Tag Archives: Fire Accident

बहराइचः अज्ञात कारणों के चलते गांव में लगी भीषण आग, गांव के 22 घर जलकर हुए राख

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के एक गांव में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग लगने से कटान पीड़ितों के 22 घर जलकर राख हो गए। इस दौरान 25 बकरियां भी आग में झुलस गईं। आग लगने के कारण घर में रखी लाखों की नकदी और राशन भी जल गया।

वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे लेखपाल ने घटना का जायजा लिया और हरसंभव मदद करने का दिलासा दिया। बता दें कि ये पूरा मामला जरवल रोड थाना क्षेत्र के तप्पेसिपाह गांव का है।

मास्क व पीपीई किट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 14 कर्मचारी आग से झुलसे

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक फैक्ट्री में आग लग गई। बताया जा रहा है कि अब तक आग में 14 लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है, जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सभी का उपचार दो अलग-अलग निजी अस्पतालों में चल रहा है। वहीं फायर विभाग की टीम कंपनी के अंदर तलाश कर रही है कि कोई और कैजुअल्टी तो नहीं हुई है। कंपनी में केमिकल के ड्रम में धमाके हुए हैं जिससे कंपनी का कुछ हिस्सा टूट कर गिर गया है।

बता दें कि साहिबाबाद लिंक रोड साइट फॉर इंडस्ट्रियल एरिया में पीपी किट मास्क व मेडिकल के समान बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री मालिक समेत फैक्ट्री में काम करने वाले 14 कर्मचारी आग से झुलस गए। आग से बचने के लिए कुछ कर्मचारियों ने छत से भी छलांग लगा दी। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

दरअसल, गुरुवार देर रात दो मंजिला फैक्ट्री में कई कर्मचारी काम कर रहे थे, तभी अचानक जोर से धमाका हुआ और धमाके के बाद में पूरी फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। सूत्रों के अनुसार फैक्ट्री के अंदर केमिकल का कोई गम था जो कि अचानक फट गया और इसके कारण आग लग गई। गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सभी घायल लोगों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है लेकिन कुछ कर्मचारी जो कि गंभीर रूप से घायल है। उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई और लगभग 6 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

संभल के शिव मंदिर में लगी भीषण आग, शिवरात्रि भगवान शंकर की अराधना करने पहुंचे थे भक्त

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है तो वहीं संभल जिले में बने एक शिव मंदिर में भयंकर आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं आग लगने पर मौके से पहुंची फायर ब्रिगेड टीम लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि ये पूरा मामला बहजोई क्षेत्र के सादात बाड़ी मंदिर का है।

शॉर्ट सर्किट की चिंगारी ने धरा विकराल रूप, मिनटो में झुलस गया पूरा होटल

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बिजनौर रोडवेज बस स्टैड के पास बने एक होटल में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से निकली एक चिंगारी ने पास में रखे सिलेंडर में आग लगाने का काम किया, जिसके बाद आस-पास के दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल छा गया। दुकानदार अपनी-अपनी दुकाने छोड़ रोड़ पर जाकर खड़े हो गए। कुछ ही पल में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलन पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आपको बताते चलें कि बिजनौर रोडवेज बस स्टैण्ड के पास न्यू नाज होटल में आज दोपहर खाना बनाते समय बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी। सिलेंडर के पाइप पर गिरने से सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर में आग लगने की सूचना पर आस पास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक होटल में रखा हजारो रूपये का सामान जलकर राख हो गया।

दिल्लीः रोहिणी के अवैध बने पटाखे के गोदाम में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक गोदाम में भयंकर आग लग गई। बुध विहार में बने गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग की लपटों पर काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक गोदाम में पटाखे का काम चल रहा था। बुधवार शाम अचानक आग लगने से इलाके में हडकंप मच गया।

बुधवार शाम बुध विहार के एक मकान में बने गोदाम में अचानक आग लगने से गोदाम के अंदर रखी बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की पिचकारी, खिलौने, गुलाल आदि जलकर राख हो गए। वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

