Uncategorized

पाकिस्तानी पीएम काकर ने POK से PM Modi को ललकारा, दी चौथे युद्ध की धमकी

पाकिस्तान की अस्थिर हुकूमत से अपना देश तो नहीं संभल नहीं रहा लेकिन अपने हवा-हवाई बयानों से वो पीछे नहीं हटने से बाज़ नहीं आता। खबर ये है कि अब पाकिस्तान ने भारत को ललकारा है, ये ललकार वो पाकिस्तान दे रहा है जिसके यहां खुद खाने के लाले पड़े हैं, जो भारत की तरक्की देख सिर्फ जलता है बराबरी करने के लिए कुछ कर नहीं सकता है। जब पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम अनवर उल हक काकर पीओके विधानसभा पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया, और इस दौरान बेवहज ही अनवर उल हक काकर ने भारत को युद्ध के लिए ललकारा दिया। “काकर ने कहा कि भारत का गिलगित-बाल्टिस्तान पर भी दावा है, अगर उनका इरादा हमले का है तो हम भी तैयार हैं।” इसके साथ ही काकर ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापना भी शुरु कर दिया।

पाकिस्तान 1990 से हर साल पांच फरवरी के दिन कश्मीर एकजुटता दिवस मनाता रहा है। इस दिन पाकिस्तान के हुक्मरान भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने से नहीं चूकते। दरअसल, कश्मीर के कुछ हिस्सों पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। जिसे पाकिस्तान आजाद कश्मीर कहता है। भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए पाकिस्तान पांच फरवरी को कोई मौका नहीं छोड़ता।

इस बार भी ऐसा ही नजारा तब देखने को मिला जब, पीओके कश्मीर विधानसभा में पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम अनवर उल हक काकर ने भारत के खिलाफ जहर उगला। उन्होंने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा। भारत पर फर्जी आरोप लगाते हुए कहा कि कश्मीर में भारत ही इकलौता देश है जो आतंकवाद फैला रहा है। काकर ने धारा 370 हटने को लेकर भी भारत की मोदी सरकार पर निशाना साधा। कहा कि 76 सालों से कश्मीरियों पर अत्याचार हो रहा है।

भारत को गीदड़भभकी देते हुए पाक पीएम काकर ने कहा कि भारतीय शासक गिलगित-बाल्टिस्तान पर भी दावा कर रहे हैं, अगर भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की कोई इच्छा है, तो हम इसके लिए तैयार हैं.,कुल मिलाकर कहे तो पाकिस्तान का सबसे बड़ा दर्द है। उसका हर क्षेत्र में पिछडा होना और भारत का हर क्षेत्र में दबदबा होना,इसी दर्द को वो बार बार कश्मीर और पीओके के नाम पर निकालता है। लेकिन जैसे कश्मीर से मोदी सरकार ने पाकिस्तान और उसके द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद का सफाया किया है, ठीक उसी तरह मोदी सरकार जल्द ही POK को भी आजाद करा लेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button