Tag Archives: Fire break out

बिहार:शहर के खरहैया बस्ती में लगी आग दस घर जले

बिहार। खरहैया बस्ती वार्ड संख्या 11 मदरसा टोला में आग लगने से दस घर जलकर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान एक व्यक्ति झुलस गया। जबकि इस अग्नि कांड में एक बकरी व एक गाय की आग में पूरी तरह झुलस गया। आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को अगलगी की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियो के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आग को फैलने से रोका। दरअसल जिस वक्त आग लगी थी उस वक्त कई परिवार के लोग अपने घरों को बंद कर मेहनत मजदूरी करने बाहर गए हुए थे।

इसी दौरान अगलगी की घटना हुई। आशंका जताई जा रही है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। इस अगलगी की घटना में करीब 20 लाख से अधिक रुपए के संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है। अगलगी के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग बुझाने के क्रम में फिरोज आलम आग में पूरी तरह से झुलस गया है।

जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्नि पीडि़त मोहम्मद हसनैन मो इमाम, फिरोज आलम, अफरोज आलम, मो शमशेर आलम, जमशेद आलम ,ओवैस आलम, खुर्शीद आलम, बीवी जुगनू, नौशाद आलम आदि ने बताया कि उनके घर में रखें कपड़ा, बर्तन, बिस्तर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया है।

इधर वार्ड संख्या 11 के पार्षद प्रतिनिधि मो मासूम रेजा ने बताया कि मदरसा टोला में लगी आग में 10 लोगों का घर जलकर राख हो गया है। दोपहर के समय लगी आग की वजह से कई लोग घरों में नहीं थे। जिस कारण घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।उन्होंने प्रशासन से प्रति अग्नि पीडि़त परिवार को पांच लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है।

तमिलनाडु:विरुधुनगर में पटाका फैक्ट्री में लगी भीषण आज,11 की मौत

तमिलनाडु। विरुधुनगर में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां पर पटाखा बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना के बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और वहां पर आग बुझाने का काम जारी है।

शुरुआत में इस घटना में एक शख्स की मौत की खबर आई थी, लेकिन अब ये आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया है। पुलिस-प्रशासन की टीमें आसपास की इमारतों को भी खाली करवा रही हैं। वहीं पीएम मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।

जानकारी के मुताबिक विरुधुनगर में स्थित पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। जब तक फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचती तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। घटनास्थल पर अभी भी आग बुझाने का काम जारी है। इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हुई है, जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। साथ ही 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनको पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उत्तरप्रदेश:भदोही में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग,लोगो में अफरा-तफरी

उत्तरप्रदेश। भदोही शहर में एक इलेक्ट्रॉनिक पार्ट की दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जानकारी पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मी व आसपास के लोगों ने  आग बुझाने का काम शुरू किया। डेढ़ घंटे बाद तक आग को नहीं बुझाया जा सका था। उधर, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने आसपास की दुकानों व घरों को खाली करा दिया है।

शहर के घमहापुर निवासी इरफान नामक व्यक्ति की उक्त तिराहे के पास इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की दुकान है। दुकानदार ने बताया कि शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे दुकान खोलने आया तो अंदर से धुंआ निकलता दिखाई दिया। फौरन मामले की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। कुछ देर बाद वाहनों के साथ दमकल विभाग के करीब एक दर्जन पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया।

आसपास के लोग भी बड़ी तादाद में एकत्रित हो गए और दमकलकर्मियों की मदद करने लगे। सवा एक बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। उधर और विकराल होती आग को देखकर पुलिस ने आसपास की दुकानों व घरों को खाली कराना शुरू कर दिया। दुकानदार के अनुसार अगलगी में 50 लाख से अधिक के सामान जलकर राख हो गए हैं। इस दौरान मेन रोड पर अफरातफरी की स्थिति रही।

दिल्ली के ओखला इलाके में लगी भीषण आग, दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर

नई दिल्ली। दिल्ली के ओखला फेस-2 इलाके के संजय कॉलोनी में भीषण आग लग गई है। आग बुझाने के लिए लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आग रविवार अल सुबह  लगी। तब से अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इसी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयानक होगी।

मौके पर मौजूद दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें रात दो बजे मिली। इसके बाद दमकल की 27 गाड़ियों को रवाना किया गया। अभी तक आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस जुटा रही है। फिलहाल आग बुझाने का कार्य जोरों पर चल रहा है।

मौके पर मौजूद कुछ लोगों के मुताबिक, संजय कॉलोनी में कपड़ों के कतरन का एक गोदाम है। आग इसी में पहले लगी। इसके बाद देखते ही देखते आग की लपटें झुग्गियों तक जा पहुंची।  सुबह आग लगने के कारण लोग झुग्गियों में सो हुए थे। जैसे ही लोगों को आग लगने की जानकारी हुई हड़कंप मच गया। झुग्गियों में फंसे करीब 40 लोगों को निकाला गया।

रोहिणी की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, एक महिला समेत फायर फाइटर घायल

दिल्ली के रोहीणी इलाके में एक छह मंजिला इमारत में आग लग गई। आग में एक महिला और अग्निशमन विभाग का फायर फाइटर घायल हो गया। हालांकि इस दौरान अन्य पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

घटना स्थल पर मौजूद दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर एक स्टोर में लगी थी, जहां एक गोदाम था। आगे अतुल गर्ग ने कहा कि जब अग्निशमन विभाग ने सुबह 5.35 बजे मदद के लिए फोन आने के बाद मौके पर चार फायर टेंडर भेजे गए। जब वे यहां पहुंचे  तो उन्हें छह लोग जलती हुई इमारत की छत पर फंसे मिले।

इतना ही नहीं गर्ग ने कहा -“हमने उन्हें बचाया, लेकिन इस दौरान एक महिला के हाथ और पैर में मामूली चोट पहुंची जिसके बाद महिला को अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। ऑपरेशन में, फायर फाइटर सुनील ने भी अपने पैर में चोटों का सामना किया”। बता दें, इमारत में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है।