Tag Archives: Farmer Protest

बिजनौरः किसानों ने बीजेपी नेता को दिखाए काले झंडे, थाने का घेराव कर लगाए नारे

नई दिल्ली। बिजनौर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को किसानों द्वारा काले झंडे दिखाए जाने के बाद पुलिस ने किसान यूनियन के कार्यालय से 5 किसान नेता और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। उनको रिहा करने की मांग को लेकर किसानों ने थाने के  बहार धरना शुरू कर दिया। किसानों की मांग  कि जब तक उनके साथियों को रिहा नहीं किया जाएगा। तब तक उनका यह आंदोलन धरना जारी रहेगा। फिलहाल पुलिस ने थाने के सामने बैठे किसानों को धरने से उठा दिया। किसानों की भीड़ थाने के सामने जमा है। पुलिस भी बड़ी संख्या में थाने के बाहर मौजूद है।

बिजनौर के कोतवाली थाने के बाहर भारतीय किसान यूनियन  लोकदल  पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठे गयें वही कुलदीप सिंह जिलाध्यक्ष किसान यूनियन का कहना है कि उन्हें हिरासत में लिया गया। क्योंकि यह सरकारी आतंकवाद है। अगर हमने अपनी मांग मनवाने के लिए भाजपा के मंत्रियों को शांतिपूर्वक तरीके से रोका है। तो क्या गुनाह किया है। यह क्या हमारा अधिकार नहीं है। कि हम अपनी सरकार से जवाब मांगने सरकार हमारे गन्ने का भुगतान नहीं करेगी। हमारी मांगें नहीं  सुनी जा रही है। तो हमारे पास क्या रास्ता है। पुलिस ने हमारे कार्यकर्ता हिरासत में ले लिए हैं। या तो उन्हें छोड़ें वरना यहां थाने पर धरना जारी रखा जायेगा। बिजनौर के सभी थानों पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता धरने पर बैठ जाएंगे।  सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के थानों पर पहुंच कर अपनी गिरफ्तारी देगें। हम इसके लिए तैयार हैं।

Viral Video: इस शख्स ने रोकी थी अजय देवगन की गाड़ी, 15 मिनट तक सड़क पर करता रहा ड्रामा

नई दिल्ली। पिछले 3 महीने से किसान सरकार के खिलाफ विरोद प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कई बॉलीवुड की हस्तियां किसानों के समर्थन में सामने आई हैं, जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने प्रदर्शन पर चुप्पी साध रखी है। ताजा मामला सुपरस्टार अजय देवगन से जुड़ा है, जिन्हें रास्ते में रोककर खूब खरी-खोटी सुनाई गई। अजय देवगन की गाड़ी को उस वक्त रोका गया जब वह शूटिंग के सिलसिले में गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी जा रहे थे।

फिल्म सिटी के गेट से कुछ दूर पहले ही इस शख्स ने अजय देवगन की कार को रोका और किसान आंदोलन पर चुप्पी साधने को लेकर उनपर खूब चिल्लाया। बता दें, उस शख्स ने अजय देवगन को यहां तक कह दिया कि, तुम्हें रोटी कैसे पचती है, तुम लोग पंजाब के खिलाफ हो, शर्म करो, शर्म करो। घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

लगभग 15 मिनट तक अजय की गाड़ी सड़क पर रुकी रही। अजय के बॉडीगार्ड और आस-पास मौजूद लोग लगातार समझाते रहे, मगर वो शख्स नहीं माना। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने अजय देवगन को वहां से फिल्म सिटी तक छोड़ा और उस शख्स को गिरफ्तार किया गया। बता दें, इस शख्स का नाम राजदीप सिंह धालीवाल है और वो पंजाब का रहने वाला है।

वहीं, पुलिस ने उनके खिलाफ IPC की धारा 341 यानी किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकने, धारा 504 यानी शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर किसी का अपमान करना और 506 यानी धमकी देने का केस दर्ज किया है।

फिलहाल आपको बता दे, राजदीप सिंग धालीवाल को जमानत मिल चुकी है और इसी जानकारी पुलिस ने दी है। वहीं, राजदीप सिंह धालीवाल का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर ये मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया है।

बुलंदशहरः कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने निकाला पैदल मार्च, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

नई दिल्ली। महीनों से किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। दिल्ली की सीमाओं पर किसान महीनों से डटे हुए हैं। सरकार से किसान लगातार कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं।

इसी के चलते मंगलवार को किसानों ने बुलंदशहर जिले के सलेमपुर क्षेत्र में किसान पद यात्रा निकाली। इस पद यात्रा में 5 गांव के किसानों ने अपना समर्थन दिया। प्रदर्शन में शामिल हुए किसानों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

