कहीं भी आने-जाने के लिए लोगों को कोविड-19 के नियम का सख्ती से पालन करना होगा। जो भी इस नियम का उल्लंघन करते पाया जाएगा प्रशासन उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगा। पत्रकार, दूधवाला, न्यूज़पेपर, एंबुलेंस डॉक्टर इनको आवाजाही करने में विशेष छूट रहेगी।

रिपोर्ट- पप्पू यादव

 

उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का किया ऐलान

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख उद्धव सरकार ने पूरे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा शाम के समय एक साथ 4 लोगों के खड़े होने पर भी रोक लग गई है।

साथ ही होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर भी रोक लग गई है। हालांकि पैकिंग सुविधा चालू रहेगी। इसके अलावा महाराष्ट्र में सभी मॉल, पार्क, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। फैसले में निर्देश हैं कि यहां किसी भी बड़े शूट के लिए भी अनुमति नहीं रहेगी। वहीं, उद्योग के लिए जल्द ही एसओपी जारी की जाएगी।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री असलम शेख ने बताया कि, रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी। रेस्तरां आदि को केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी। कार्यालयों के लिए कर्मचारियों को घर से काम करना होगा।

पूर्व पीएम एच.डी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना, PMMODI ने की जल्द स्वस्थ होने का कामना

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल-सेक्युलर के सुप्रीमो एवं एच.डी. देवेगौड़ा और उनकी पत्नी चेनम्मा की कोरना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के.सुधाकर  ने ट्वीट कर कहा कि गौड़ा और उनकी पत्नी का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद शहर के मणिपाल अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। बाद में 87 वर्षीय गौड़ा ने भी ट्वीट कर बताया कि वे और उनकी पत्नी अब आइसोलेशन में हैं। गौड़ा ने ट्वीट कर कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग हमारे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी कोरोना जांच कराएं।

बता दें कि एच.डी. देवेगौड़ा के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलने पर पीएम मोदी ने देवगौड़ा और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही पीएम मोदे ने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्रियों संग बैठक में बोले पीएम मोदी, कहा- ‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’ को लेकर गंभीरता जरूरी

नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। हलांकि इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शामिल नहीं हुए हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें हर हाल में कोरोना महामारी को हराना होगा और इसके लिए मास्क को लेकर गंभीरता अभी भी बहुत जरूरी है।

पीएम ने कहा कि देश में वैक्सीनेशन की गति लगातार बढ़ रही है। हम एक दिन में 30 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं, लेकिन इसके साथ ही हमें वैक्सीन की बर्बादी की समस्या को बहुत गंभीरता से लेना होगा। कोरोना की लड़ाई में वैक्सीन प्रभावी हथियार है।

मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को एक साल से ज्यादा हो रहा है। भारत के लोगों ने कोरोना का जिस प्रकार सामना हो रहा है, उसे लोग उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते हैं। आज देश में 96 प्रतिशत से ज्यादा मामले रिकवर हो चुके हैं। मृत्यु दर में भी भारत सबसे कम दर वाले देशों में है। कुछ राज्यों में केसों की संख्या बढ़ रही है। देश के 70 जिलों में ये वृद्धि 150 प्रतिशत से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना की इस उभरती हुई दूसरी लहर को तुरंत रोकना होगा। इसके लिए हमें त्वरित और निर्णायक कदम उठाने होंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में हम आज जहां तक पहुंचे हैं, उससे आया आत्मविश्वास, लापरवाही में नहीं बदलना चाहिए। हमें जनता को पैनिक मोड में भी नहीं लाना है और परेशानी से मुक्ति भी दिलानी है। ‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’ को लेकर भी हमें उतनी ही गंभीरता की जरूरत है जैसे कि हम पिछले एक साल से करते आ रहे हैं। हर संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टैक्ट को कम से कम समय में ट्रैक करना और आरटी-पीसीआर टेस्ट रेट 70 प्रतिशत से ऊपर रखना बहुत अहम है।

बता दें कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। इसके मद्देनजर महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने संक्रमण को देखते हुए पुणे, नागपुर और औरंगाबाद ने नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। गुजरात सरकार ने भी अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है। वहीं, मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भोपाल और इंदौर शहर में नाइट कर्फ्यू लागू किया है।

‘अब पाकिस्तान में भी होगी जल्द भाजपा सरकार…’ कंगना का ये ट्वीट तेजी से हो रहा है वायरल

नई दिल्ली। कोरोना महामारी जैसे बड़े संकट से सामना करने के लिए भारत अब पूरी तरह से तैयार है। देश के कई हिस्सों में इस महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण जारी है। भारत सिर्फ देशवासियों को ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्कों के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध करवा रहा है। इसी क्रम में अब पाकिस्तान को भी भारत 1.6 करोड़ डोज वैक्सीन मुफ्त में प्रदान करेगा।

भारतीय वैक्सीन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा उत्पादित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड ‘गावी’ के जरिए पाकिस्तान पहुंचेगी। भारत की इस मदद की देश की कई बड़ी हस्तियां तारीफ कर रही हैं। बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारों ने भी केंद्र सरकार के इस कदम की तारीफ की है। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कंगना रनोट ने भी पाकिस्तान को भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन देने पर केंद्र सरकार की तारीफ की है।

कंगना रनोट बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय देती रहती हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर मोदी सरकार की तारीफ की है। कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘मतलब मोदी जी कह रहे हैं कि वह भी तो भारत का ही टूटा हुआ एक अंग है, वहां भी जल्द ही भाजपा की सरकार होगी….. आतंकी मेरे नहीं मगर अवाम तो मेरी ही है … हा हा हा जबरदस्त’।

सोशल मीडिया पर कंगना रनोट का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ की कमेंट अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। गौरतलब है कि भारतीय वैक्सीन की मदद से पाकिस्तान अपनी 4.5 करोड़ आबादी के लिए टीकाकरण शुरू करेगा। दैनिक ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक अधिकारियों ने संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) को यह जानकारी दी है।