Tag Archives: Kannauj

कन्नौज : संदिग्ध हालात में घर में पड़ा मिला दिव्यांग किशोरी का शव, हत्या की आशंका

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के उड़ेला गांव में दिव्यांग किशोरी का शव तख्त पर पड़ा मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। शव पर चोट के निशान देख परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शक के आधार पर किशोरी की बड़ी बहन और गांव के एक युवक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों के अनुसार घटना शनिवार को हुई थी। कल दोपहर के समय दिव्यांग की मां मंजू देवी एवं बड़ी बहन सोनम के साथ खेतों में गेहूं काटने गई थीं और पिता राजेश कुमार खानपुर में राजमिस्त्री का काम करने गया था। घर में उसकी बड़ी बहन काजल (20) एवं 4 वर्ष की छोटी बहन सलोनी तथा 7 वर्ष का भाई    जितिन था।

लगभग शाम 5 बजे के आसपास ग्रामीणों ने नेहा की मां को सूचना दी कि तुम्हारी बेटी गंभीर अवस्था में घर में पड़ी हुई है। आनन-फानन में मां घर पहुंची तो देका कि अंदर के कमरे में तख्त पर नेहा को गंभीर घायल अवस्था में पड़ी थी। परिजनों ने आनन-फानन में नेहा को प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख ले गए जहां डॉक्टरों ने दिव्यांग नेहा को मृत घोषित कर दिया।

 

कन्नौज : चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को डीएम का सख्त संदेश, कहा- माहौल खराब करने वालों भेजा जाएगा जेल  

कन्नौज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद जिला प्रशासन भी निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। वहीं, डीएम राकेश कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने एक प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को चुनावी तैयारियों से अवगत कराया। चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगो को शख्त सन्देश देते हुए डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि अगर जिले में कही भी आदर्श आचार संहिता का उलंघन व विवाद फैलाने की कोशिश भी की तो उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि कन्नौज जिले में 11 लाख 18 हजार 744 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 8 विकास खंडों की 499 ग्राम पंचायतो में मतदान होगा। जिसमे 81 न्याय पंचायत 6 हजार 327 ग्राम पंचायत सदस्य, 6 सौ 76 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 28 जिला पंचायत सदस्यों की संख्या होगी। जिले में 832 मतदान केंद्र व 1842 मतदान स्थल बनाये गए हैं। जिसमे सामान्य मतदान स्थलों की संख्या 587, संवेदनशील मतदान स्थल 606, अतिसंवेदनशील मतदान स्थल 416, अतिसंवेदनशील प्लस मतदान स्थल 235 को चिन्हित किया गया है।

मतदान से पहले सभी आठों विकास खंडो से पोलिंग पार्टिया रवाना की जाएगी। 30 जोनल मजिस्ट्रेट 148 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गए है। सुरक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा कि फोर्स की पर्यात व्यवस्था होगी। कन्नौज में मतदान 19 अप्रैल को है मतदान से पहले जिले को फोर्स उपलब्ध हो जाएगी।

कन्नौज में मिट्टी खोदते वक्त टीला धंसने से किशोरी की मौत

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुसुमखोर में बृहस्पतिवार दोहपर मिट्टी खोदते वक्त टीला धंसने से किशोरी की मौत हो गई। इससे लोगों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के ग्राम कुसुमखोर में दोपहर के समय सादिक की 12 वर्षीय बेटी गुडिय़ा परिवार की ही 11 वर्षीय नुजहत पुत्री एजाज के साथ गांव के बाहर टीले से मिट्टी खोदने गईं थीं। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों टीले के अंदर खोह में मिट्टी खोदकर बोरे में भर रहीं थीं। तभी टीला भरभराकर ढह गया, जिससे दोनों उसमें दब गईं। वहां खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब टीला धंसने की आवाज सुनी तो उस तरफ दौड़े और मिट्टी हटाने लगे।

देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर दोनों को बेहोशी की हालत में निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नुजहत को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल गुडिय़ा को भर्ती कर लिया। चिकित्सकों के मुताबिक गुडिय़ा की हालत अब खतरे से बाहर है। दोनों किशोरियों के पिता मुंबई में रहकर कारोबार करते हैं। दोनों किशोरियां आपस में पारिवारिक बुआ-भतीजी हैं।