केंद्रीय मंत्री संजीव बलियान ने जेपी नड्डा को दी किसान आंदोलन की रिपोर्ट, कहा- बीजेपी के लिए अच्छे संकेत नहीं

नई दिल्ली। कई महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं। किसानों का ये आंदोलन भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छे संकेत नहीं साबित हो रहे हैं। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर कृषि कानूनों के खिलाफ लगभग तीन महीने से चल रहे आंदोलन पर रिपोर्ट दी है।

संजीव बलियान ने कहा कि किसान आंदोलन बीजेपी को नुकसान पहुंचा सकता है। पिछले सप्ताह जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा, पश्चिमी यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश की चालीस जाट बहुल सीटों से आने वाले सांसदों विधायकों और प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की थी। इस बैठक में तय किया गया था कि सांसद आम जनता के बीच जाकर कृषि कानूनों के बारे में बताएं कि किस तरह से ये कानून किसानों के लिए फायदेमंद हैं। उन्हें ये भी बताएं कि ये आंदोलन नरेंद्र मोदी सरकार को बदनाम करने की मंशा से विपक्षी दलों की ओर से चलाया जा रहा है।

माना ये भी जा रहा है कि किसान आंदोलन को लेकर जो फीडबैक मिला है, वह बीजेपी के लिए अच्छा नहीं है। अगर किसान आंदोलन लंबा चलेगा तो 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का जाट वोट बैंक खिसक सकता है।

1 मार्च को रूद्रपुर में होगी किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत करेंगे किसानों को संबोधित

नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान महापंचायत कर रहे हैं। इसी क्रम में 1 मार्च को रूद्रपुर के गांधी पार्क में किसानों ने एक विशाम महापंचायत का आयोजन किया है। बता दें कि इस पंचायत को संबोधित करने व सम्मलित होने किसान नेता राकेश टिकैत आ रहे हैं।

किसानों की होने वाली इस महापंचायत में राकेश टिकैत के नेतृत्तव में किसान केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग करेंगे। होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसानों ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है।

स्थानीय किसान नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाली 1 मार्च को रूद्रपुर में किसान महपंचायत का आयोजन किया गया है। जिसमें हमारे किसान नेता राकेश टिकैत शामिल होंगे। इस पंचायत को सफल बनाने के लिए दिनेशपुर गुरुद्वारा में बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर में होने वाली किसान महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान पहुंचेंगे।

जर्मनी में कांग्रेस कर रही थी कृषि कानून का विरोध, प्रदर्शन में लहराया पाकिस्तानी झंड़ा

नई दिल्ली। भारत में लागू किए गए कृषि कानूनों के विरोध में जर्मनी के बर्लिन में कांग्रेस ने एक प्रदर्शन में पाकिस्तानी झंडे लहराए गए। पाकिस्तान का झंड़ा लहराने वाला कोई और नहीं वहां के कांग्रेस कार्यालय का एक पदाधिकारी ही बताया गया है। झंडे के साथ कांग्रेस के इस पदाधिकारी की फोटो ट्विटर पर भी शेयर की गई है।

सुरेश ने प्रदर्शन का शेयर किया फोटो

भाजपा के नेता सुरेश नाकहुआ ने ट्विटर पर फोटो के साथ पूरा ब्योरा उपलब्ध कराया है। उनके अनुसार इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने बर्लिन में तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन आयोजित किया था। इसमें पाकिस्तानी झंडे लहराए गए। सुरेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रदर्शन का फोटो भी शेयर किया है और बताया कि एक युवक कांग्रेस कार्यकर्ता चरन कुमार है, दूसरा कार्यालय का पदाधिकारी राज शर्मा है। इनके हाथों में पाकिस्तानी झंडा था।

कांग्रेस जर्मनी के अध्यक्ष ने बयान को बताया गलत

इधर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस जर्मनी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने एक बयान जारी करते हुए भाजपा नेता के बयान को गलत बताया है। बयान में कहा गया है कि राज शर्मा युवक नहीं बल्कि 65 साल के बुजुर्ग हैं। आइओसी ने ऐसा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया है।

किसानों के समर्थन में राहुल गांधी ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, खुद ट्रैक्टर चलाकर साधा केंद्र पर निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस लगातार बीजेपी पर कृषि कानूनों को लेकर हमलावर है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी कानून वापस ना लेने पर अड़ी हुई है। इन सभी के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे जहां उन्होंने ट्रैक्टर रैली में शामिल होकर खुद ट्रैक्टर चलाया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए ‘मजबूर’ करें।

https://www.youtube.com/watch?v=vK8ZY5J8MCQ

पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में ट्रैक पर उतरे किसान,रोकी गईं ट्रेनें

दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठन आज दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक देश भर में रेल को रोककर अपना विरोध दर्ज कराया। बिहार में 12 बजे से पहले ही ट्रेनों को रोके जाने लगा। हालांकि रेल रोको आंदोलन को लेकर किसान संगठनों में आपसी मतभेद खुलकर सामने आए।

यूपी गेट पर धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, ‘स्थानीय स्तर पर रेल रोकी जाएगी यानी प्रोटेस्ट स्थान से किसान नहीं जाएगा रेल रोकने’ जबकि किसान मजदूर संघर्ष समिति के सतनाम सिंह पन्नू ने ऐलान किया है कि पंजाब में 32 जत्थेबंदियां, 32 जगहों पर रेल रोकेंगी। किसानों के इस आह्वान को देखते हुए रेलवे ने भी अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की है।

देशव्यापी रेल रोको आंदोलन के दौरान हजारों किसान रेल की पटरियों पर बैठें नजर आए रेलवे ने इस आंदोलन को देखते हुए कई ट्रेनों को रद कर दिया था, वहीं कुछ के रूट में परिवर्तन किया था।

इसके अलावा जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की छुट्टियां रद कर दी गईं। रेलवे ने RPSF की 20 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया था। यह उन राज्यों में तैनात रहीं, जहां रेल रोका आंदोलन का ज्यादा असर दिखा था। इनमें यूपी, बंगाल, हरियाणा और पंजाब शामि रहे।

भारत सरकार की सख्त चेतावनी के बाद Twitter ने उठाया बड़ा कदम, 500 से अधिक अकाउंट्स पर एक्शन

नई दिल्ली। 26 जनवरी को किसान ट्रैक्‍टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद से केंद्र सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर भारत की छवि लगातार खराब करने की कोशिश की जा रही है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आरोप हैं कि उनके मंच का इस्तेमाल किसानों को भड़काने के लिए किया जा रहा है। जिसको देखते हुए भारत सरकार सोशल मीडिया पर ऐसे ट्विटर हैंडल पर पैनी नजर रखे हुए।

गौरतलब है कि किसान ट्रैक्‍टर रैली के दौरान 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद सरकार ने ट्विटर को खालिस्‍तान और पाकिस्‍तान की ओर से समर्थित भारत के खिलाफ चल रहे ट्विटर अकाउंट बंद करने कहा था। इस बीच केंद्र सरकार की सख्ती के बाद ट्विटर ने बड़ा कदम उठाया है।

दरअसल केंद्र सरकार ने विवादित अकाउंट्स और हैशटेग को लेकर ट्विटर से कुछ सवाल पूछे थे, जिनके जवाब अब दिए गए हैं। ट्विटर के द्वारा बताया गया है कि उनकी ओर से आपत्तिजनक हैशटेग को हटाया गया है और उससे संबंधित कंटेंट को भी खत्म कर दिया गया है। ट्विटर ने कहा है कि हमारी ओर से करीब 500 से अधिक अकाउंट्स पर एक्शन लिया गया है, जिसकी जानकारी सरकार को भी दे दी गई।

ट्विटर ने भारत सरकार को भरोसा दिया है कि वो इस मुद्दे पर पैनी नजर बनाए हुए है, आईटी एक्ट की धारा 69A के तहत सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय की ओर से भेजी गई ऐसे अकाउंट्स की सूची की देखरेख कर रहा है और उन हैंडल्स से किए जा रहे है पोस्ट को एक जगह एकत्र कर रहा है।

Farmers Protest: किसान नेता पूनम पंडित ने शो में बीजेपी नेता की उड़ाई धज्जियां, प्रवक्ता की बोलती हुई बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर जवाब दिया। संसद के बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने किसान आंदोलनों पर जमकर हंगामा किया और सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। इसको लेकर पीएम मोदी ने किसानों को भरोसा दिया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य था, है और आगे भी रहेगा।

आज की डिबेट इसी मुद्दे पर कि आखिर जब सरकार किसानों को लिखित में MSP देने को तैयार है तो फिर कानून रद्द की मांग क्यो? और अगर कानून रद्द हो गया तो इस कानून से होने वाले फायदे की भरपाई कैसे होगी? ऐसे तमाम सवालों के साथ देखिए खास शो पल्लवी रवींद्र सिंह के साथ

https://youtu.be/YsRK2y8gBYQ