ट्विटर पर शुरू हुआ कंगना-स्वरा के बीच कोल्ड वार, कंगना के आइटम नंबर के दावे पर स्वरा ने दिया ये सबूत
स्वरा ने रज्जो फिल्म से कंगना रनोट के डांस नंबर का वीडियो साझा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'रज्जो फिल्म में आपका आइटम नंबर देखकर मजा आ गया। आप बहुत अच्छी परफॉर्मर और डांसर हैं कंगना। ऐसे चीजें और देखना चाहूंगी।'

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहने वाली कंगना रनौट एक बार फिर से ट्विटर पर सुर्खियां बटोरने का काम कर रही हैं। कंगना के अलावा अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस बार इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर कोल्ड वार देखने को मिल रहा है।
Whoever this fool is does he know I am no Deepika Katrina or Alia…. I am the only one who refused to do item numbers, refused to do big hero ( Khan /Kumar) films which made entire Bullywoodiya gang men +women against me. I am a Rajput woman I don’t shake ass I break bones. https://t.co/6mBxxfVL1e
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 19, 2021
दरअसल, कंगना रनोट ने हाल ही में अभिनेत्री आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने इन अभिनेत्रियों की तरह कभी भी फिल्मों में आइटम नंबर नहीं किए हैं। कंगना रनोट के अनुसार उन्होंने कभी फिल्म में आइटम नंबर नहीं किए हैं।
https://t.co/pKmql3bO3x
Loved your dancing in this ‘item number’ in the film Rajjo.. you are a great performer and great dancer Kangana.. looking forward to your next! 💜💜💜 https://t.co/nebnYv3BH1— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 22, 2021
ऐसे में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कंगना के इस दावे का खंडन करते हुए साल 2013 में आई उनकी फिल्म रज्जो से जुड़ा एक वीडियो साझा किया है। यह वीडियो कंगना के डांस नंबर का ही है।
स्वरा ने रज्जो फिल्म से कंगना रनोट के डांस नंबर का वीडियो साझा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘रज्जो फिल्म में आपका आइटम नंबर देखकर मजा आ गया। आप बहुत अच्छी परफॉर्मर और डांसर हैं कंगना। ऐसे चीजें और देखना चाहूंगी।’ सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। उनके और कंगना रनोट के फैंस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
These B grades won’t understand but I said no to item songs of Sanjay Bhansali and Farah Khan also, which made few A listers over night sensations, I sacrificed a lot to be who I am today, back off B grade hyenas if these directors offer you even a passing you will go crawling. https://t.co/NYc54vhXMs
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 22, 2021
वहीं स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर कंगना रनोट ने अपना जवाब दिया है। उन्होंने अपने जवाब में लिखा, ‘जब भी मैं ए लिस्टर कलाकार पर सवाल उठाती हूं, तब बी लिस्टर कलाकार सिपाही बनकर उनके बचाव में आ जाते हैं। आइटम नंबर एक ऐसा डांस नंबर है, जिसका फिल्म की कहानी से कोई लेना-देना नहीं है, जिसमें महिलाओं के लिए अपमानजनक भाषा का उपयोग किया जाता है।’
अपने अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘यह बी ग्रेड नहीं समझेंगे, लेकिन मैंने संजय भंसाली और फराह खान के आइटम सॉन्ग के लिए कहा था, जिसे देर रात को कुछ ए लिस्टर्स कलाकारों के साथ बनाया जाता है। जो मैं आज हूं उसके लिए मैंने बहुत कुछ बलिदान किया है।’ कंगना का यह ट्वीट भी खूब वायरल हो रहा है। उनके फैंस भी उनके ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।