Tag Archives: Delhi AIIMS

30 हजार से ज्यादा केवल केरल में हुए रिपोर्ट,भारत में दूसरे दिन कोरोना वायरस के नए मामले 40 हजार से ऊपर

भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के नए मामले 40 हजार से ऊपर ही रहे। इसका एक और प्रमुख कारण है केरल। जहां संक्रमण बढ़ने से भारत में सामने आ रहे कुल मामलों की संख्या भी बढ़ रही है। केरल में लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ती जा रही है। वहीं, साथ लगते हुए राज्यों को भी इससे खतरा बढ़ जाता है और कहीं ना कहीं सबसे दिमाग में तीसरी लहर को लेकर भी चिंता है। पिछले दिन जहां पूरे देश में 46 हजार के पार मामले सामने आए थे। अब वहीं, शुक्रवार को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 44 हजार से ऊपर दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44,658 नए मामले सामने आए हैं और 32,988 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

वहीं, केवल केरल को ही इसलिए भारत में कोरोना के कुल मामलों को बढ़ाने का दोषी ठहराया जा रहा है, क्योंकि बीते दिन केरल में 30,007 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे और इनको जोड़ते हुए भारत ने आज कुल 44,658 नए मामले की सूचना दी। यानी आधे से ज्यादा मामले तो केवल केरल से ही दर्ज हुए हैं। वहीं, बीते दिन सामने आई रिपोर्ट में केरल में 18,997 लोगों की रिकवरी दर्ज की गई।…और वहां अब पॉजिटिविटी रेट 18.03% पर पहुंच गया है।देश में पिछले घंटों में हुई मौतों में गिरावट देखी गई। गुरुवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 607 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, शुक्रवार को मौतों का आंकड़ा घटकर 498 हो गया। केरल में बीते दिन 162 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई थी। वहीं, केरल में कोरोना का ताजा अपडेट सामने आते ही कयास लगाए जा चुके थे कि अगले दिन जारी होने वाले देश के कुल मामलों में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, और वही हुआ। केरल में 1,81,209 सक्रिय केस हैं।…और अब तक वहां 20,134 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि मंगलवार को भारत में 25 हजार मामले सामने आए थे। दो दिनों के भीतर देखा जाए तो देश में 20 हजार कोरोना के मामलों की उछाल दर्ज की गई है

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘भारत में अब तक कोरोना के सामने आ चुके मामलों की संख्या 3 करोड़ 26 लाख 03 हजार 188 हो गई है। वहीं, अब तक कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 18 लाख 21 हजार 428 पर पहुंच गई है। फिलहाल देश में 3 लाख 44 हजार 899 सक्रिय केस हैं।…और देश में अब तक 4 लाख 36 हजार 861 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।’भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,24,931 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,49,54,309 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में 1,66,397 नमूनों का परीक्षण किया गया। वहीं, देश में बीते दिन 79 लाख 48 हजार 439 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसके साथ ही देश में अब तक 61 करोड़ 22 लाख 08 हजार 542 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Delhi AIIMS  में 2 साल की बच्ची का 10 घंटे तक चला ऑपरेशन,  Corona Positive होने के बाद भी नहीं मानी हार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में देश के सबसे व्यस्त और बड़े अस्पताल AIIMS के डॉ. दीपक गुप्ता और उनकी टीम ने एक 2 साल की माशूम बच्ची अनिका की सर्जरी कर ब्रेन ट्यूमर निकाल उसे एक नई जिंदगी दी है। अस्पताल में भर्ती होने पर उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उसे कोविड वार्ड में रखा गया था और वहीं उसका आपरेशन किया गया।

बता दें कि सर्जरी से पहले अस्पताल में एडमिट मां की गोद में खेल रही 2 साल की मासूम बच्ची को खुद नहीं पता कि उसे क्या हुआ है। बस इतना पता है कि उसके सिर में दर्द हो रहा है जो असहनीय है।  दरअसल, 4 जनवरी को  उसके माता पिता को अपनी बच्ची के सिर में ब्रेन ट्यूमर होने का पता चला। जिसके बाद  आनन-फानन में माता-पिता अनिका को लेकर एम्स पहुंचे  और डॉक्टर को दिखाया। अस्पताल में सबसे पहले बच्ची का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। निकला जिसके बाद बच्ची को कोविड 19 वार्ड में शिफ्ट किया गया इलाज तो डॉक्टर कर रहे थे पर देखभाल करने के लिये माँ ने अपनी बच्ची को बचाने के लिए खुद कोरोना निगेटिव होने के बावजूद अपनी जान की परवाह किये वैगैर उसके साथ कोविड वार्ड में रहकर बच्ची की देखभाल करने के साथ उसका हौसला अफजाई करती रहीं।

10 दिनों के इलाज के बाद 15 जनवरी को बच्ची  का फिर से कोरोना टेस्ट कराया गया रिपोर्ट में निगेटिव आते ही एम्स के सीनियर नीरो सर्जरी डॉ. दीपक कुमार और उनकी पूरी टीम ने फिर से पूरी केस की स्टडी कर 10 घंटे की सेंसटिविटी से सर्जरी कर ब्रेन ट्यूमर निकाल उस बच्ची को एक नई जिंदगी दी। सर्जरी के बाद परिजन ही नही डॉक्टर भी काफी खुश हैं कि एक 2 साल की मासूम बच्ची को मौत के मुंह से बचाकर एक नई जिंदगी दी गई है।

रिपोर्ट- राकेश सोनी