Tag Archives: lakhimpurkhiri

लखीमपुर खीरी : नशेड़ी पति ने गला रेतकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन कोतवाली क्षेत्र से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। निघासन कोतवाली की ग्राम पंचायत रायपुर सुटियाना में एक नशेड़ी पति ने गला रेतकर कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक रायपुर सुटियाना निवासी रमेश केवट नाम का व्यक्ति नशे की हालत में हमेशा अपने घर में लड़ाई करता रहता था। सूत्रों के अनुसार रमेश आज भी नशे में था, जिसको लेकर उसकी पत्नी के साथ कुछ अनबन हो गई, जिसके बाद रमेश ने गला रेत कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

रिपोर्ट- धीरज तिवारी

लखीमपुर खीरी : डबल मर्डर से सनसनी, घर में घुसकर दंपति को मारी गोली

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी में रात करीब 10:30 बजे घर में घुसकर क दंपति की हत्या कर दी गई। हमलावर ने एक गोली पति और एक गोली पत्नी को मारी। दंपति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर सीओ मोहम्मदी मय फोर्स के साथ मौके पहुंचे और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।

बता दें कि मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी रामकृष्ण (45) की पत्नी गुड्डी (35) से पास के ही एक युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर आरोपी से रामकृष्ण का विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि बुधवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी विवाद में आरोपी तमंचा लेकर रामकृष्ण के घर में घुस गया। उसने एक गोली हवा में चलाई फिर दूसरी गोली रामकृष्ण को मारी। तीसरी गोली उसने पत्नी गुड्डी देवी को मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी भेजा। वहीं, पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

रिपोर्ट- धीरज तिवारी

 

लखीमपुर खीरी : खाना बनाते समय घर में लगी आग, लाखों को सामान जलकर राख  

लखीमपुर खीरी। कस्बा सिकंदराबाद में बुधवार सुबह खाना बनाते समय अचानक लगी आग से 3 घर जलकर राख हो गए।  घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी सहित दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

कोतवाली नीमगांव के कस्बा सिकंदराबाद निवासी माखनलाल के यहां बुधवार सुबह खाना बनाते समय घर में आग लग गई।  हवा तेज होने से तीन घरों को आग ने अपनी जद में ले लिया। देखते ही देखते तीनो घर आग की लपटों में तब्दील हो गये।  घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मनवीर सिंह मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन हवा तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं पा सके।

देखते ही देखते पास के मकान छोटे पुत्र बहादुर तथा कलेक्टर के घरों में भी आग पहुंच गई, और तीनों मकान आग की लपटों में तब्दील हो गए घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों व चौकी पुलिस सहित ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घरों में लगी आग पर काबू पाया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान सिकंदराबाद विपिन कुमार त्रिवेदी मौके पर पहुंचकर लेखपाल को घटना की सूचना देकर नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया। ।

रिपोर्ट- धीरज तिवारी

42 कि.ग्रा. गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। जिले के थाना फरधान पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार रात चेकिंग के दौरान मनिकापुर तिराहे के पास से 42 किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्करों को धर दबोचा।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान संदीप सिंह निवासी धुरी दौलतपुर रोड वार्ड नं0 3 धुन संगरूर पंजाब और वसीम निवासी ग्राम आंवला थाना आंवला जनपद बरेली के रूप में हुई है। आरोपियों ने गांजे को विशाखापट्टनम से दिल्ली ले जाने की बात कबूल की है। पुलिस ने दोनों तस्करों को जेल भेज दिया।

रिपोर्ट-धीरज तिवारी

लखीमपुर खीरी में इस विधायक ने दिखाई दरियादिली, 4 बेसहारा बच्चों के पालन-पोषण का उठाया जिम्मा

नई दिल्ली। अभी तक आपने बहुत से विधायक देखे होंगे जो केवल राजनीति के लिए विधायक बनते हैं। जिनको शायद ही किसी के सुख-दुख से मतलब होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे विधायक के बारे में दिखाने जा रहे हैं जो विधायक जहां ग़रीबों और यतीमो के लिए तो मसीहा है ही लेकिन उन्होंने एक बार फिर एक ऐसा कार्य किया है जिससे उनकी प्रशंसा करना जरूरी है। विधायक ने एक बार फिर चार छोटे छोटे गरीब बच्चों के पालन पोषण के अलावा पढ़ाई लिखाई के सारे खर्चे का जिम्मा भी अपने सर लिया है,जिससे लोग उनकी सराहना करते नजर आ रहे हैं ।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के पलिया विधानसभा 137 के बीजेपी विधायक रोमी साहनी है, जिनका शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जहां वह गरीबों और बेसहारों के लिए कुछ ना करते हो कभी किसी के बीमारी के लिए मदद करना तो किसी की पढ़ाई के लिए या किसी के अंतिम संस्कार के लिए लेकिन उन्होंने इस बार कोई ऐसा काम ना करके एक ऐसा काम किया है जो लोगों की जुबां पर मिसाल बनता नजर आ रहा है।

