
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने की प्रेस वार्ता और जवाब देते हुए कहा कि ये बात शाह और शहंशाह जानते हैं कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे. इसके बाद भी बीजेपी प्रवक्ता बिना नहाए चले आते हैं. खेड़ा ने आगे कहा कि 9 बार नाक रगड़ कर अंग्रजों से माफी मांगने वाले और वायसराय से पेंशन लेने वाले कांग्रेस को देशभक्ति का ज्ञान देते हैं तो हंसी आती है. साथ ही प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि आप लोकतंत्र के किरायेदार हैं मकान मालिक नहीं. मालिक जनता है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “ये ड्रामा इसलिए हो रहा है क्योंकि राहुल गांधी पीएम के दोस्त को लेकर उनसे सवाल पूछ रहे हैं. उन्हें डर है कि कहीं राहुल गांधी पीएम के सामने अडानी का जिक्र न कर दें. लोकतंत्र के जयचंद मत बनिए. इतिहास में आपको जयचंद कहा जाएगा यदि आप देश की बजाय दोस्त की चिंता करेंगे.
संबित पात्रा पर कार्रवाई!
संबित पात्रा ने पहले राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से की थी. पात्रा ने कहा था, “मीर जाफर को मांफी मांगनी ही पड़ेगी. आज की राजनीति के मीर जाफर हैं राहुल गांधी. मीर जाफर ने जो किया था नवाब बनने के लिए और जो राहुल गांधी ने लंदन में किया है… वो ठीक वही है. शहजादा नवाब बनना चाहता है. आज के मीर जाफर को माफी मांगनी ही पड़ेगी.