Tag Archives: covid injection

अब सरकारी और निजी अस्‍पतालों में हर कार्य दिवस पर होगा कोरोना वैक्‍सीनेशन, ऐसे कराएं रजिस्‍ट्रेशन

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों और फ्रंट लाइन वकर्स के बाद 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45 से 59 साल के बीच के बीमार लोगों को टीका लगना शुरू हो चुका है। हालांकि तीसरे चरण के पहले दिन दो सरकारी और एक निजी नर्सिंग होम को बूथ बनाया गया। ऐसे में हर बूथ पर 100 यानी कुल 300 लाभार्थियों को ही इसका लाभ मिल पाया।

अब टीका लगवाने के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा करने वाले लोगों को राहत मिलने वाली है। क्‍योंकि तीन सरकारी और पंजीकृत निजी अस्‍पतालों में हर दिन और अन्‍य सरकारी अस्‍पतालों में सप्‍ताह में तीन दिन टीकाकरण होगा।

गोरखपुर के सीएमओ डॉ. सुधाकर पाण्‍डेय ने बताया कि पांच लाख लोगों को टीकाकरण का लक्ष्‍य है। 4 या 5 मार्च से बीआरडी मेडिकल कालेज, जिला चिकित्‍सालय और जिला महिला चिकित्‍सालय पर बने बूथ पर हर दिन वैक्‍सीनेशन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। तीसरे चरण में फिलहाल 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के साथ 45 से 59 साल के बीच के बीमार लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि हर कार्य दिवस पर टीकाकरण होगा। टीकाकरण कराने के लिए आरोग्‍य सेतु एप और कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराया जा सकता है। अन्‍य सरकारी अस्‍पतालों में भी सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन कोविड-19 टीकाकरण किया जा सकेगा।

डॉ. सुधाकर पाण्‍डेय ने बताया कि आयुष्‍मान भारत योजना के तहत पंजीकृत नर्सिंगहोम जिनके पास कोल्‍डचेन को मेंटेन रखने की व्‍यव्स्‍था है। वहां भी टीकाकरण कराया जा सकता है। उन्‍होंने बताया कि निजी अस्पताल अपने टीकाकरण दिवस स्वयं निर्धारित कर सकेंगे। सप्ताह में न्यूनतम 4 दिन टीकाकरण करना होगा. वे अपनी व्यवस्थानुसार सातों दिन टीकाकरण कर सकते हैं। समस्त सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण की सुविधा मुफ़्त होगी। सभी निजी अस्पताल टीकाकरण के लिए अधिकतम 250 रुपए तक शुल्क ले सकेंगे।

निजी अस्‍पतालों में दूसरा डोज लेने पर भी शुल्‍क देना होगा। जिन स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स को निजी अस्पतालों या अन्य स्थानों में बूथ बना कर प्रथम डोज़ लगाई गई थी, उन्हें जिला अस्पताल या सीएचसी पर दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। यदि वे निजी अस्पताल में दूसरी डोज लेते हैं, तो उन्हें निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। शहरी क्षेत्र में 60% बुकिंग पहले से की जा सकेगी। शेष 40% को बूथ पर ही पंजीकृत कर टीका लगाया जा सकेगा।

अब बिहार में दी जायेगी मुफ्त वैक्सीन, टीका लगवाने के बाद सीएम नितीश कुमार ने किया ऐलान

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का आज से आगाज हो चुका है। पीएम मोदी ने दिल्ली स्थित AIIMS में वैक्सीन की पहली खुराक ली। वहीं पीएम मोदी को वैक्सीन की पहली डोज देने के बाद दूसरे अन्य नेताओं ने भी वैक्सीन लगवाने का काम शुरू किया।

कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमले करते आया है, वहीं जबकि वैक्सीन का निर्माण नहीं हुआ था, उससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के समय सभी को बिहार में मुफ्त वैक्सीन देने का ऐलान किया था। वहीं जब सरकार बन गई है और वैक्सीन भी भारत में उपलब्ध है, तो मुफ्त देने वाले वादे को पूरा करना भी बहुत जरूरी थी।

