Tag Archives: kashmir

आतंकी को एक बार दे सकते हैं माफी लेकिन पत्थरबाजों पर जरा भी नहीं होगा रहम- कश्मीर जोन के इंस्पेक्टर

नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में हालात खराब करने के मकसद से किसी भी हाल में पत्थरबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बात का खुलासा करते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के कश्मीर जोन के इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने साफ किया कि आतंकी को माफी मिल सकती है लेकिन पत्थरबाजी करने वालों पर कोई रहम नहीं किया जाएगा।

श्रीनगर में विजय कुमार ने कहा की आतंकवाद एक अलग समस्या है, जिससे आम जनजीवन पर कोई असर नहीं पड़ता लेकिन पत्थरबाजी से आम लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित होता है। पत्थरबाजी से बाजार बंद हो जाते है। पर्यटन ठप्प हो जाता है। स्कूल-कॉलेज और शिक्षा भी बुरी तरह से नुकसान उठाती है। इसलिए कश्मीर में विरोध प्रदर्शन पर रोक है और पत्थरबाजी करने वालों पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत करवाई होगी।

पुलिस और सेना की तरफ से एनकाउंटर में गोलीबारी के दौरान सक्रिय आतंकी को जिंदा पकड़ने और आत्मसमर्पण पर जोर देने के साथ ही पत्थरबाजी में पकड़े गए छोटे लड़कों को दो-दो साल के लिए जेल भेजने की करवाई करने की बात पर पुलिस ने ये सफाई दी है।

पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत केस

जम्मू कश्मीर पुलिस ने फरवरी और मार्च के पहले हफ्ते में श्रीनगर की जामिया मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल 30 के करीब युवाओं को गिरफ्तार किया था। इसमें अब तक 15 पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

इसी तरह पुलवामा में हुई मुठभेड़ के दौरान हुई पत्थरबाजी के मामले में भी करीब एक दर्जन लड़कों को गिरफ्तार कर पब्लिक सेफ्टी एक्ट में जेल भेज दिया गया था।

कश्मीर से छुट्टी पर लौटने वाले CRPF जवान करेंगे MI-17 की सवारी, पुलवामा जैसे हमले को रोकने के लिए MHA का फैसला

पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की दूसरी बरसी (14 फरवरी) के कुछ दिनों बाद भारत सरकार ने कश्मीर में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों के लिए खास सुविधा प्रदान की है। कश्मीर में तौनात जवान अगर छुट्टी पर जाएंगे तो उनको संभावित आईईडी हमलों से बचने के लिए एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से नजदीकी गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।

 

यह निर्णय गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा लागू किया गया था।  गुरुवार को सीआरपीएफ द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है।

 

आदेश में कहा गया है, “मैग्नेटिक आईईडी और आरसीआईईडी के खतरे के मद्देनजर काफिले पर आईईडी हमले के जोखिम को कम करने के लिए छुट्टी पर घर लौट रहे जवानों को एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से नजीक के गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। सप्ताह में तीन दिन परिवहन के लिए निर्धारित किए गए हैं।” CRPF ने अपने जवानों को एक पत्र जारी किया जिसमें हेलीकॉप्टर सुविधा प्राप्त करने के प्रारूप का विवरण दिया गया है।

आपको बता दें कि 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के पास जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर CRPF के काफिले को निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। अब इस नई सुविधा से जवानों को सड़क मार्ग से काफिला में यात्रा से बचने में मदद मिलेगी।

पत्र में लिखा गया है, “जवानों को हेलीकॉप्टर सुविधा प्राप्त करने के लिए अपनी यूनिट को सूचित करना होगा और कम से कम एक दिन पहले अनुरोध प्रस्तुत करना होगा।”

CRPF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “यह एक लंबे समय से लंबित निर्णय था, जिसे लागू कर दिया गया है। अब, जवानों और अधिकारियों को एक सप्ताह में तीन बार बीएसएफ एमआई -17 के माध्यम से ले जाया जाएगा, जिससे आईईडी ब्लास्ट के खतरे को रोका जा सकेगा। यह निर्णय अभी लिया गया है।”

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह सुविधा सैनिकों को कहां तक ​​पहुंचाएगी, लेकिन जम्मू या श्रीनगर हवाईअड्डे तक इसकी संभावना अधिक होगी।

आईईडी और मैग्नेटिक आईईडी से खतरे को देखते हुए जवानों की सुरक्षा के लिए कदम उठाया गया है और यह सड़क मार्ग से काफिले की आवाजाही से बच जाएगा, जो पुलवामा हमले में निशाने पर आया था। यह सेवा सप्ताह में तीन बार दी जाएगी जिसका उपयोग जवानों द्वारा सीआरपीएफ के हेलीकॉप्टर के माध्यम से परिवहन के लिए किया जा सकता है।

 

हंदवाड़ा के एक निजी स्कूल के परिसर में ग्रेनेड फटा, सफाईकर्मी घायल

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में स्थित एक स्कूल में शनिवार काे हुए बम धमाके में सफाई कर्मचारी घायल हो गया।

घायल काे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना आज सुबह घटी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हंदवाड़ा के एक निजी स्कूल हिलविल में जब सफाई कर्मचारी काम कर रहा था, तो उसी दौरान यह ग्रेनेड फटा।

सफाईकर्मी रियाज अहमद अहंगर रोजाना की तरह सुबह स्कूल पहुंचकर परिसर की सफाई कर रहा था। इसी दौरान वहां कचरे में एक पड़ा एक लावारिस बम फट गया।

इस धमाके में रियाज गंभीर रुप से घायल हो गया। बम धमाके की आवाज सुन स्कूल में मौजूद स्टाफ और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

शोपियां में 3 आतंकी ढेर,मुठभेड़ में पुलिस का SPO शहीद

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के बादीगाम, शोपियां में  देर रात गए शुरु हुई मुठभेड़ शुक्रवार की सुबह लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियाें के मारे जाने के साथ ही समाप्त हो गई। फिलहाल, सुरक्षाबलाें ने मुठभेेड़ स्थल के आस-पास कुछ और आतंकियाें के छिपे होने की आशंका के आधार पर तलाशी अभियान चला रखा है। इस बीच, बडगाम जिलेे जानीगाम बीरवाह में जारी एक अन्य मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एसपीओ शहीद जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हाे गया है।

शोपियां बादीगाम में बीते दो सालों के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पूर्व पांच मई 2018 को बादीगाम में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के कुख्यात आतंकी सद्दाम पाडर समेत पांच आतंकियों को एक भीषण मुठभेड़ में मार गिराया था। इनमें एक आतंकी कश्मीर विश्वविद्यालय का असिस्टेंट प्राोफेसर डॉ रफी अहमद बट था। वह आतंकी संगठन में सक्रिय होने के एक दिन बाद ही मारा गया था।

शोपियां से मिली सूचनाओं में बताया गया है कि शाम को सूर्यासत के बाद पुलिस को अपने तंत्र से पता चला था कि बादीगाम में स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियाें के एक दल को देखा गया है। पुलिस ने उसी समय सेना की 44 आरआर व सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर बादीगाम में तलाशी अभियान शुरु किया।

रात 11.15 बजे के करीब जब सुरक्षाबल गांव में आगे बढ़ रहे थे तो एक मकान में छिपे आतंकियों ने अचानक उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरु हो गई। जवानाें ने आतंकियों की गोली का जवाब देते हुए ही आस-पास के मकानों से करीब एक दर्जन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद कर उनके ठिकाने को चारों तरफ से घेर लिया।

डांस करते-करते शहनाज गिल के साथ जो हुआ,उसे देख आप भी हो जाओगे लोटपोट

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल ने हाल ही में कश्मीर में अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग खत्म की है और वह मुंबई वापस लौटी हैं। पर शहनाज गिल अपनी इस ट्रिप से उबर नहीं पा रही हैं। एक के बाद एक वीडियो शेयर कर रही हैं। लेटेस्ट वीडियो में शहनाज गिल बर्फ पर डांस करती नजर आ रही हैं, लेकिन इस दौरान वह धड़ाम से गिर जाती हैं, जिसका मजाक उड़ाते हुए शहनाज गिल ने वीडियो शेयर किया है।

फैन्स का मनोरंजन करने से शहनाज कभी पीछे नहीं हटती हैं। पारंपरिक कश्मीरी आउटफिट पहनकर शहनाज गिल बर्फ पर गोल-गोल घूमती दिखाई दे रही हैं। जैसे ही शहनाज गिरती हैं, प्रोडक्शन टीम के लोग उन्हें उठाने के लिए आते हैं। शहनाज खुद पर ही हंसने लगती हैं, क्योंकि वह कश्मीर की खूबसूरती देख दीवानी हो रही होती हैं।