 

कन्नौजः जमीन के खातिर दबंग युवक ने सो रहे युवक पर किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में जमीनी विवाद के चलते घर में सो रहे युवक की एक दबंग युवक ने पिटाई कर दी। युवक को बुरी तरह से पीटने के बाद दबंग फरार हो गया। वहीं पीड़ित परिजनों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। बता दें कि ये पूरा मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

कन्नौजः तेज रफ्तार डंपर ने ट्रक में मारी टक्कर, हादसे में चालक की मौत

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला है। एक खड़े ट्रक को तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी है। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही चालक की मौत हो गई, जबकि परिचालक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। वहीं मौके से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं ये पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गोवर्धनी तिराहे का बताया जा रहा है।

कन्नौजः दबंगों के हौसले बुलंद, तीन दिन के अंदर दोबार पत्रकार पर किया जानलेवा हमला

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में दबंगों के हौसले लगातार बलुंद हो रहे है। तीन दिन के अंदर दबंगों ने एक निजी पत्रकार पर दोबार जानलेव हमला किया है। हमले में एक निजी टीवी चैनल के पत्रकाल राहुल शाक्य बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले भी दबंगों ने हमला किया था, जिसके बाद पत्रकार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन किसी सख्त कार्रवाई न होने के चलते दबंगों का हौसला बढ़ गया और पत्रकार पर दोबारा से जानलेवा हमला किया गया।

पीड़ित पत्रकार का कहना है कि हमले के बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उस पर दबंगों द्वारा लगातार जानलेवा हमला हो रहा है लेकिन पुलिस किसी भी तरह की कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है। दोबारा जानलेवा हमले के बाद पत्रकार ने कोतवारी पहुंचकर दोबारा से तहरीर दर्ज कराई है। बता दें कि ये पूरा मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के छिपट्टी मोहल्ले का है।

हदसों का सोमवारः कन्नौज में हुए दो भीषण हादसे, सड़क पार करते हुए बच्ची को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सोमवार को दो भीषड़ सड़क हादसे हुए। पहले हदसे मे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिस दौरान कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क पार कर रही बच्ची को रौंद दिया और बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।
दरअसल, मुरादाबाद से कन्नौज वापस आ रहे कार सवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबिक कार में सवार 2 अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। मौके से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और साथ ही घायलों को इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है।


वहीं दूसरी घटना ठठिया थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के पास हुई है, जहां एक बच्ची सड़क पार कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बच्ची को कुचल दिया। बच्ची की दर्जनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई है।

50 करोड़ की डकैती में शामिल शातिर बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल है नाम

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की पुलिस आजकल अपराधियों पर गाज बनकर टूट रही है। कन्नौज जिले के टॉप वन के अपराधी रहे कुंवरपाल बंजारा के भाई टीन्ना को कन्नौज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टीन्ना ठठिया थाना के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल है।

दरअसल, मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक तमंचा सहित जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने अपराधी को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। बता दें कि अपराधी टीन्ना पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

फिल्मी स्टाइल में फोटो खिचवाकर पोस्ट करना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर उड़ी कानून की धज्जियां

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में कानून का पाठ पढ़ाने वाले एक सिपाही का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। फोटो में सिपाही असलहे का प्रदर्शन कर रहा है। सिपाही फिल्मी स्टाइल में पोज देते हुए असलहे के साथ फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर रहा है।

बता दें कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जसोदा चौकी में तैनात आकाश मलिक अपने वर्दी और असलहे की धमक दिखाते हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर रहा था।

दो दिनों में 10 राष्ट्रीय पक्षी की मौत, बर्ड फ्लू का खतरा बरकरार!

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत की खबर सामने आई है। ठठिया थाना क्षेत्र के कड़ेरा गांव में 10 मोर के शव मिलने से गांव में हडकंप का माहौल छा गया है। दो दिनों में 10 पक्षियों की मौत के बाद अब ग्रामीण बर्ड फ्लू का खतरा बता रहे हैं। वहीं मौके से पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।