युवक को जान से मारने की कोशिश, वीडियो वायरल
बचाने वाले ने चिल्ला-चिल्लाकर दी मानवता की दुहाई फिर भी मारने वालों का नहीं पसीजा दिल

सुल्तानपुर। लंभुआ थाना के अंतर्गत सरकारी गोदाम भदैया के पास नशे में धुत व्यक्ति को कुछ लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर जान से मारने की कोशिश की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में साफ साफ दिख रहा है की कथित नशे में धुत युवक को कुछ लोग पीट-पीट कर जान से मारने का प्रयास कर रहे हैं।
इसी बीच उन तालिबानी सोच से कथित नशेड़ी युवक को बचाने में एक आवाज बार बार मानवता की दुहाई दे रही है तो दूसरी तरफ सैकड़ों की संख्या में खड़ी भीड़ मूकदर्शक बनकर उन तालिबानी स्वभाव वाले अत्याचारियों का साथ दे रही थी।
एसडीएम, एसपी, सीओ सिटी सभी के पास युवक को बचाने के लिये फोन किया गया। पुलिस लगभग बीस मिनट बाद आई। अब देखिए जिले की पुलिस तालिबानी सोच वाले मनोरोगी युवकों के साथ कारावाई करती है या किसी अन्य की हत्या करने के लिए खुले छोड़ देती है।