Tag Archives: fire accident in delhi today

मास्क व पीपीई किट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 14 कर्मचारी आग से झुलसे

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक फैक्ट्री में आग लग गई। बताया जा रहा है कि अब तक आग में 14 लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है, जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सभी का उपचार दो अलग-अलग निजी अस्पतालों में चल रहा है। वहीं फायर विभाग की टीम कंपनी के अंदर तलाश कर रही है कि कोई और कैजुअल्टी तो नहीं हुई है। कंपनी में केमिकल के ड्रम में धमाके हुए हैं जिससे कंपनी का कुछ हिस्सा टूट कर गिर गया है।

बता दें कि साहिबाबाद लिंक रोड साइट फॉर इंडस्ट्रियल एरिया में पीपी किट मास्क व मेडिकल के समान बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री मालिक समेत फैक्ट्री में काम करने वाले 14 कर्मचारी आग से झुलस गए। आग से बचने के लिए कुछ कर्मचारियों ने छत से भी छलांग लगा दी। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

दरअसल, गुरुवार देर रात दो मंजिला फैक्ट्री में कई कर्मचारी काम कर रहे थे, तभी अचानक जोर से धमाका हुआ और धमाके के बाद में पूरी फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। सूत्रों के अनुसार फैक्ट्री के अंदर केमिकल का कोई गम था जो कि अचानक फट गया और इसके कारण आग लग गई। गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सभी घायल लोगों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है लेकिन कुछ कर्मचारी जो कि गंभीर रूप से घायल है। उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई और लगभग 6 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दिल्लीः रोहिणी के अवैध बने पटाखे के गोदाम में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक गोदाम में भयंकर आग लग गई। बुध विहार में बने गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग की लपटों पर काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक गोदाम में पटाखे का काम चल रहा था। बुधवार शाम अचानक आग लगने से इलाके में हडकंप मच गया।

बुधवार शाम बुध विहार के एक मकान में बने गोदाम में अचानक आग लगने से गोदाम के अंदर रखी बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की पिचकारी, खिलौने, गुलाल आदि जलकर राख हो गए। वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

सूत्रों की माने तो यहां अवैध तरीके से पटाखों का गोदाम चलाया जा रहा था जहां पर आग लगी और देखते ही देखते पूरे गोदाम को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। अंदर पटाखे में इस्तेमाल होने वाले बारूद होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। हालांकि आग किस कारण लगी है ये अभी जांच का विषय है। घर के ग्राउंड फ्लोर में आग लगी थी जिसमें गोदाम बनाया गया था। ऊपर की दो मंजिल पर यह परिवार रह रहा था यदि वक्त पर आग काबू नहीं होती तो परिवार को भी खतरा हो सकता था।

दिल्ली के इस कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, एक शव बरामद और एक दमकलकर्मी भी जख्मी

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रताप नगर की एक कपड़ा फैक्ट्री में सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। खबर मिलते ही दमकल की दर्जनभर गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी मिली है कि कपड़ा फैक्ट्री से एक शव भी बरामद किया गया है।

बता दें कि फैक्ट्री से मिले शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। फायर ऑफिसर राजिंदर अटवाल ने बताया कि एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक ये आग एलपीजी सिलिंडर के फटने से लगी थी। एक दमकलकर्मी राहत और बचाव कार्य के दौरान जख्मी हो गया था। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कूलिंग का काम जारी है। इससे पहले दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया था कि, ‘सब लोग यहां से निकल गए हैं, एक-दो लोगों को हल्की चोट आई, फायर विभाग के एक व्यक्ति को चोट आई है। हमारी गाड़ियां काम कर रही हैं, आग काबू में है।

Delhi Fire : फैक्ट्री में लगी भीषण आग लाखों की संपत्ति हुई खाक – कई घरों को लिया चपेट में

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के ओखला फेज-2 के संजय कॉलोनी की एक फैक्ट्री में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई, साथ ही आस-पास में मौजूद 200 के करीब झुग्गियां भी जल कर राख हो गई। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग ने लाखों की संपत्ति और घरों को तबाह कर दिया है।

Delhi Fire

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया की रात करीब आग 2 बजे लगी और सूचना मिलने पर तुरंत 27 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर बेकाबू पा लिया गया फिलहाल अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं दिल्ली पुलिस घटित घटना की जांच में जुट गई है।

वहीं दूसरी तरफ सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि आग पहले कपड़ो के कतरन में लगी जो फैलकर झुग्गियों में फैल गई और 200 के करीब झुग्गियां जलकर खाक हो गई साथ ही खड़ा एक ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया।