Tag Archives: covid 20

अच्छे दिन अब दूर नहीं, जल्द कोरोना वैक्सीन होगी हमारे बीच

जिस दिन का इंतजार पूरा देश कई महीनों से कर रहा था, वह अब दूर नहीं है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए हमारे बीच बस कुछ हफ्तों में कोरोना वैक्सीन आ जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक हफ्ते के अंदर कोरोना वैक्सीन की कीट सभी अस्पतालों में उपलब्ध हो जाएगी, जिसके बाद आम लोग कोरोना वैक्सीन लगवा पाएंगे।

बता दें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक के द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन कीट के इस्तेमाल को 3 जनवरी 2021 को ही इजाजत दे दी गई थी।

सूत्रों के मुताबिक अगले 10 दिनों के भीतर आम लोगों के लिए वैक्सीन को मंजूरी दे दी जाएगी, कोरोना वैक्सीन के वितरण की तैयारियां सभी अस्पतालों में जारी है। इतना ही नहीं पिछले कुछ दिनों से देश के कुछ राज्यों में ड्राई रन भी आयोजित किया गया, ताकि जब टीकाकरण किया जाए तब किसी भी तरह की मुसीबत सामने न आए।

देश में कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है। देखा जा रहा है की जब से ड्राई रन शुरू किया गया है, तभी से कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। इससे हम आशा कर सकते है की कोरना वैक्सीन कीट सुरक्षित साबित हुई है।