सूत्रों की माने तो यहां अवैध तरीके से पटाखों का गोदाम चलाया जा रहा था जहां पर आग लगी और देखते ही देखते पूरे गोदाम को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। अंदर पटाखे में इस्तेमाल होने वाले बारूद होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। हालांकि आग किस कारण लगी है ये अभी जांच का विषय है। घर के ग्राउंड फ्लोर में आग लगी थी जिसमें गोदाम बनाया गया था। ऊपर की दो मंजिल पर यह परिवार रह रहा था यदि वक्त पर आग काबू नहीं होती तो परिवार को भी खतरा हो सकता था।

कोलकाता के बहुमंजिला इमारत में लगी आग, दमकल के 15 इंजन आग बुझाने में जुटे

नई दिल्ली। कोलकाता के स्ट्रांड रोड स्थित न्यू कोलाघाट बिल्डिंग के 13वें माले पर सोमवार शाम भयावह आग लग गई। दमकल के 15 इंजन आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। आग बुझाने के लिए हाइड्रोलिक लैडर भी लाया गया है। इमारत में किसी के फंसे होने की खबर नहीं है। उक्त इमारत में पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे के कार्यालय हैं और भूतल पर रेलवे का कंप्यूटरीकृत टिकट आरक्षण केंद्र है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम के करीब 6.10 बजे आग लगी, जिससे इमारत में अफरातफरी मच गई। इमारत को तुरंत खाली कराया गया। एहतियातन आसपास की कई इमारतों को भी खाली कराया गया है। स्ट्रांड रोड को भी वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 13वें तल्ले में स्थित दो कमरों में आग लगी है, जिसे बुझाने की कोशिश की जा रही है। खबर पाकर अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इसपर काबू पा लिया जाएगा।

बहराइचः शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, लाखों का सामान हुआ स्वाहा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है। इस दौरन 2 लोगों के घर इस आग में पूरी तरह से जलकर खाक में मिल चुके हैं। घर पर रखे लाखों के सामान का भी नुकसान हुआ है।

दरअसल, फखरपुर के ग्राम पंचायत सराय अली के मजर कोठवल खुर्द में एक टायर की दुकान पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। दुकान पर मौजूद ठेलिया, साईकिल समेत कई कीमती सामान आग की आगोश में आ गए। गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके। इस दौरान घर में रखे अनाज, सामान सहित लाखों रूपयों का नुकसान हुआ।

दिल्ली के इस कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, एक शव बरामद और एक दमकलकर्मी भी जख्मी

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रताप नगर की एक कपड़ा फैक्ट्री में सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। खबर मिलते ही दमकल की दर्जनभर गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी मिली है कि कपड़ा फैक्ट्री से एक शव भी बरामद किया गया है।

बता दें कि फैक्ट्री से मिले शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। फायर ऑफिसर राजिंदर अटवाल ने बताया कि एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक ये आग एलपीजी सिलिंडर के फटने से लगी थी। एक दमकलकर्मी राहत और बचाव कार्य के दौरान जख्मी हो गया था। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कूलिंग का काम जारी है। इससे पहले दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया था कि, ‘सब लोग यहां से निकल गए हैं, एक-दो लोगों को हल्की चोट आई, फायर विभाग के एक व्यक्ति को चोट आई है। हमारी गाड़ियां काम कर रही हैं, आग काबू में है।

इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर तेल टैंकर में लगी आग, टैंकर चालक ने कूदकर बचाई जान

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। बैतालपुर तेज डिपी परिसर में फिलिंग स्टेशन के पास खड़े एक टैंकर के इंजन में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि टैंकर का एक कर्मचारी भी झुलस गया।

इंडियन ऑयल के फिलिंग स्टेशन के पास आग लगने की घटना से आसपास के इलाके में अफर-तफरी मच गई। गनीमत रही है इस हादसे से कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना अग्निशमन दस्ते को दिया, मौके से पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

स्थानीय लोगों की मुताबिक, टैंकर इंडियन ऑयल के फिलिंग स्टेशन से तेल लेकर मुख्य गेट की ओर बढ़ा ही था कि चंद कदम की दूरी पर ही टैंकर के इंजन में ओटीपी लॉक करते समय शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही टैंकर चालक कूद गया। लेकिन आग की लपटों से कर्मचारी झुलस गया।