दरअसल जिले के ही थाना मैलानी क्षेत्र के ग्राम देवीपुर में किसी बात को लेकर बच्चों के सामने पिता अहिवरन ने अपनी पत्नी व बच्चों की मां गीता देवी की दर्दनाक हत्या कर दी थी। जिसके बाद खुद को पुलिस के सुपुर्द कर जेल चला गया,जिससे उसके बच्चे बेसहारा हो गए। जिसकी जानकारी मिलने पर विधायक रोमी साहनी बच्चों से मिले। जहां पर उनको पता चला कि मां की मौत और पिता के जेल चले जाने के बाद बच्चे पूरी तरह से बेसहारा हो गए हैं। जिसके बाद विधायक रोमी साहनी उन बच्चों से मिले और उनकी दयनीय हालत को देखकर उनके पालने पोसने से लेकर पढ़ाई लिखाई का सारे खर्चे की सारी जिम्मेदारी ले ली।  बच्चों की चाची पूनम देवी से विधायक रोमी साहनी ने कहा कि ये बच्चे जब तक बड़े नहीं हो जाते तब तक मैं इनके पालन पोषण के लिए हर महीने आर्थिक व हरसंभव सहायता करता रहूंगा। वहीं बातचीत के दौरान विधायक रोमी साहनी ने बताया कि यह उनका फर्ज है और उन्होंने किसी तरह का कोई एहसान किसी पर नहीं किया है।

लखीमपुर खीरी : नहरों को दूषित कर रहा शीरा युक्त गंदा पानी, लोगों में रोष

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्राइवेट क्रशरों द्वारा गंदा शिरा युक्त पानी लागतार नहरों में छोड़ा जा रहा है। जिसके चलते नहरों का पानी दूषित हो रहा है। यह पानी नहर के आसपास के खेतों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। साथ ही इनकी चिमनियों से निकलने वाली राख से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।

बता दें कि निघासन के पलिया मार्ग पर स्थित गणेश इंडस्ट्रीज, बाला जी इंडस्ट्रीज, बजरंग इंडस्ट्रीज द्वारा नहरों में लागतार दूषित शीरा युक्त पानी छोड़ा जाता है। शीरा युक्त गंदा पानी नहरों के पानी को दूषित कर रहा है और इनके चिमनियों से निकलने वाली राख से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। सुगर इंडस्ट्रीज के सामने बने राजकीय कन्या विद्यालय की प्रिंसपल ने लगभग दो माह पूर्व प्रदूषण विभाग से मामले की शिकायत की थी लेकिन शिकायत के बाद भी जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं।

रिपोर्ट- धीरज तिवारी

 

रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ युवक को धर दबोचा

लखीमपुर खीरी नीमगांव पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात शिवाला तिराहे से तमंचा और कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि कोतवाली नीमगांव क्षेत्र के शिवाला तिराहे पर पुलिस ने शुक्रवार देर शाम संदिग्ध हालत में एक युवक को खड़े देखा। पुलिस ने जब पास जाकर उससे पूछताछ की तो युवक के पास से एक तंमचा और कारतूश बरामद हुआ। पुलिस ने तुरमत युवक को गिरफ्तार कर लिया।

इंस्पेक्टर नीमगांव गजेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात वह एसआई संजीव तोमर समेत पुलिस फोर्स के साथ रात्रि गश्त पर निकले थे। तभी नीमगांव कोतवाली क्षेत्र के शिवाला तिराहे पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई पड़ा। जिससे पूछताछ करने के बाद पता चला की युवक शैलेन्द्र गुप्ता कोतावाली खीरी के गांव नकहा का रहने वाला है। शक होने पर युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक 315 बोर का तंमचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी को जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट- धीरज तिवारी

घरेलू विवाद में महिला ने दी जान, ससुराल वालों की पिटाई के डर से पति ने भी की आत्महत्या

लखीमपुर खीरी। जिले के गोला कोतवाली क्षेत्र के बिझौली गांव में महिला का शव फंदे पर झूलता पाया गया। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हंगामा किया। आरोप है कि महिला के पति की पिटाई कर दी। मंगलवार को उसके पति का शव भी गांव के बाहर लटकता पाया गया। दोनों पक्ष हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि मामला खुदकुशी का है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव बिझौली निवासी शिवदास के बेटे कुंवर सिंह का विवाह दो साल पहले ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव धनमुनियापुर निवासी बीना के साथ हुआ था। कुछ दिन सब कुछ ठीक चला। अभी कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन रहने लगी।

बात मारपीट तक पहुंच जाती थी। गांव वाले बताते हैं कि सोमवार शाम को भी कुंवर सिंह और उसकी पत्नी के बीच कहासुनी और मारपीट हुई। उसके बाद उसकी पत्नी घर में ही फंदे पर झूलती मिली। बीनू की मौत की खबर उसके मायके बालों को दी गई।

मायके वाले बिझौली पहुंचे और पुत्री की मौत से आपा खो बैठे। परिजनों का कहना है कि उन्होंने कुंवर सिंह से मारपीट की और हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमे की बात कही। इसके बाद कुंवर सिंह घर से भाग गया। उसका शव मंगलवार को गांव के पूरब एक पेड़ से लटका पाया गया। कुंवर सिंह के परिजनों का आरोप है कि उसे मारकर लटका दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेजा है।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक बच्चे की मौत दो घायल

लखीमपुर खीरी। मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता सीतापुर मार्ग पर चन्दपुरवा गांव के पास सोमवार देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में डेढ़ साल के एक बच्चे की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं, घटमना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक सुनील लाला ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

रिपोर्ट- धीरज तिवारी

 

लखीमपुर खीरी : प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने से हिंदू संगठनों में रोष

लखीमपुर खीरी। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दतेली में रविवार को प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने की सूचना से हिंदू संगठनों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी विपिन कुमार मिश्रा ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर देखा तो गन्ने के एक खेत मंम भारी मात्रा में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष पड़े थे।
कार्यकर्ताओं ने मामले की सूचना तुरंत हैदराबाद थाना प्रभारी को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने डॉक्टर फारुख को बुलाकर अवशेष के सैंपल जांच के लिए भेजा। वहीं, हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में रोष देखकर थाना प्रभारी ने 24 घंटे के अंदर दोषियों को पकड़कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट- धीरज तिवारी