Tag Archives: Covishield vaccine

सीरम इंस्टीट्यूट ने घटाई कोविशील्ड की कीमत, जानिए राज्यों को अब कितने रुपये में मिलेगी वैक्सीन  

नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों को दी जाने वाली कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत घटा दी है। सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि कोविशील्ड की कीमत में 25% कटौती की गई है। इससे राज्यों को काफी राहत मिलेगी। राज्यों को अब कोविशील्ड 400 रुपये की जगह 300 रुपये में मिलेगी।

सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि वैक्सीन की कीमत को लेकर राज्य सवाल उठा रहे थे। केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बॉयोटेक को चिट्ठी लिखकर कीमतों पर फिर से विचार करने की अपील की थी।

उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑप इंडिया की तरफ से राज्य को दी जाने वाली वैक्सीन की कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये प्रति डोज करता हूं और यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इससे राज्य के हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी। इससे और ज्यादा वैक्सीनेशन हो पाएगा और अनगिनत जिंदगियां बचाई जा सकेंगी।

 

कोविशील्ड की कीमत तय,  जानिए अब 18 साल से ऊपर वालों को कितने में लगेगी Vaccine

नई दिल्ली।  देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत तय कर दी गई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने केंद्र सरकार के निर्देशानुसार कोविशील्ड वैक्सीन के दाम का ऐलान किया। राज्य सरकारों को वैक्सीन की एक डोज 400 रुपये में मिलेगी। वहीं, निजी अस्पतालों को इसके लिए 600 रुपये प्रति डोज चुकाने होंगे।

बुधवार को जारी अपने बायान में सिरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि उसकी कोरोना वैक्सीन इस समय बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती कोरोनावायरस वैक्सीन है। कंपनी ने एक चार्ट शेयर करते हुए यह बताया कि बाजार में उसका वैक्सीन सबसे सस्ता है। फाइजर और मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन की कीमत ₹1500 प्रति डोज है, जबकि रूस की कोरोनावायरस इन स्पूतनिक भी की कीमत ₹750 प्रति डोज है। बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने सोमवार को 18 साल से ज्यादा के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी है। वैक्सीनेशन का यह फेज 1 मई से शुरू होगा।