दूसरे चरण के आगाज होते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने पटना स्थिति IGIMS अस्पताल में कोरोना की पहली खुराक ली। टीका लगवाने के बाद सीएम नीतिश ने मीडिया से बात करते हुए सभी को मुफ्त वैक्सीन देने का ऐलान किया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ”पूरे बिहार राज्य में टीकाकरण बिल्कुल मुफ्त होगा। निजी अस्पतालों में भी इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, इसकी सुविधा राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।”

बता दें कि सीएम नीतिश कुमार ने पटना में कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई, तो वहीं दोनों डिप्टी सीएम तारा किशोर प्रसाद और रेणु देवी ने भी वैक्सीन लगवाई।

1 मार्च से निजी अस्पतालों में शुरू होगा कोरोना का टीकाकरण, जानें कितने रूपये में लगेगा टीका?

नई दिल्ली। देश में तेजी के साथ कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की एक डोज की कीमत भी तय कर दी है, जो कि यह 250 रुपये की है और दोनों डोज को मिलाकर इसकी कीमत 500 रुपये हो जाती है। यह कीमत निजी अस्पताल में लगाई जा रही वैक्सीन के लिए तय की गई है। जो कि 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगा। वैक्सीन की कीमत को लेकर सरकार जल्द ही एलान कर सकती है।

इसी को लेकर गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन की कीमत प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये होगी और इसे राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त प्रदान किया जाएगा।

1 मार्च से निजी अस्पतालों में होगा टीकाकरण

एक मार्च से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण के दूसर चरण में सरकारी हेल्‍थ सेंटर्स के साथ-साथ निजी अस्‍पतालों को भी शामिल किया गया है। यानी आपके पास अपनी पसंद के सेंटर पर टीका लगवाने का विकल्‍प होगा। पात्र लोगों का वैक्सीन लगवाने के लिए मौके पर ही पंजीकरण किया जाएगा। इसके लिए उन्हें ऐसी आईडी साथ में लानी होगी। जिसमें जन्म तिथि लिखी हो। आधार कार्ड के साथ ही मतदाता पहचान पत्र या अन्य आईडी से वैक्सीन लगाई जाएगी।

जानें किसे दी जाएगी वैक्सीन की पहली खुराक? PM मोदी करेंगे टीकाकरण अभियान की शुरूआत

नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे साथ ही वैक्सीनेशन के लिए जरूरी CO-WIN ऐप को भी लॉन्च करेंगे। वहीं केंद्रीय सवास्थ मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी की टीकाकरण के पहले दिन प्रधानमंत्री सवास्थ्य कर्मियों से विडियो लिंक के माध्यम से बातचीत करेंगे।

बता दें कि करीब शुरूआत में तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन दी जाएगा। इसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के करीब 27 करोड़ व्यक्तियों और अन्य बीमारियों से ग्रसित 50 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देश के मुताबिक 50 वर्ष की आयु की पहचान के लिए लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों की मतदाता सूची का इस्तेमाल किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वैक्सीन लगाने के लिए लोंगों को मतदान की तरह अपना कोई भी पहचान पत्र दिखाना होगा। इन पहचान पत्रों में आधारकार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट के साथ-साथ मनरेगा का जॉबकार्ड और बैंक या पोस्ट आफिस का फोटो लगा पासबुक तक शामिल हैं। इन पहचानपत्रों की सूची सभी स्थानीय भाषाओं में वैक्सीन केंद्रों पर लगाई जाएगी ताकि किसी को दिक्कत  हो।

भारत के औषधि नियामक ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड की ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ को देश में सीमित आपात इस्तेमाल को पिछले रविवार को मंजूरी दी थी। टीकाकरण अभियान के लिए 2360 लोगों को राष्ट्रीय स्‍तर के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण दिया गया है।