Tag Archives: Delhi Traffic Police

दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी…आज इन रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्ट

DESK:  दिल्ली पुलिस ने सोमवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को रोड मैप के हिसाब से निकलने की सलाह दी है। दरअसल श्री गुरु नानक देव जी के 553वें प्रकाशपर्व पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोमवार को नगर कीर्तन निकाल रही है। सोमवार को नगर कीर्तन भाई माटी दास चौक गुरुद्वारा सीस साहिबगंज से शुरू होगा जो चांदनी चौक दिल्ली पर सुबह 9 बजे पहुंचेगा।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

नगर कीर्तन गुरुद्वारा नानक पियो साहिब करनाल रोड पर रात करीब 10 बजे पहुंचकर विराम लेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में कई बैंड समूह, घुड़सवार निहंग, स्कूली बच्चे, कीर्तनी जत्थे पैदल और वाहनों पर सवार होकर नगर कीर्तन में शामिल होंगे। नगर कीर्तन गुरुद्वारा सीस गंज साहिब से चांदनी चौक होते हुए फतेहपुरी, खारी बावली, कुतुब रोड चौक, आजाद मार्केट, रोशनारा रोड, घंटा घर, शक्ति नगर चौक के बाद गुरुद्वारा नानक पियो साहिब पहुंचेगा। श्री गुरु नानक देव की 553वीं जयंती पर 8 नवंबर को हजारों श्रद्धालु दिल्ली के गुरुद्वारों में पहुंचेंगे।

ट्रैफिक डायवर्ट

  • नगर कीर्तन के चलते सुभाष मार्ग से लाल किला क्रॉसिंग 13 बरफ खाना चौक के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
  • एचसी सेन मार्ग से श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग 14 मोरी गेट चौक के लिए यातायात डायवर्ट हुआ है।
  • टाउन हॉल 15 बोलिवर रोड से मोरी गेट की ओर यातायात डायवर्ट रहेगा।
  • फतेहपुरी टी-प्वाइंट 16 से पुल मिठाई, अजमेरी गेट 17 से नगिया पार्क, घंटाघर (आर/ए रोशनारा रोड) 18 से डीसीएम चौक, आजाद मार्केट चौक 19 से चौकी नंबर 2, कालिदास मार्ग से नगिया पार्क रोड 20 रूप नगर चौक, रोहतक रोड ले रानी झांसी रोड 21 जीटी रोड अशोक विहार फ्लाईओवर के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
  • न्यू रोहतक रोड से ईस्ट पार्क रोड 22 आजादपुर एचवाई पॉइंट, आर/ए झंडेवालान 23 से परेड ग्राउंड टी-प्वाइंट, रोहतक रोड से फैज रोड की ओर यातायात डायवर्ट रहेगा।

किसान आंदोलन : सिंघु बॉर्डर पर ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट

नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के चलते ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लगातार दिल्ली के सिंघु बॉर्डर जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर रही है। सिंघु बॉर्डर से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों को लोग होकर गुजरते हैं। जिसके चलते अब ट्रैफिक को कई किलोमीटर के दायरे में घुमाकर नेशनल हाईवे-44 पर भेजा जा रहा है।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लगातार ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए तैनात है। रात के समय में ही है बीवी क्लॉक को दिल्ली से बाहर भेजा है क्योंकि दिल्ली का मेन सिंघु बॉर्डर किसान आंदोलन के कारण बंद है, जिस कारण ट्रैफिक को नियंत्रण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट- प्रदीप सिंह उज्जैन

अगर आप दिल्ली जा रहे हैं तो इन रास्तों पर मिल सकता है जाम, रूट का डायवर्जन देखें;

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर हिंसा के बाद नोएडा-दिल्ली बार्डर की सड़कों पर बुधवार को काफी जाम देखने को मिला। नोएडा से दिल्ली जा रहे वाहन चालक डीएनडी व कालिंदी कुंज के पास जाम में फंसे रहे। सबसे अधिक जाम सेक्टर-16 फिल्म सिटी फ्लाईओवर से डीएनडी  टोल प्लाजा तक जाम रहा। करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम रहा। जाम में फंसे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हालात को देखते हुए गाज़ीपुर मंडी, नेशनल हाइवे-9 और नेशनल हाइवे-24 को बंद कर दिया है। इसी के साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपील है कि है कि जिसे दिल्ली से गाज़ियाबाद जाना है। वह कड़कड़ी मोड़, शाहदरा और DND का प्रयोग करें।
कालिंदी कुंज से नोएडा और नोएडा से कालिंदी कुंज के बीच भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। इस रूट पर दोनों ओर से एक लेन बंद कर दी गई है।

वहीं आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह 10: 30 बजे से इंटरनेट सेवा शुरू हो गई। इससे दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों ने राहत की सांस ली है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस के जवान तैनात हैं। तो सादी वर्दी में भी सुरक्षा कर्मी गश्त कर रहे हैं।