Tag Archives: #ipl

क्रिस मौरिस IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी,गौतम 9.25 करोड़ में बिके

नई दिल्ली।आइपीएल के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चेन्नई में चल रही है। इस बार नीलामी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने 292 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया था, लेकिन ऑक्शन से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने अपना नाम वापस ले लिया था।

ऐसे में 291 खिलाड़ियों पर ही बोली लग सकती है। क्रिस मौरिस को राजस्थान की टीम ने 16.25 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा। वह आइपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

20 लाख की बेस प्राइस वाले भारत के इन दोनों अनकैप्ड खिलाड़ी को नीलामी से खाली हाथ नहीं लौटना पड़ा। सिद्धार्थ को दिल्ली ने 20 लाख जबकि जगदीश को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख में खरीदा।

40 लाख की बेस प्राइस वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज राइली को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जोरदार बोली लगी। आखिर में पंजाब की टीम ने 8 करोड़ की बोली लगाकर इस खिलाड़ी को अपना बनाया।

तीन विदेशी खिलाड़ी, जिन्हें IPL 2021 ऑक्शन में मिल सकता है 10 करोड़ का जैकपॉट

दिल्ली :भारत में अप्रैल महीने की शुरुआत में आईपीएल शुरू होने की चर्चा के बीच इसकी नीलामी की तारीख का ऐलान हो गया है। इस साल खिलाड़ियों की बोली 18 फरवरी को चेन्नई में लगाई जाएगी।

इस बार का आईपीएल टूर्नामेंट काफी खास साबित होने वाला है, क्योंकि भारत में इसके आयोजन होने से कुछ आईपीएल फ्रैंचाइजियों को अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलने का मौका मिलेगा।

इसके अलावा इस साल टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी खेलेंगे, जो इस लीग में छह साल बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में आइए नजर डालते हैं, उन विदेशी खिलाड़ियों पर जिन्हें इस साल आईपीएल नीलामी में 10 करोड़ या उससे ज्यादा की राशि मिलने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क छह साल के लंबे समय के बाद टूर्नामेंट में वापसी करने पर सभी टीमों की निगाहें उन्हीं पर होंगी। वो इस साल नीलामी में 10 करोड़ या उससे ज्यादा की राशि हासिल करके के प्रमुख दावेदार हैं। लंबे समय तक लीग में नहीं खेलने के बावजूद उन्हें 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.4 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया था, लेकिन बाद में वो चोट लगने की वजह से नहीं खेल सके थे।

ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का पिछले आईपीएल सीजन में प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने टूर्नामेंट में सभी लीग मैच खेले, लेकिन फिर भी उनके बल्ले से एक छक्का तक नहीं निकला। हालांकि उन्होंने आईपीएल खत्म होने के बाद भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। वनडे सीरीज में उनके बल्ले से 86 गेंदों पर 167 रन निकले, वहीं टी-20 सीरीज में उन्होंने 52 गेंदों पर 78 रन बनाए।