Tag Archives: lakhimpurkhiri

लखीमपुर खीरी : ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक मजदूर की मौत, दो घायल

लखीमपुर खीरी। ढखेरवा लखीमपुर मार्ग पर रविवार देर शाम मल्लबेहड़ साइफन के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी अनुसार रविवार देर शाम निघासन कोतवाली क्षेत्र के गांव घनश्याम पुरवा निवासी आदर्श वर्मा अपने गन्ने की फसल की छिलाई के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली से आठ मजदूरों को लेकर धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव कंचनपुर जा रहे थे। तभी ढखेरवा लखीमपुर मार्ग पर साइफन के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप को क्रास करते समय ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार पंकज गौतम (26) पुत्र ब्रजकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर चालक आदर्श कुमार वर्मा, रामकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।
रिपोर्ट- धीरज तिवारी

अवैध वसूली की मांग से आक्रोशित आशा बहुओं ने तहसील का घेराव कर  किया प्रदर्शन

लखीमपुर खीरी। मासिक कार्य की रिपोर्ट लगाए जाने के नाम पर अवैध वसूली की मांग से आक्रोशित आशा बहुओं ने पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा शुरू कर दिया। बीसीपीएम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए आशा बहूएं तहसील में जा धमकीं। एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग की। आशाओं ने कहास कि जब तक आरोपी बीसीपीएम व अधीक्षक पर कार्रवाई नहीं हो होगी तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों से सीएचसी में तैनात बीसीपीएम पर गलत व्यवहार व रिपोर्ट लगाए जाने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगे जाने के आरोप को लेकर आशाएं लामबंद हैं। आशाओं ने इस संबंध में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक हरेंद्र नाथ वरुण से भी शिकायत की जिस पर उन्हें समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया। लेकिन बुधवार को एक बार फिर अभद्र भाषा व रिपोर्ट लगाए जाने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगे जाने से आक्रोशित आशाओं ने एएनम के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए सीएचसी में हंगामा शुरू कर दिया। समस्या का समाधान ना होने पर आक्रोशित आशाएं तहसील में जा पहुंची।

रिपोर्ट- धीरज तिवारी

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

लखीमपुरखीरी। थाना खीरी पुलिस  चौकी अंतर्गत ग्राम सुनसी में शनिवार को  एक युवक का शव उसके घर के पास पड़ा मिला। शव को देख लोगों मे सनसनी फैल गई।

शव की शिनाख्त गांव के ही सरजीत तिवारी (22) के रूप में हुई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

मृतक के बडे भाई प्रदीप तिवारी के अनुसार उनका छोटा भाई सरजीत  तिवारी (22) कल रात 11 बजे से गायब था। जिसका शव  सुबह नौ बजे घर के पास बने बग्गर से बरामद हुआ। प्रदीप ने बताया कि उनके भाई सरजीत तिवारी के शव के गले में गहरे काले निशान और पीठ पर चोट के निशान थे। प्रदीप ने हत्या की आशंका जताई है।

रिपोर्ट- धीरज तिवारी