Tag Archives: IMRANKHAN

पाकिस्तानी पीएम काकर ने POK से PM Modi को ललकारा, दी चौथे युद्ध की धमकी

पाकिस्तान की अस्थिर हुकूमत से अपना देश तो नहीं संभल नहीं रहा लेकिन अपने हवा-हवाई बयानों से वो पीछे नहीं हटने से बाज़ नहीं आता। खबर ये है कि अब पाकिस्तान ने भारत को ललकारा है, ये ललकार वो पाकिस्तान दे रहा है जिसके यहां खुद खाने के लाले पड़े हैं, जो भारत की तरक्की देख सिर्फ जलता है बराबरी करने के लिए कुछ कर नहीं सकता है। जब पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम अनवर उल हक काकर पीओके विधानसभा पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया, और इस दौरान बेवहज ही अनवर उल हक काकर ने भारत को युद्ध के लिए ललकारा दिया। “काकर ने कहा कि भारत का गिलगित-बाल्टिस्तान पर भी दावा है, अगर उनका इरादा हमले का है तो हम भी तैयार हैं।” इसके साथ ही काकर ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापना भी शुरु कर दिया।

पाकिस्तान 1990 से हर साल पांच फरवरी के दिन कश्मीर एकजुटता दिवस मनाता रहा है। इस दिन पाकिस्तान के हुक्मरान भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने से नहीं चूकते। दरअसल, कश्मीर के कुछ हिस्सों पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। जिसे पाकिस्तान आजाद कश्मीर कहता है। भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए पाकिस्तान पांच फरवरी को कोई मौका नहीं छोड़ता।

इस बार भी ऐसा ही नजारा तब देखने को मिला जब, पीओके कश्मीर विधानसभा में पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम अनवर उल हक काकर ने भारत के खिलाफ जहर उगला। उन्होंने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा। भारत पर फर्जी आरोप लगाते हुए कहा कि कश्मीर में भारत ही इकलौता देश है जो आतंकवाद फैला रहा है। काकर ने धारा 370 हटने को लेकर भी भारत की मोदी सरकार पर निशाना साधा। कहा कि 76 सालों से कश्मीरियों पर अत्याचार हो रहा है।

भारत को गीदड़भभकी देते हुए पाक पीएम काकर ने कहा कि भारतीय शासक गिलगित-बाल्टिस्तान पर भी दावा कर रहे हैं, अगर भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की कोई इच्छा है, तो हम इसके लिए तैयार हैं.,कुल मिलाकर कहे तो पाकिस्तान का सबसे बड़ा दर्द है। उसका हर क्षेत्र में पिछडा होना और भारत का हर क्षेत्र में दबदबा होना,इसी दर्द को वो बार बार कश्मीर और पीओके के नाम पर निकालता है। लेकिन जैसे कश्मीर से मोदी सरकार ने पाकिस्तान और उसके द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद का सफाया किया है, ठीक उसी तरह मोदी सरकार जल्द ही POK को भी आजाद करा लेगी।

कंगाल हुआ पाकिस्तान, India की खैरात से पाकिस्तानियों का होगा इलाज

देर से ही सही लेकिन पाकिस्तान में भी अब कोरोना वैक्सीनेशन का रास्ता साफ होता जा रहा है। पाकिस्तान की इमरान सरकार अभी तक कोरोना टीके का एक भी डोज खरीद तो नहीं पाई है। लेकिन चीन ने उसे 5 लाख डोज मुफ्त में दे दिए हैं।

जिसे लाने के लिए पाकिस्तान से विमान भेजा गया है। चीनी डोज के पाकिस्तान पहुंचने से पहले पाकिस्तान उस समय गदगद हो गया जब उसके लिए 1 करोड़ 70 लाख भारतीय कोरोना वैक्सीन मुफ्त मिलने का रास्ता साफ हो गया। उसे कोवाक्स प्रोग्राम के तहत ये खैरात मिलने जा रही है।

कंगाल Pakistan की हालत हुई और पतली, कर्ज चुकाने के लिए जिन्ना की निशानी बेचेगी इमरान सरकार

नई दिल्ली। भारत को समय-समय पर जंग की गीदड़भभकी देने वाला पाकिस्तान पूरी तरह कंगाल हो चुका है। प्रधानमंत्री इमरान खान  सत्ता में ‘नए पाकिस्तान’ का सपना दिखाकर आए, लेकिन अब उनके देश की आर्थिक हालत बद से बदतर हो गई है।

पाकिस्तान में कंगाली की हालात यह है कि सरकारी कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए भी इमरान सरकार को जोड़ तोड़ करना पड़ रहा है। वहीं, पाकिस्तान को अब लोन चुकाने में भी नानी याद आ ऱही है। पाकिस्तान की इमरान सरकार 500 अरब रुपए का लोन लेने के लिए मोहम्मद अली जिन्ना की बहन के नाम से मशहूर पार्क की नीलामी करने पर विचार कर रही है।

फातिमा जिन्ना पार्क के नाम से मशहूऱ यह पार्क  7 सौ 59 एकड़ भूमि पर फैला है। यह सार्वजनिक मनोरंजन पार्क पाकिस्तान के सबसे बड़े हरे भरे क्षेत्रों में से एक है। पार्क को गिरवी रखने की पुष्टि पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन ने की है। साथ ही इसमें ये भी लिखा गया है कि इस पार्क को गिरवी रखने का प्रस्ताव पाकिस्तान कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। इमरान सरकार के इस फैसले से मालूम होता है कि पाकिस्तान कितने बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है।

 

 

 

फर्जी फ्लैग ऑपरेशन के आरोप पर भारत ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, कहा-ऐसे बयान का कोई आधार नहीं

नई दिल्ली।  कंगाल पाकिस्तान अपनी घटिया हरकरतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब आरोप लगाया है कि भारत फर्जी फ्लैग ऑपरेशन कर सकता है। भारत ने पाकिस्तान के इस आरोप का करारा जवाब दिया है।
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान के नेतृत्व की इस तरह की काल्पनिक और हास्यास्पद बयानबाजी करना रोज की आदत हो गई है। इस तरह के बयानों का कोई आधार नहीं है और इन्हें सिरे से नजरअंदाज किया जाना चाहिए।
बता दें कि इमरान खान के 20 दिसंबर को ट्वीट कर भारत पर फर्जी फ्लैग ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है।  इमरान खान ने अपने ट्वीट में कहा, “मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यदि भारत पाकिस्तान के खिलाफ फर्जी फ्लैग ऑपरेशन करता है तो पाकिस्तान भी शांत नहीं बैठेगा और हर मोर्चे पर खतरे का जवाब देगा।